कोहरे में ट्रक-कार की टक्कर चार घायल
अरविन्द सैनी
खतौली मुजफ्फरनगर ।खतौली दिनोंदिन बढ़ते जा रहे कोहरे के दुष्प्रभाव अब दुर्घटनाओं के रूप में सामने आने लगे हैं। कस्बे के जीटी रोड पर गांव तिगाई में मेपल्स स्कूल के निकट अल सुबह एक कार और ट्रक की आमने सामने की टक्कर हो गई, जिसमें एक बच्चे समेत तीन लोग घायल हो गये।
कार का एअर बैग खुल ज जाने के कारण चालक का काफी बचाव हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस ने घायलों को तत्काल निकट ही स्थित सेंट फ्रांसिस अस्पताल में ले भर्ती कराया जानकारी के अनुसार ट्रक संख्या यूपी 13 सी टी 9543 लेकर अज्ञात चालक दिल्ली से बिजनौर जा रहा था।
सुबह करीब बजे घने कोहरे के बीच जैसे ही ये ट्रक खतौली क्षेत्र के गांव तिगाई में मेपल्स स्कूल के निकट पहुंचा, तभी सामने से आ रही एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या डीएल सी बी 3588 को देख नहीं पाया और कार की टक्कर मारता हुआ यह ट्रक सड़क किनारे पेड में जा टकराया इस जबरदस्त टक्कर में कार में सवार चालक समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
टक्कर के बाद जहां ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, वहीं कार सवार घायल 13 वर्षीय बालक अर्श, महिला फरदोर जैरा, नजरुल हसन व जैनब अली निवासीगण जसौला विहार दिल्ली को ग्रामीणों ओर मंडी चौकी प्रभारी अमित चौधरी की मदद से क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकलवाया। दुर्घटना के बाद घटना स्थल पर जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस को बुलाकर निकट ही हाईवे पर स्थित सेंट फ्रांसिस अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया मौके पर पहुंचे मंडी चौकी प्रभारी अमित चौधरी ने वाहनों को सड़क किनारे कर जाम खुलवाया।
सुबह सवेरे हुई इस दुर्घटना के चलते जीटी रोड पर घंटों अफरा-तफरी का माहौल रहा।
Oct 27 2024, 18:01