सरायकेला :मतदान केंद्रों की तैयारियों एवं वल्नरेबल बूथ चिन्हितिकरण, एश्योर्ड मिनिमम फैसिलिटी के संबंध में समीक्षा कर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश
सरायकेला : जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- उपायुक्त श्री रवि शंकर शुक्ला की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों से संबंधित समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लुणायत,उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बरदियार, पी.डी आई.टी.डी.ए श्री आशीष अग्रवाल, सभी सम्बन्धित निर्वाची निबंधक पदाधिकारी तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहें। बैठक में क्रिटिकल बूथों को चिन्हित किये जाने,क्लस्टर से क्रिटिकल बूथों की दूरी,व्यय संवेदनशील पॉकेट, इंटरमीडिएट स्ट्रांग रूम, मतदान केन्द्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता की जांच रिपोर्ट समेत अन्य बिदुओं पर विस्तार से समीक्षा की गई। मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट का अनुपालन एवं शैडो एरिया से संबंधित भी जानकारी ली गई। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी को संयुक्त रुप से सभी बूथों का भ्रमण कर मतदान केंद्रों में पानी, बिजली, पहुंच पथ, फर्नीचर, रैंप, शौचालय जैसे प्राथमिक सुविधाओं से संबंधित रिपोर्ट जिला निर्वाचन कार्यालय में सुपुर्द करने तथा मतदान केंन्द्रो पर मूलभूत सुविधाओं से संबंधित की जा रही कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। साथ ही कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्र में विशेष कार्य योजना के तहत स्वीप गतिविधियों का आयोजन करने, वोटर अवेयरनेस ग्रुप एवं बी. एल. ओ के माध्यम से मतदान तिथि का व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान सभी बूथों के रूट मैपिंग,वाहन टैगिंग पोलिंग पार्टी के ठहरने की व्यवस्था, परिवहन व्यवस्था, दिव्यांग, बुजुर्ग आदि वोटर्स के लिए सुविधा से संबंधित अद्यतन तैयारियों की भी समीक्षा की गई। इस दौरान बैठक में लॉ-एंड-ऑर्डर से संबंधित तैयारियों के विषय में भी चर्चा की गई, ए.एम.एफ को लेकर जिले के वरीय पदाधिकारियों के जांच रिपोर्ट के अलावा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने-अपने मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते हुए वहां की प्राथमिक सुविधाओं की जांच करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी आर.ओ को संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारी के साथ बैठक करते हुए आवश्यक तैयारिओं की समीक्षा करने, विभिन्न मतदान केन्द्रो का निरीक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी लेने तथा वोटर इनफॉरमेशन स्लिप डिस्ट्रीब्यूशन हेतु माइक्रो प्लान बनाकर कार्य करने का निर्देश दिया। तत्पश्चात सभी आर.ओ को लंबित प्रतिवेदन यथाशीघ्र जिला निर्वाचन कार्यालय को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में उपस्थित पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारी को क्रिटिकल बूथ संबंधित रिपोर्ट समर्पित करने, क्षेत्र अंतर्गत बनाए गए विभिन्न चेकनाको का औचक निरीक्षण करने तथा मतदान केन्द्रो पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से सभी आवश्य तैयारी ससमय पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने सभी प्रशासिक पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता संबंधित सूचना पर यथाशीघ्र कार्रवाई करें।
Oct 24 2024, 18:52