बडकागाँव विधान सभा क्षेत्र की स्क्रुटनी प्रक्रिया पूरी, चुनावी मैदान में भिड़ेंगे ये 28 उम्मीदवार
रामगढ : विधानसभा आम निर्वाचन 2024 के बड़कागांव विधानसभा में नामांकन के बाद स्कूटनी में कुल प्रत्याशी की संख्या 28 रह गयी है। रामगढ़ विधानसभा नामांकन सोमवार को फॉर्म बिक्री संख्या 03 हुई। नामांकन संख्या 11 हुई। अब तक नामांकन फॉर्म बिक्री की कुल संख्या 20 हुई है नामांकन फार्म लेने वाले प्रत्याशियों का नाम अरिजीत पटेल पिता रूपलाल प्रसाद दांगी सुशील कुमार पिता हरिनारायण महतो , मूलू करमाली पिता अमर करमाली , अब तक की कुल नामांकन 12 हुई। नामांकन करने वाले प्रत्याशियों का नाम ममता देवी पति बजरंग महतो , गौतम कुमार पांडा पिता स्व रामेश्वरम पांडा , धर्मेंद्र प्रसाद, पिता स्व तारो साव , चतुर्भुज कश्यप पिता स्व धनेश्वर महतो , ललिता देवी पति लक्ष्मण प्रसाद , लाल किशुन प्रसाद पिता चरका साव , सुनीता चौधरी पति चंद्र प्रकाश चौधरी , मधु देवी पिता राम गोविंद प्रसाद , पंकज कुमार पिता कुलेश्वर राम दांगी , फारूक अंसारी पिता कासिम अंसारी , बीनू कुमार महतो पिता भरत महतो ने नामांकन किया।
Oct 30 2024, 20:14
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.6k