झारखंड में झामुमो ने दिखाई राजद को उसकी औकात, तेजस्वी कटोरा लेकर जेएमएम से सीटों की मांग रहे भीख : प्रभाकर मिश्र
*
* पटना : भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जोरदार तंज कसते हुए कहा कि तेजस्वी यादव और मनोज झा दो दिनों से भिक्षाटन के लिए झारखंड गये हुए हैं, लेकिन इनको मनमुताबिक भीख देने के लिए झामुमो तैयार नहीं है। झामुमो ने तेजस्वी को उनकी औकात बता दी है कि भिखारी की कोई डिमांड नहीं होती। श्री मिश्र ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि हेमंत सोरेन ने तेजस्वी यादव की सारी हेकड़ी निकाल दी है। राजद नेता कहां झारखंड में 15 से 17 सीटों पर चुनाव लड़ने का ख्वाब देख रहे थे और झामुमो चार सीट भी देने को तैयार नहीं दिख रहा। श्री मिश्र ने कहा कि माननीय तेजस्वी जी को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए कि उम्मीद की आस में रांची में दो-दो बार प्रेस कॉन्फ्रेंस स्थगित करना पड़ा। तेजस्वी यादव हेमंत सोरेन के आगे जुगाली कर रहे हैं, लेकिन हेमंत सोरेन उन्हें चारा देने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि असल में यह दंगल दो भ्रष्ट परिवारवादियों के बीच का है। जिसे झारखंड और बिहार की जनता एक तमाशा की तरह देख रही है कि कौन किस पर भारी पड़ता है। 'इंडी' गठबंधन के लोग सीटों के लिए चाहे, जितनी धींगामुश्ती कर लें, इनका सूपड़ा साफ होना तय है। झारखंड में भारी बहुमत से एनडीए की जीत होगी। पटना से मनीष प्रसाद
Oct 22 2024, 11:37