इंस्टाग्राम पर सुरक्षित रहने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स: कैसे बचाएं अपनी एक्टिविटी को ट्रैक होने से?
सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम दोस्त, परिवार और रिश्तेदारों को आपस में जोड़ने में काफी मददगार है. आज की भागदौड़ वाली लाइफ में सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम की मदद से सभी लोगों को एक दूसरे की एक्टिविटी के बारे में जानकारी होती रहती है.
इस सबके बीच इंस्टाग्राम कुछ लोगों के लिए खतरनाक भी साबित हुआ है. अक्सर देखा गया है कि क्रिमिनल माइंड के लोग सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए लोगों की एक्टिविटी को ट्रैक करते हैं. जो काफी खतरनाक होता है. अगर आपको भी ऐसे लोगों से बचना है तो यहां कुछ टिप्स बता रहे हैं, इन्हें आपको फॉलो करना चाहिए.
इंस्टाग्राम अकाउंट प्राइवेट
इंस्टाग्राम ने यूजर्स की सेफ्टी के लिए कई फीचर्स दिए हैं, जिसमें अकाउंट प्राइवेट करना भी शामिल है. इस फीचर को जब आप एक्टिव करते हैं तो कोई ऐसा व्यक्ति जो आपको फॉलोअर नहीं है वो आपके अकाउंट पर पोस्ट की गई जानकारी को देख नहीं सकता.
फेसबुक और इंस्टाग्राम अलग करें
फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा है. इसी वजह से मेटा फेसबुक और इंस्टाग्राम को लिंक करने की सुविधा देता है. अगर आप फेसबुक पर कोई पोस्ट करते हैं तो वो इंस्टाग्राम पर और इंस्टाग्राम पर कोई पोस्ट करते हैं तो वो खुद ब खुद फेसबुक पर शेयर हो जाती है.
फेसबुक और इंस्टाग्राम पर आपके अलग-अलग सर्कल के लोग ऐड होते हैं, ऐसे में आप अगर दोनों अकाउंट की पोस्ट को एक दूसरे पर शेयर करने के ऑप्शन को बंद कर देते हैं तो आपकी एक्टिविटी को ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है.
क्लोज फ्रेंड की लिस्ट बनाएं
इंस्टाग्राम आपको क्लोज फ्रेंड लिस्ट बनाने की परमिशन देता है. इस फीचर में आप अपनी पोस्ट कुछ ही लोगों को दिखाने के लिए क्लोज फ्रेंड की लिस्ट बना सकते हैं, जिसके बाद जिन लोगों को आप जानते नहीं हैं वो आपकी पोस्ट और जानकारी को सीन नहीं कर सकेंगे और ट्रैक नहीं कर सकेंगे.
Nov 04 2024, 10:28