उपचुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर
ब्रह्म प्रकाश शर्मा
जानसठ/ मुजफ्फरनगर । आगामी त्यौहारो व मीरापुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। अगामी त्योहारों व विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके सम्पन्न करने हेतु पुलिस ने फोर्स के साथ भीड़भाड़ वाले इलाकों व संवेदनशील क्षेत्रो में फ्लैग मार्च किया। वहीं त्योहारों को देखते हुए पुलिस ने क्षेत्र के सभी प्रमुख कस्बो में गश्त बढ़ा दी है। तथा पुलिस द्वारा हाईवे पर विशेष नाकाबंदी की गई है।
जहां पुलिस लगातार तलाशी अभियान चलाकर वाहनों की तलाशी ले रहीं हैं। इस दौरान आज इंस्पेक्टर क्राइम रूप किशोर शर्मा के नेतृत्व में जानसठ थाने क्षेत्र के अंतर्गत मीरापुर विधानसभा क्षेत्र के गांव कव्वाल राजपुर, तिलोरा घटाएं उत्तरी व दक्षिणी सोहजनी मनफोडा में फोर्स के साथ फैलग मार्च किया इस दौरान कव्वाल चौकी प्रभारी रविन्द्र कुमार पुष्पेंद्र एस आई रामवीर सिंह एस आई आदि मौजूद रहे वही दूसरी ओर मीरापुर थाना क्षेत्र में इंस्पेक्टर बबलू कुमार वर्मा के नेतृत्व में विधानसभा उपचुनाव कों लेकर क्षेत्र में पुलिस के जवानों और सीआरपीएफ की टुकड़ी ने फ्लैग मार्च निकाला। मीरपुर विधानसभा उपचुनाव में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने सीआरपीएफ के साथ मिलकर फ्लैग मार्च निकाला।
फ्लैग मार्च के जरिए लोगों को निर्भीक होकर शत प्रतिशत मतदान करने के लिए अपील की जा रही है। डीएसपी यतेन्द्र नागर ने बताया कि फ्लैग मार्च निकालकर संदेश दिया कि आगामी त्यौहारो व चुनाव को भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष और शांतिपूर्वक माहौल में संपन्न करवाया जाएगा। तथा कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वों और झूठी अफवाहें फैलाने वाले को बक्से नहीं जाएंगे उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई करते हुए जेल भेजे जाएंगे।इस दौरान फ्लैग मार्च में पुलिसकर्मी, और सीआरपीएफ के जवान शामिल रहे।
Oct 27 2024, 19:16