अपने डेटा को सुरक्षित रखें: जानें क्या हैं महत्वपूर्ण सेटिंग्स"
आजकल डेटा चोरी के कई मामले आपके सामने हैं, हम इन सब को देखते हुए कई प्राइवेसी सेटिंग करके भी रखते हैं लेकिन फिर भी खतरा मंडराता रहता है. ऐसे में हमें जितनी प्राइवेसी सेटिंग मेंटेन रखनी पड़े हम अपने फोन में रखते हैं. लेकिन फिर भी कई लोग इन सेटिंग को नजरअंदाज करते हैं. इसिलए यहां हम आपको कुछ ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताएंगे जिन्हें अगर आप चेंज कर लेंगे तो आप काफी हद तक अपना डेटा चोरी होने से बचा सकते हैं.
इन सेंटिग्स में करें बदलाव
वेबसाइट से डेटा सेफ करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है, इसके लिए सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में क्रोम ओपन करें. क्रोम ओपन करने के बाद राइट साइड कॉर्नर पर शो हो रही थ्री डॉट पर क्लिक करें, यहां पर आपको सेटिंग का ऑप्शन शो होगा इस पर जाएं, अब थोड़ा नीचे स्क्रॉल करें और साइट सेटिंग के ऑप्शन पर जांए, साइट सेटिंग के ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद, यहां पर नीचे जाने पर आपको डेटा स्टोर्ड का ऑप्शन शो होगा. जब आप इस पर क्लिक करोगे तो आपको यहां वो सब वेबसाइट शो होंगी जो आपका डेटा स्टोर करती हैं. आप इन्हें टाइम टू टाइम डिलीट करते रहें.
पासवर्ड सेफ्टी ट्रिक
अपने पासवर्ड को सेफ रखना बहुत जरूरी होता है. एक पासवर्ड ही होता है जो हैकर्स और दूसरे खतरों के खिलाफ पहली सेफ्टी लेयर होता है. इसी पर सबकी नजर भी होती है. पासवर्ड के मामले में आपको कुछ चीजों को ध्यान में रखना होगा. हमेशा ध्यान रखें कि आप जो पासवर्ड सेट कर रहे हैं वो आसान तो बिलकुल नहीं होना चाहिए. ऐसा पासवर्ड भी सेट ना करें जिसका कोई भी अंदाजा लगा ले और आपका पासवर्ड हैक करले. जैसे कई लोग अपने फोन नंबर, बर्थ डेट या फैमिली के किसी मेंबर का नाम पासवर्ड बना लेते हैं. इन सब नामों, मोबाइल नंबर जैसे पासवर्ड को आसानी से हैक किया जा सकता है.
Oct 23 2024, 10:14