*श्री चित्रगुप्त धाम मंदिर में कायस्थ समाज द्वारा कलम दवात पूजन के साथ श्री चित्रगुप्त भगवान की जयंती धूमधाम से मनाई गई*
सुलतानपुर,रविवार को यमद्वितीया/कलम पूजन के शुभ अवसर पर सीताकुंड घाट स्थित आदि गंगा माँ गोमती नदी के पावन तट पर स्थित श्री चित्रगुप्त धाम मंदिर में कायस्थ समाज द्वारा कलम दवात पूजन के साथ श्री चित्रगुप्त भगवान की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
प्रत्येक वर्ष दीपावली के बाद यम द्वितीया के दिन श्री चित्रगुप्त भगवान जी की पूजा की जाती है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मंदिर के संस्थापक बाबा श्री गोपालदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम में श्री चित्रगुप्त भगवान की कथा,पूजा अर्चना के साथ चित्रांश बंधुओं द्वारा सामूहिक रूप से हवन किया गया।
जिसमें कायस्थ बंधु सप्तनीक व अपने परिवार के साथ शामिल हुए। श्री चित्रगुप्त भगवान की पूजा के मुख्य यजमान के रूप में श्री जतिन सिन्हा और उनकी पत्नी अंकिता सिन्हा ने कथा,पूजा के साथ हवन किया। कायस्थ बंधुओं द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सर्व धर्म समभाव की एक मिशाल पेश करता है।
हवन पूजन और चित्रगुप्त भगवान की महाआरती के बाद कायस्थ समाज के बच्चों द्वारा राजवीर श्रीवास्तव के संचालन में देवांशी श्रीवास्तव द्वारा गणेश वंदना, जिज्ञासा श्रीवास्तव,भूमि श्रीवास्तव, इशिका श्रीवास्तव,अवनी श्रीवास्तव, पावनी श्रीवास्तव द्वारा गणेश अथर्वशीर्ष की प्रस्तुति की गई और इसके साथ अन्य बच्चों ने भी रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की। कलम पूजन व श्री चित्रगुप्त की जयंती के कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार अग्रवाल,गोमती मित्र मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता श्री रुद्र प्रताप सिंह "मदन"अंकुरण फाउंडेशन के अभिषेक सिंह,आदित्य अग्रहरि, वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव,वरिष्ठ समाजसेवी सरदार बलदेव सिंह,सभासद रमेश सिंह टिन्नू ,सभासद अरुण तिवारी, भगवानपुर ग्राम प्रधान अनंतराम चौरसिया, कुड़वार ग्राम प्रधान अमित सिंह,वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ रमाशंकर मिश्रा,समाजसेवी नीरव पाण्डेय,श्री खाटू श्याम मंडल के प्रवीण भालोटिया,भारत विकास परिषद कुशभवनपुर शाखा के प्रवीण अग्रवाल पिंटू,आलोक कनोडिया समेत अन्य ज़िले के गणमान्यों के साथ सभी वर्गों के सम्मानित लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री चित्रगुप्त धाम मंदिर से जुड़े कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण और मंदिर से जुड़ी भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा एडवोकेट सुधांशु श्रीवास्तव के सानिध्य में संदीप कुमार श्रीवास्तव ने समस्त जन के सामने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के समापन पर चित्रगुप्त धाम के वरिष्ठ सदस्य शशि सिन्हा द्वारा आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रदीप श्रीवास्तव,ओपी श्रीवास्तव,राजू खरे, दिनकर श्रीवास्तव,नितिन श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव,डाक्टर आशुतोष, मुकुल श्रीवास्तव,कौशलेंद्र,संजय, संतोष खरे,मनोज,गगन आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। दिनकर श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी श्री चित्रगुप्त धाम, सीताकुंड (कुशभवनपुर),सुलतानपुर Mob: 9919122033

सुलतानपुर,रविवार को यमद्वितीया/कलम पूजन के शुभ अवसर पर सीताकुंड घाट स्थित आदि गंगा माँ गोमती नदी के पावन तट पर स्थित श्री चित्रगुप्त धाम मंदिर में कायस्थ समाज द्वारा कलम दवात पूजन के साथ श्री चित्रगुप्त भगवान की जयंती धूमधाम से मनाई गई।
प्रत्येक वर्ष दीपावली के बाद यम द्वितीया के दिन श्री चित्रगुप्त भगवान जी की पूजा की जाती है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी मंदिर के संस्थापक बाबा श्री गोपालदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।कार्यक्रम में श्री चित्रगुप्त भगवान की कथा,पूजा अर्चना के साथ चित्रांश बंधुओं द्वारा सामूहिक रूप से हवन किया गया।
जिसमें कायस्थ बंधु सप्तनीक व अपने परिवार के साथ शामिल हुए। श्री चित्रगुप्त भगवान की पूजा के मुख्य यजमान के रूप में श्री जतिन सिन्हा और उनकी पत्नी अंकिता सिन्हा ने कथा,पूजा के साथ हवन किया। कायस्थ बंधुओं द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम सर्व धर्म समभाव की एक मिशाल पेश करता है।
हवन पूजन और चित्रगुप्त भगवान की महाआरती के बाद कायस्थ समाज के बच्चों द्वारा राजवीर श्रीवास्तव के संचालन में देवांशी श्रीवास्तव द्वारा गणेश वंदना, जिज्ञासा श्रीवास्तव,भूमि श्रीवास्तव, इशिका श्रीवास्तव,अवनी श्रीवास्तव, पावनी श्रीवास्तव द्वारा गणेश अथर्वशीर्ष की प्रस्तुति की गई और इसके साथ अन्य बच्चों ने भी रंगा रंग कार्यक्रम की प्रस्तुति की। कलम पूजन व श्री चित्रगुप्त की जयंती के कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष श्री प्रवीण कुमार अग्रवाल,गोमती मित्र मंडल अध्यक्ष अधिवक्ता श्री रुद्र प्रताप सिंह "मदन"अंकुरण फाउंडेशन के अभिषेक सिंह,आदित्य अग्रहरि, वरिष्ठ समाजसेवी करतार केशव यादव,वरिष्ठ समाजसेवी सरदार बलदेव सिंह,सभासद रमेश सिंह टिन्नू ,सभासद अरुण तिवारी, भगवानपुर ग्राम प्रधान अनंतराम चौरसिया, कुड़वार ग्राम प्रधान अमित सिंह,वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ रमाशंकर मिश्रा,समाजसेवी नीरव पाण्डेय,श्री खाटू श्याम मंडल के प्रवीण भालोटिया,भारत विकास परिषद कुशभवनपुर शाखा के प्रवीण अग्रवाल पिंटू,आलोक कनोडिया समेत अन्य ज़िले के गणमान्यों के साथ सभी वर्गों के सम्मानित लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री चित्रगुप्त धाम मंदिर से जुड़े कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में जीतेन्द्र श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण और मंदिर से जुड़ी भविष्य की योजनाओं की रूपरेखा एडवोकेट सुधांशु श्रीवास्तव के सानिध्य में संदीप कुमार श्रीवास्तव ने समस्त जन के सामने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के समापन पर चित्रगुप्त धाम के वरिष्ठ सदस्य शशि सिन्हा द्वारा आगंतुकों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में प्रदीप श्रीवास्तव,ओपी श्रीवास्तव,राजू खरे, दिनकर श्रीवास्तव,नितिन श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव,डाक्टर आशुतोष, मुकुल श्रीवास्तव,कौशलेंद्र,संजय, संतोष खरे,मनोज,गगन आदि का कार्यक्रम को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। दिनकर श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी श्री चित्रगुप्त धाम, सीताकुंड (कुशभवनपुर),सुलतानपुर Mob: 9919122033

*यात्रियों एवं पशुओं की सुरक्षा के लिए कटका क्लब द्वारा किया जा रहा अनोखा कार्य।*
इस अवसर पर उपस्थित संस्था के अध्यक्ष सौरभ मिश्र विनम्र ने कहा कि सड़क हादसों में अक्सर आवारा पशु कारण बनते हैं, और यह रेडियम बेल्ट एक संकेत के रूप में काम करेगी. जब वाहनों की लाइट इन बेल्ट पर पड़ती है, तो ये चमकती है, जिससे वाहन चालक समय रहते सावधान हो सकते हैं और हादसे टल सकते हैं. जिसमें चालकों के साथ पशुओं की भी सुरक्षा सुनिश्चित हो सकती है। कटका क्लब के तुषार वर्मा ने बताया कि भारत में सड़क दुर्घटनाओं में हर साल करीब 1.5 लाख लोग अपनी जान गंवाते हैं, जिसमें प्रतिदिन लगभग 400 लोगों की मौत होती है.आवारा पशु इन दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण होते हैं । कटका क्लब के प्रदेश प्रभारी आकाश सिंह ने कहा कि सरकार ने सड़क हादसों को कम करने के उद्देश्य से नए यातायात नियम लागू किए हैं और नियम तोड़ने पर भारी जुर्माना लगाया है, लेकिन इस तरह के जन सहभागी प्रयास भी दुर्घटनाओं को रोकने में महत्वपूर्ण साबित हो सकते हैं. यह अभियान के रूप में जिले संस्था कार्य करेगी। इस मौके पर उपस्थित मोनू यादव, सुधीर यादव, प्रीतेश यादव, सूरज विश्वास, मौजूद रहे ।
कहने को सरकार ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के प्राइवेट कर्मचारी रखने पर सख्त रोक लगा रखी है,लेकिन ये सुल्तानपुर में इसका कोई असर नहीं है। हाल ये है कि यहां पर राजस्व विभाग के सबसे निचले कर्मचारी लेखपाल ने अपने पास तीन तीन मुंशी बैठा रखे हैं। उन्हीं मुंशियों के जरिए लेखपाल साहब फरियादियों से लाखों का करते है लेन देन। ऐसा ही एक मामला लेन देन करते कैमरे में हुआ कैद। दरअसल दीपावली के ठीक पहले अस्थाई लाइसेंस बनवाने के लिए तमाम दुकानदारों ने जिला प्रशासन के समक्ष आवेदन किया था। एसडीएम के यहां आवेदन के बाद राजस्व विभाग से रिपोर्ट मंगवाई जाती है। लिहाजा इसी की रिपोर्ट लगवाने दुकानदार सदर तहसील पहुंचा तो उसका सामना सिटी, दूबेपुर,अमहट सहित कई क्षेत्रों का चार्ज लेने वाले लेखपाल श्री के पास पहुंचा तो नजूल लेखपाल ने आवेदक को अपने मुंशियों के पास भेज दिया। लेखपाल ने एक दो नहीं बल्कि तीन तीन प्राइवेट मुंशी पाल रखें हैं जो पूरा लेन देन करते हैं। काम छोटा हो या बड़ा पूरा डीलिंग इन्हीं मुंशियों के जरिए की जाती है। इस मामले में भी मुंशियों ने रिपोर्ट लगाने के नाम पैसों की डिमांड की, लेखपाल के साथ साथ इन्होंने इसी पैसे में कानूनगो की भी रिपोर्ट लगाने का ठेका लिया और पूरी मेहनत और ईमानदारी से कार्य करवाने की बात कही।
सुल्तानपुर,संदिग्ध परिस्थितियों में जल जीवन मिशन के गोदाम में आग लगने पर हड़कंप मच गया। आग लगने की किसी को कोई जानकारी नहीं। यह आग कैसे और किन कारणों से लगी। यह जांच का विषय है।
आज रेलवे स्टेशन परिसर स्थित उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन कार्यालय में जिला ओलम्पिक संघ सुलतानपुर के बैनर तले ओलंपिक संघ के सचिव पंकज दुबे द्वारा जिला के अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाड़ी जो खेल कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षी के पद पर चयनित हुए हैं उन्हें पुष्पहार,अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान करके सम्मानित किया गया,
साथ ही जिला ओलम्पिक संघ के संरक्षक श्री निरंजन कुमार चौरसिया (अपर जिला न्यायाधीश) तथा विशिष्ठ अतिथि दूबेपुर ब्लाक के प्रमुख अखिलेश प्रताप सिंह "डिंपल" को भी ओलंपिक संघ के पदाधिकारियों द्वारा सम्मानित किया गया। चयनित तीन आरक्षी खिलाड़ियों में अंतरराष्ट्रीय बाक्सिंग खिलाड़ी रागिनी उपाध्याय, राष्ट्रीय हांकी खिलाड़ी सोनल तिवारी एवं हैंडबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी निहाल कुमार को संघ के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया।
इस अवसर पर संघ के संरक्षक श्री निरंजन चौरसिया एवं ब्लाक प्रमुख अखिलेश सिंह द्वारा सभी खिलाड़ियों को उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दिया गया तथा निकट भविष्य में खेल से संबंधित जो भी सहयोग की आवश्यकता होगी उसके लिए सदैव तत्पर रहने का आश्वासन दिया गया।
जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष पूर्व खेल मंत्री श्री ओ.पी सिंह द्वारा भी चयनित तिनों खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई। इस अवसर पर एम.एस.बेग, रविन्द्र शुक्ल, प्रदीप सिंह, अतुल श्रीवास्तव दीपक, राकेश सिंह, विजय यादव, प्रवीण मिश्रा, पल्लवी तिवारी, स्वेता मिश्रा, इरशाद खान, रामकुमार मिश्रा, वीर कुमार, राकेश सिंह,सईद अहमद, चन्द्रशेखर सिंह, विनय पाठक सहित अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
सुल्तानपुर पुलिस विभाग में मादा डॉग टिल्ली उर्फ रोमी का निधन। अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थी टिल्ली उर्फ रोमी। करीब 10 वर्षों में 55 आपराधिक केस सॉल्व करवाने में टिल्ली ने निभाई थी महत्वपूर्ण भूमिका। अंतिम दर्शन के लिए पुलिस लाइन में रखा गया शव।
एसपी सोमेन बर्मा समेत तमाम पुलिस अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित कर दी श्रद्धांजलि। पुलिस विभाग के डॉग स्क्वायड विभाग ने 2014 से तैनात थी टिल्ली।
सुलतानपुर,विकास भवन के बाबू (नजीर) मनोज श्रीवास्तव की माता जी का लंबी बीमारी के चलते हुआ निधन,आज उनके पैतृक गांव सरकौड़ा गांव में होगा अंतिम संस्कार,विकास भवन अधिकारियों एवं कर्मचारियों दौड़ी शोक की लहर।
सुल्तानपुर,पुलिस की मौजूदगी में चोर को दी गई तालिबानी सजा। पुलिस की मौजूदगी में वीडियो शोसल मीडिया पर हुआ वायरल।अर्जुनपुर गांव में बीती रात मोटर साइकिल चोरी करने की नीयत से घुसे थे चोर। महिलाओं ने पकड़ा।पुलिस चौकी ने चोर को लिया हिरासत में।....लंभुआ कोतवाल अखंड देव मिश्रा बोले,तहरीर पर दर्ज किया जा रहा चोर के खिलाफ मुकदमा।
Nov 04 2024, 07:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
30.4k