/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1723855722219762.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1723855722219762.png StreetBuzz *विकास भवन नाजिर बाबू की माता का हुआ निधन,कर्मचारियों एवं अधिकारियों में शोक की लहर* sultanpur
*विकास भवन नाजिर बाबू की माता का हुआ निधन,कर्मचारियों एवं अधिकारियों में शोक की लहर*
सुलतानपुर,विकास भवन के बाबू (नजीर) मनोज श्रीवास्तव की माता जी का लंबी बीमारी के चलते हुआ निधन,आज उनके पैतृक गांव सरकौड़ा गांव में होगा अंतिम संस्कार,विकास भवन अधिकारियों एवं कर्मचारियों दौड़ी शोक की लहर।
*पुलिस की मौजूदगी में चोर को दी गई तालिबानी सजा*
सुल्तानपुर,पुलिस की मौजूदगी में चोर को दी गई तालिबानी सजा। पुलिस की मौजूदगी में वीडियो शोसल मीडिया पर हुआ वायरल।अर्जुनपुर गांव में बीती रात मोटर साइकिल चोरी करने की नीयत से घुसे थे चोर। महिलाओं ने पकड़ा।पुलिस चौकी ने चोर को लिया हिरासत में।....लंभुआ कोतवाल अखंड देव मिश्रा बोले,तहरीर पर दर्ज किया जा रहा चोर के खिलाफ मुकदमा।
*पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में वॉलीबॉल ग्राउंड पर बच्चियों और बच्चों के द्वारा रंगोली बनाकर भव्य उत्सव मनाया गया*
सुल्तानपुर,जिला ओलम्पिक संघ के के द्वारा आज पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में वॉलीबॉल ग्राउंड पर बच्चियों और बच्चों के द्वारा रंगोली बनाकर और दीपक से पूरे ग्राउंड को सजा करके भव्य उत्सव मनाया गया। पूजा की सुरुवात राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी एवं ओलम्पिक संघ की कोषाध्यक्ष सरिता सिंह और संघ के संरक्षक प्रदीप सिंह के द्वारा किया गया। उपस्थित रहने वालों में सचिव पंकज दुबे,आई आर एस सृष्टि सिंह, दीपक श्रीवास्तव, राकेश सिंह, राम कुमार मिश्रा, टेबल टेनिस के सचिव सईद अहमद, तारिक नियाज,हॉकी के उप सचिव इरशाद ,बॉक्सिंग के सचिव विजय यादव,ओलम्पिक संघ के प्रवक्ता डॉक्टर अब्दुल हमीद खेलो इंडिया की कोच शाना बानो, पवन उपाध्याय वीर कुमार ,आदि लोग मौजूद रहे।
*पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में वॉलीबॉल ग्राउंड पर बच्चियों और बच्चों के द्वारा रंगोली बनाकर भव्य उत्सव मनाया गया*
सुल्तानपुर,जिला ओलम्पिक संघ के के द्वारा आज पंत स्पोर्ट्स स्टेडियम में वॉलीबॉल ग्राउंड पर बच्चियों और बच्चों के द्वारा रंगोली बनाकर और दीपक से पूरे ग्राउंड को सजा करके भव्य उत्सव मनाया गया। पूजा की सुरुवात राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी एवं ओलम्पिक संघ की कोषाध्यक्ष सरिता सिंह और संघ के संरक्षक प्रदीप सिंह के द्वारा किया गया। उपस्थित रहने वालों में सचिव पंकज दुबे,आई आर एस सृष्टि सिंह, दीपक श्रीवास्तव, राकेश सिंह, राम कुमार मिश्रा, टेबल टेनिस के सचिव सईद अहमद, तारिक नियाज,हॉकी के उप सचिव इरशाद ,बॉक्सिंग के सचिव विजय यादव,ओलम्पिक संघ के प्रवक्ता डॉक्टर अब्दुल हमीद खेलो इंडिया की कोच शाना बानो, पवन उपाध्याय वीर कुमार ,आदि लोग मौजूद रहे।
*एक लाख दीपों की रोशनी से नहाया पौराणिक धर्मस्थली विजेथुआ धाम*
पौराणिक धर्मस्थली विजेथुआ धाम पर शाम बजरंगबली के प्राकट्योत्सव पर दीप प्रज्ज्वलित होते ही मकरीकुंड सरोवर जगमग हो उठा। इस अवसर एक लाख दीपकों की रोशनी से पूरा धाम परिसर दिव्य प्रकाश रोशनी से जगमग हो उठा। समाजसेवी और करौंदीकलां ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर दीपोत्सव का शुभारंभ किया और मंदिर परिसर में विद्वान आचार्यों की ओर से घंटों तक चले वैदिक मंन्त्रोच्चार के बीच बजरंगबली का हुआ प्राकट्य। 
*दीपावली के शुभ अवसर पर सुल्तानपुर में करोड़ों की हुई बिक्री*
सुल्तानपुर यूपी में दीपावली का सामान खरीदने के लिए बाजारों में खरीदारों की भरी भीड़ रही। धनतेरस और छोटी दीपावली पर दो दिन में झालर,मिट्टी के दीये,लाई-चूरा, मिष्ठान,वाहन,के साथ साथ सोने चांदी के अन्य सामानों को मिलाकर करीब 292 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। शहर हो या ग्रामीण के बाजारों में रात तक रौनक रही। तो वहीं देरशाम लोगों के घर रंग-बिरंगी झालर,लाइटें व मोमबत्तियों तथा मिट्टी के दीपों के रोशनी से घर प्रतिष्ठान जगमग हो उठे। शहर में छोटी दीपावली पर बाजार गुलजार रहे। चौक, ठठेरी बाजार,सब्जी मंडी,गंदानाला रोड, बाधमंडी व शाहगंज चौराहे पर खरीदारों की भीड़ रही।
*गौरा सम्भारो परिवार,हम तो बॉनर बनिबे.. रामभद्राचार्य रावण के आतंक से ब्रह्मा जी के आह्वाहन पर शंकर जी ने लिया बंदर रूप,भगवान राम की बचाई लाज..*
गौरा सम्भारो परिवार,हम तो बॉनर बनिबे... रामभद्राचार्य रावण के आतंक से ब्रह्मा जी के आह्वाहन पर शंकर जी ने लिया बंदर रूप,भगवान राम की बचाई लाज....विजेथुआ महोत्सव के पांचवे दिन की अंतिम कथा के दौरान जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने मारुतिनंदन हनुमान जी के अवतार का वर्णन करते हुए कहा कि हनुमान जी महराज शंकर स्वयं केसरी नंदन हैँ। क्योंकि जब रावण के आतंक से ब्रह्मा जी खुद शंकर जी के पास भागते हुए गए और कहा कि हे प्रभू अब तो आंखे खोलो, धरती पर अत्याचार बढ़ गया है, कुछ करिये नहीं तो रावण के अत्याचार और आतंक से धरती पर त्राहिमाम मच गया है।शंकर जी ने गौरा पार्वती से कहा -हे गौरा अब अपना धाम सम्भालो, हम बन्दर का रूप धारण करेंगें और राम जी की सहायता के लिए जाएंगे। प्रवचन के दौरान महराज जी ने कहा कि शंकर जी ने पार्वती से कहा हे गौरा -सीताराम चरण के सेवा हम करिबे, सीताराम मुरती नयन भरी निहरबइ । नंदी, चन्द्रमा सम्भालो, गंगा सम्भालो गौरा सम्भारो शेषनाग, हम तो बानर बनिबइ। कथा के दौरान महराज जी ने वर्णन करते हुए कहा कि कालिनेमी को हनुमान जी की शक्ति का था एहसास इसलिए रावण की बात मानने को तैयार नहीं था। दसमुख कहा मरमु तेहिं सुना। पुनि पुनि कालनेमि सिरु धुना देखत तुम्हहि नगरु जेहिं जारा। तासु पंथ को रोकन पारा। तब रावण ने उसको (कालिनेमी) सारा मर्म बतलाया। कालनेमि ने सुना और बार-बार सिर पीट रहा था, तब कालिनेमी ने कहा कि जो बन्दर तुम्हारे देखते-देखते नगर जला डाला हो , उसका मार्ग कौन रोक सकता है। बाद में पूरी लंका को नष्ट कर रामजी अयोध्या को लौट आये, और हनुमान जी महराज को कलयुग में धर्म कि रक्षा के लिए छोड़ कर धाम चले गए। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉ. आर ए वर्मा, विधायक राजेश गौतम, मोहित, रितेश, विजय, जगदम्बा, सुशील त्रिपाठी विवेक सिंह कमलेश, रत्नेश, दिनेश राजू सिंह सहित हजारों की संख्या में उपस्थित लोगों तथा मातृशक्तियों ने कथा का अमृतपान किया। इनसेट - अदभूत अनुशासन दिखा पूज्य जगतगुरु रामभद्राचार्य जी के श्रीमुख से हो रहे विजेष्ठुआ महावीरन में श्री हनुमंत कथा मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक हर मोड़ पर डटे रहे सीएम योगी के कटोगे तो बटोगे बयान पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने समर्थन करते हुए कहा कि सही कहा मुख्यमंत्री ने लोग अर्थ गलत निकाल रहे हैं। विजेथुआ महावीरन धाम पर श्रीराम हनुमत कथा के पांचवें दिन जगतगुरु बोले कि इस धाम पर मार्ग चौड़ीकरण की जरूरत है। यहां उच्चकोटि धर्मशालाएं और महिला विद्यालय की आवश्यकता है श्री रामभक्त हनुमान का यह स्थान रामायण काल का प्राचीनतम स्थान स्थान है। मेरी मंशा कि यहां सुंदर ट्रस्ट बने ताकि राम चरित्र मानस का निरंतर पाठ हो। पहली बार 1971 में हनुमान जी व्रत का यहीं पर उद्यापन किया था। अयोध्या विजेथुआ महाबीरन धाम में दीपोत्सव पर जगतगुरु ने कहा कि बहुत ही आनंददायक रहेगा दीपावली पर्व से जुड़ा यह दीप प्रज्वलन कार्यक्रम। 200000 से ज्यादा आये श्रद्धालू ने रचा नया इतिहास कथा का आनंद लिया और बीच में कुछ छोटी मोटी विद्युत जेन से भी भीड़ थमी रही इधर से उधर नहीं हुए 200000 से ज्यादा लोग समाज के सभी जाति एवं वर्ग के लोग स्वयं सेवक के साथ आयोजन समिति के सदस्य हर मोड़ पर डटे रहे। कथा के अन्त में विजेथुआ महोत्सव के संयोजक विवेक तिवारी ने आये हुये लोगों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
*अदभूत अनुशासन दिखा पूज्य जगतगुरु रामभद्राचार्य जी के श्रीमुख से हो रहे विजेष्ठुआ महावीरन में श्री हनुमंत कथा में...*

*राष्ट्रीय स्वयं सेवक हर मोड़ पर डटे रहे*

सीएम योगी के कटोगे तो बटोगे बयान पर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने किया समर्थन। विजेथुआ महावीरन धाम पर श्री राम कथा के पांचवें दिन बोले जगतगुरु, इस धाम पर मार्ग चौड़ीकरण की जरूरत। यहां बनाई जाए धर्मशालाएं और विद्यालय। श्री राम भक्त हनुमान का यह स्थान रामायण काल का प्राचीनतम स्थान। मेरी मंशा कि यहां बनाया जाए सुंदर ट्रस्ट ताकि राम चरित्र मानस का निरंतर हो सके पाठ। 1971 का किया जिक्र बोले, पहली बार व्रत का यहीं पर किया था उद्यापन। दीपोत्सव पर बोले जगतगुरु,बहुत ही आनंददायक रहेगा दीपावली पर्व से जुड़ा यह दीप प्रज्वलन। 200000 से ज्यादा आये श्रद्धालू ने रचा नया इतिहास लिया कथा का आनंद और बीच में कुछ छोटी मोटी लाइट जेन से भी भीड़ थमी रही इधर से उधर नहीं हुए 200000 से ज्यादा लोग समाज के सभी जाति एवं वर्ग के लोग स्वयं सेवक के साथ आयोजन समिति के सदस्य हर मोड़ पर डटे रहे l
*बीएड़ विभाग ने दीपोत्सव के अंतर्गत विविध कार्यक्रम कराया एवं पुरस्कार वितरण किया गया*
सुलतानपुर,राणा प्रताप पीजी कॉलेज के बी एड़ विभाग द्वारा दीपोत्सव का आयोजन किया गया। बी एड़ द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों ने धनन्जय सिंह मेमोरियल जूनियर हाई स्कूल में दीप सज्जा प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता,क्विज़ कंप्टीशन, बोर्ड डेकोरेशन कंप्टीशन का आयोजन किया। रंगोली प्रतियोगिता में शालिनी,मारुत,काजल,आँचल, अनूपा,नन्दिनी,मनीषा,इंद्रमणि के ग्रुप को प्रथम स्थान एवं बोर्ड डेकोरेशन में सांत्वना पुरस्कार,साक्षी सिंह,यशस्वी गुप्ता,अंकिता कसौधन, शायबा बानो,शिखा पाठक के ग्रुप को द्वितीय स्थान एवं बोर्ड डेकोरेशन में भी द्वितीय पुरुस्कार,आयुष पाठक, शुभम तिवारी,राहुल यादव के ग्रुप को भी द्वितीय स्थान,बोर्ड डेकोरेशन में प्रथम पुरुस्कार प्राप्त हुआ। रश्मि,कीर्ति गुप्ता,आभा शर्मा, अनुराधा,विवेक निषाद,प्रतिमा कनौजिया,संदीप के ग्रुप को तृतीय स्थान बोर्ड़ डेकोरेशन में तृतीय पुरुस्कार प्राप्त हुआ। डी एस एम स्कूल के 4 से 8 के दीप सज्जा प्रतियोगिता और क्विज़ कंप्टीशन में प्रथम,द्वितीय,तृतीय एवं सांत्वना स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के प्रबंधक रमेश सिंह टिन्नू,राणा प्रताप महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो डी के त्रिपाठी,ने पुरस्कृत किया। इस अवसर पर बीएड़ विभागाध्यक्ष, डॉ भारती सिंह,डॉ कल्पना सिंह, मैडम शांतिलता कुमारी,डॉ सीमा सिंह,डॉ संतोष अंश,डी एस एम की प्रिंसपल नीलम सिंह,सुधा सिंह के साथ विद्यालय स्टॉफ एवं बी एड द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
*मुख्य विकास अधिकारी द्वारा खरीफ फसल धान की औसत उपज आंकलन हेतु की गयी क्रॉप कटिंग*
*मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रदूषण से बचाव हेतु सभी किसान भाईयों से पराली न जलाने कि, की गयी अपील।*

सुलतानपुर,मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा तहसील सदर, ग्राम टिकरिया, विकास खण्ड कुड़वार के कृषक बैजनाथ के खेत में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत मौसम खरीफ 2024-25 में औसत उपज आंकलन हेतु खरीफ फसल धान की कटिंग स्वयं अपने हाथों से की गयी। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम टिकरिया, वि.ख. कुड़वार में धान की फसल (खरीफ) का त्रिकोण आकार में क्राप कटिंग किया गया। तत्पश्चात किसानों द्वारा फसल से धान को अलग किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा धान की प्रति हेक्टेयर उत्पादकता का आंकलन कराया गया, जो 38.53 किलो ग्राम प्रति हेक्टेयर पाया गया। उन्होंने कहा कि जिस भी किसान भाई को पराली की आवश्यकता न हो, तो वह नजदीकी गोशालाओं में पराली का दान कर दें, जिससे गोवंशों को चारा उपलब्ध हो सके और प्रदूषण से बचा जा सके। उन्होंने समस्त किसान भाईयो को खेतों में अवशेष पराली न जलाने की सलाह दी। इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी, तहसीलदार समन्वयक सौरभ सिंह, लेखपाल राईस खान, ग्राम प्रधान, कृषकगण आदि उपस्थित रहे।