दरभंगा में अवैध हथियार के साथ 3 युवक गिरफ्तार
दरभंगा में केवटी थाना क्षेत्र के रतौली खराज स्थित ग्रामीण सड़क पर एक बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों की पुलिस ने तलाशी ली। उस दौरान युवकों के पास से दो लोडेड मैगजीन, 11 जिंदा कारतूस और दो मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया।पुलिस ने तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की अपाची मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई। यह कार्रवाई 26 अक्टूबर की रात की गई। जिसकी जानकारी एसडीपीओ सदर टू ज्योति कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी।
तलाशी के दौरान तीनों की युवकों गिरफ्तारी
ज्योति कुमारी ने बताया कि पकड़े गए सभी युवक केवटी के ही है। जिसकी पहचान मोहम्मद साबिर का 24 वर्षीय पुत्र रेहान उर्फ लक्की, अब्दुल कादिर का 26 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शमशेर और फजल बारी का 28 वर्षीय पुत्र इकबाल शेख के रूप में की गई है।
सभी के अपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है। उक्त घटना के संदर्भ में केवटी थाना कांड संख्या 367/2024, 27 अक्टूबर को दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। केवटी थाना के अनी अर्जुन गिरी, पुअनी नवीन चौबे और अन्य पुलिस कर्मी के द्वारा रतौली खराज स्थित ग्रामीण सड़क पर 26 अक्टूबर की रात लगभग 9:00 बजे तीनों को दबोचा गया है।
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट

पुलिस ने तीनों युवक को गिरफ्तार कर लिया। बदमाशों की अपाची मोटरसाइकिल भी जब्त कर ली गई। यह कार्रवाई 26 अक्टूबर की रात की गई। जिसकी जानकारी एसडीपीओ सदर टू ज्योति कुमारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके दी।
तलाशी के दौरान तीनों की युवकों गिरफ्तारी

काली पूजा में शहर का ये आकर्षण का मुख्य केंद्र माना जाता है। इस पूजा के दौरान इस बार गंगा आरती मुख्य आकर्षण का केंद्र होगा। पूजा समिति के सदस्य केशव झा ने बताया कि तीन दिवसीय काली पूजनोत्सव को लेकर विधि, कार्यक्रम और गतिविधि की रूपरेखा तैयार की जा चुकी है।
इंडिगो फ्लाइट सेवा दरभंगा एयरपोर्ट से एक दिसंबर से शुरू हो जाएगी। इसकी जानकारी जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और सांसद संजय कुमार झा ने सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट शेयर करके दी।
गुरुवार को मीडिया के सामने आकर सफाई देते हुए जिला पार्षद पति फूल लाल देव ने सफाई दिया। उन्होंने बताया कि वीडियो काफी पुराना है। इधर, पार्षद पति के शराब पीने की पुष्टि हुई है। पुलिस एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
अब इसका सीआरएस होने जा रहा है। 26 अक्टूबर को पूर्वी सर्कल के सीआरएस सुभोमय मित्रा इस रेलखंड का मुआयना करेंगे। पूर्वी सर्कल से पत्र जारी कर दिया गया है।
इसके बाद जाले नगर परिषद के चेयरमैन प्रतिनिधि पवन कुमार मेहता ने इसकी सूचना जाले थाना की पुलिस को दी। मौके पर पहुंची जाले थाना की पुलिस ने नवजात के शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए DMCH भेज दिया है।
वहीं, सुबह 10:00 बजे से 12:00 तक 11 केवी स्टेशन फीडर में आदित्य विजन के निकट एक अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का भी कार्य किया जाएगा।
परिजन मनोज यादव ने बताया कि रंजीत रिश्तेदार के घर से देर शाम लौट रहा था। तभी कुछ बदमाशों ने उस पर हमला कर दिया। सदर थाना क्षेत्र के काकरघाटी गांव के पंकज यादव और उसके सहयोगी ने रंजीत पर गोली चलाई और फरार हो गए। परिजनों के मुताबिक बदमाशों ने रंजीत यादव के पैर में तीन गोलियां मारी है। घायल रंजीत के पैर का एक्स-रे होने के बाद पता चला कि पैर में कोई भी गोली फंसा हुआ नहीं है।
जांच रिपोर्ट आने के बाद गोली लगने की पुष्टि होगी
Oct 29 2024, 19:39
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1