/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1727793660458980.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1727793660458980.png StreetBuzz जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, दो गैर कश्मीरी मजदूरों की मौत veer
जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमला, दो गैर कश्मीरी मजदूरों की मौत

जम्मू-कश्मीर में गांदरबल के सोनमर्ग में आतंकी हमला हुआ है, जिसमें दो गैर कश्मीरी मजदूरों की मौत हो गई है जबकि दो घायल बताए जा रहे हैं.

अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों ने जिले के गुंड इलाके में सुरंग के निर्माण पर काम कर रही एक निजी कंपनी के शिविर में मजदूरों पर गोलीबारी की. उन्होंने बताया कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए. आतंकी हमले के बाद सेना के जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.

जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की ओर से लगातार टारगेट किलिंग की घटना देखने को मिली रही है. आतंकियों ने दो दिन पहले शोपियां में भी कुछ इसी तरह की घटना को अंजाम दिया था. जहां,

एक गैर कश्मीरी युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना के मात्र 48 घंटे ही बीते हैं कि आतंकियों ने गांदरबल में दो गैर कश्मीरी मजदूरों की हत्या कर दी

वाराणसी में पीएम मोदी का बड़ा फैसला: एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने का लक्ष्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में रविवार को बड़ा ऐलान किया. पीएम मोदी ने देश को 6700 करोड़ की 23 परियोजनाओं की सौगात देते हुए अपने संबोधन में कहा कि हम एक लाख लोगों को राजनीति में लाने जा रहे हैं, जिनका पॉलिटिकल परिवार से कोई नाता नही है. उन्होंने वाराणसी से परिवारवाद की मानसिकता को मिटाने के लिए अभियान की शुरुआत की.

तीसरी कार्यकाल में पीएम मोदी का यह दूसरा वाराणसी दौरा था. इस दौरे के दौरान उन्होंने आर जे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया और शंकराचार्य स्वामी शंकर विजयेंद्र सरस्वती से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना.

पीएम मोदी ने अपने संबोधन में राम मंदिर निर्माण का जिक्र करते हुए कहा कि वे लोग जो कहते हैं कि उसे डंके की चोट पर करके भी दिखाते हैं. हमने कहा था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण होगा. आज अयोध्या में रामलला का दर्शन करने लाखों लोग जा रहे हैं.

पूरा देश दे रहा है आशीर्वाद

उन्होंने कहा कि तीन तलाक से मुक्ति और महिलाओं को आरक्षण का काम उनकी सरकार ने किया है. पीएम मोदी ने कहा कि एनडीए सरकार ने किसी का हक भी नहीं छीना और छीने गरीबों को दस प्रतिशत आरक्षण भी देने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि एनडीए की सरकार जो कर रही है, पूरा देश आशीर्वाद दे रहा है. हरियाणा में विधानसभा चुनाव हुए तो लगातार तीसरी बार एनडीए सरकार बनी. वहीं जम्मू-कश्मीर के विधानसभा चुनाव में भी रिकॉर्ड वोट उन लोगों को मिले हैं.

पीएम मोदी ने परिवारवाद पर हमला बोलते हुए कहा कि परिवारवादी से सबसे ज्यादा नुकसान युवाओं को हो रहा है. इस कारण हमने प्रण किया है कि एक लाख ऐसे नवयवुकों को राजनीति में लाऊंगा, जिनका और जिनके परिवार का राजनीति से कोई भी लेना-देना नहीं है. उन्हें नई राजनीति की धुरी बनाया जाएगा.

किसी के साथ भेदभाव नहीं

उन्होंने कहा कि काशी के नवयुवकों को आगे लाने के लिए ज्यादा से ज्यादा उन्हें प्रेरित करें. उनकी सरकार में किसी से भेदभाव नहीं किया जाता है.

पीएम मोदी ने वाराणसी में किये गये अपने कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि वाराणसी के सांसद रूप में जब वे यहां कि प्रगति देखते हैं तो उन्हें काफी संतोष होता है. काशी को मॉडर्न सिटी बनाने का सपना देखा है और यह सपना सभी ने साथ मिलकर देखा है.

उन्होंने कहा कियहां विकास के साथ-साथ विरासत भी संरक्षित किये जा रहे हैं. काशी रोप-वे जैसी आधुनिक सुविधाएं भी बन रही हैं, तो इसकी पहचान बाबा विश्वनाथ के दिव्य धाम से भी होती है.

उत्तराखंड के चमोली में मुस्लिम समुदाय का बहिष्कार, ओवैसी ने उठाया सवाल

उत्तराखंड के चमोली जिले में मुस्लिम समुदाय के बहिष्कार के फरमान के बाद सियासत गरमाती जा रही है. चमोली के माइथान गांव के लोगों ने मुस्लिम समुदाय की गांव में एंट्री पर बैन लगाया है और वहां रह रहे 15 मुसलमान परिवारों का सामूहिक बहिष्कार करने का फरमान जारी किया है.

साथ ही कहा है कि वे 31 दिसंबर तक गांव छोड़ दें. अब इस मामले पर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बड़ा बयान दिया है.

ओवैसी ने एक्स पर पोस्ट कर उत्तराखंड की सरकार पर सवाल खड़े किए हैं. ओवैसी ने एक्स पर लिखा, “ये वही उत्तराखण्ड है जहां की सरकार समानता के नाम पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू कर रही है. क्या चमोली के मुसलमानों को समानता और सम्मान से जीने का हक नहीं है?”

मुसलमान भारत में अछूत-ओवेसी

AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने चमौली कांड पर एक्स पर पोस्ट करते हुए ये भी लिखा, “मुसलमानों को भारत में अछूत बना दिया गया है. उत्तराखंड के चमोली में 15 मुसलमान परिवारों का सामूहिक बहिष्कार किया जा रहा है. चमोली के व्यापारियों ने धमकी दी है के 31 दिसंबर तक मुसलमानों को चमोली छोड़ देना होगा. अगर मकान मालिक मुसलमानों को घर देंगे तो 10 हजार का जुर्माना देना होगा.”

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के लिए कहा, “मोदी अरब शेखों से गले मिल सकते हैं तो चमोली के मुसलमानों को भी गले लगा सकते हैं. आखिरकार मोदी भारत के प्रधानमंत्री हैं, सऊदी या दुबई के तो नहीं.”

क्या है पूरा मामला?

माइथान व्यापार मंडल के एक नेता ने शनिवार को न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में इस चेतावनी की जानकारी दी थी. चेतावनी के मुताबिक, मुस्लिम समाज के लोगों को तय समय से पहले गांव छोड़ना होगा. ऐसा नहीं करने पर उनके साथ-साथ उनके मकान मालिकों पर जुर्माना लगेगा. गांव वालों ने फेरी के नाम पर गांव में आने वाले लोगों पर भी रोक लगा दी है.

स्थानीय लोगों और माइथान व्यापार मंडल ने तीन दिन पहले यानी बुधवार को एक बैठक का आयोजन किया था. ये बैठक जिले में हो रही आपराधिक गतिविधियों पर चर्चा के लिए बुलाई गई थी. इसी बैठक में यह फैसला किया गया है.

उत्तर प्रदेश में महिलाओं को मिलेगी राजमिस्त्री की ट्रेनिंग, बनेंगी स्वावलंबी

महिलाएं अपने काम की बदौलत स्वावलंबी बन रही हैं. अब हर क्षेत्र में महिलाएं अपनी मौजूदगी दिखा रही हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में महिलाएं अब मकान भी बनाएंगी. इसी के तहत 1238 ग्राम पंचायतों में महिलाओं को प्रशासन की ओर से राजमिस्त्री की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके लिए अधिकारियों की ओर से चयन प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

महिलाओं को राजमिस्त्री की ट्रेनिंग के लिए ग्राम प्रधानों के माध्यम से चयन कर उनको स्वावलंबी बनाने की जिम्मेदारी मनरेगा विभाग को दी गई है. अब मनरेगा सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधान और ग्राम सचिवों से ऐसी महिलाओं की लिस्ट मांगी है, जो इस तरह के कार्य करने के इच्छुक हों. इस तरह का निर्देश मिलने के बाद ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत सचिव इस तरह की महिलाओं की खोजबीन कर उनकी लिस्ट बनाने में जुट गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक, इनकी ऑनलाइन फीडिंग की जाएगी, ताकि पूरी व्यवस्था पारदर्शिता के साथ संपन्न हो सके.

महिलाओं को राजमिस्त्री का हुनर सिखाया जाएगा

विभाग का दावा है कि इसी महीने महिलाओं का चयन कर उन्हें राजमिस्त्री का हुनर सिखाया जाएगा. बता दें इस तरह के कार्य के पीछे मुख्य उद्देश्य गरीब तबके की महिलाओं को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाना है. महिलाएं स्वावलंबी बन कर खुद की और अपने परिवार की आर्थिक सहायता कर सकती हैं. हर ग्राम पंचायत से एक महिला का चयन किया जाना है

महिलाओं को दी जाएगी ट्रेनिंग

हर ग्राम सभा से इस तरह की महिलाओं का चयन हो जाने और उनके प्रतिक्षण के बाद उन्हें रानीमिस्त्री बनाया जाएगा. इसके बाद हर ग्राम सभा में आजीविका मिशन से चलने वाले समूह से इन महिलाओं को जोड़े जाने की कवायद भी चल रही है. ताकि उनको मजदूरी के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े. समूह के जरिए ऐसी महिलाओं के कार्य मिलने में आसानी रहेगी, साथ ही समय पर उन्हें स्किल का अपडेट भी किया जाता रहेगा.

श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर में चोरी: ऑस्ट्रेलियाई नागरिक समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

श्री पद्मनाभ स्वामी मंदिर में चोरी के मामले में एक विदेशी समेत लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

तीनों आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार किया गया है. घटना का मुख्य आरोपी ऑस्ट्रेलिया नागरिक का है. उसने दो महिला आरोपी के साथ मिलकर चोरी की इस घटना को अंजाम दिया. पिछले गुरुवार में पद्मनाभ मंदिर में चोरी हुई थी.

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच के बाद आरोपियों को पकड़ लिया गया. हरियाणा में गुड़गांव पुलिस की मदद से केरल पुलिस द्वारा की गई तलाशी के दौरान इस गिरोह को एक फाइव स्टार होटल से अरेस्ट किया गया. जानकारी के मुताबिक, मुख्य संदिग्ध एक डॉक्टर है और उसके पास ऑस्ट्रेलिया की नागरिकता है. इस गिरोह ने पिछले गुरुवार को पद्मनाभ स्वामी मंदिर का दौरा किया था.

हाई लेव सिक्योरिटी रहने के बाद भी चोरी

इस दौरान इस गिरोह ने मंदिर के अंदर से पूजा के लिए इस्तेमाल की जाने वाली उरुली चुरा ली. श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर में सुरक्षा के लिए एसपी, डीएसपी और चार सीआई सहित लगभग 200 पुलिस कर्मियों और शीर्ष पुलिस अधिकारियों को तैनाती रहती है. इस क्षेत्र को हाई लेव सिक्योरिटी जोन घोषित किया गया है. इसी बीच मंदिर में चोरी हो गई.

गिरोह ने मेटल डिटेक्टर सहित सभी सुरक्षा प्रणालियों को चकमा देकर चोरी की. मामले में निर्णायक मोड़ तब आया जब पुलिस को गुरुवार को ही पूजा की रोली चुराने वाले गिरोह का वीडियो फुटेज मिल गया. फिर सीसीटीवी जांच के बाद आरोपियों को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपियों को आज दोपहर तिरुवनंतपुरम लाया जाएगा.हाई सिक्योरिटी जोन वाले इस इलाके से चोरी की घटना से पुलिस की काफी फजीहत हुई है. बताया जाता है कि सुरक्षा उल्लंघन में शामिल अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

दिल्ली में प्रदूषण: सरकार ने बनाई 99 टीमें, डस्ट कंट्रोल पर रखी जा रही है नजर

दिल्ली में लगातार प्रदूषण बढ़ता जा रहा है. दिल्ली की हवा धीरे-धीरे जानलेवा होती जा रही है. कई इलाकों में AQI 300 के पार है. यहां तक की रविवार को दिल्ली के आनंद विहार का AQI 445 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब श्रेणी में है. इसी को देखते हुए राज्य सरकार भी एक्शन में आ गई है. रविवार को बड़े अधिकारियों और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय के साथ मुख्यमंत्री आतिशी आनंद विहार पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया.

इसी दौरान सीएम आतिशी ने कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को खत्म करने के उपायों को सख्ती से लागू किया जा रहा है. हमने 99 टीमें बनाई हैं जो पूरी दिल्ली में डस्ट कंट्रोल को देख कर रही हैं. वह दिल्ली की अलग-अलग कंस्ट्रक्शन साइट पर जाकर सभी डस्ट कंट्रोल मेजर्स को चेक कर रही हैं. दिल्ली में हमने 325 से ज्यादा एंटी स्मॉग गन तैनात करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

कई कदम उठाए जा रहे

सीएम आतिशी ने आगे कहा कि दिल्ली में PWD हो या MCD हो. अपने सभी सोर्स को लगाकर यहां पर प्रदूषण को रोकने का काम चल रहा है लेकिन आनंद विहार एक ऐसा इलाका है, जो दिल्ली और यूपी के बॉर्डर पर है. यहां पर दिल्ली के बाहर से भी बहुत सारी बसें आती हैं. आनंद विहार एक ऐसा हॉट्सपॉट है, जहां सबसे ज्यादा AQI रहता है. इसलिए मैं और पर्यावरण मंत्री गोपाल राय खुद आनंद विहार के डस्ट कंट्रोल मेजर्स का जायजा लेने के लिए आए हैं. कई कदम इसके लिए उठाए जा रहे हैं, जैसे कि स्मॉग गन चलाई जा रही है और सड़कें गीली रखी जा रही हैं, जिससे की धूल से बचा जा सके.

यूपी सरकार से बात करेंगी

उन्होंने आगे कहा कि आनंद विहार में किसी भी प्रकार की धूल से बचने के लिए क्षेत्र की सभी सड़कों की मरम्मत की गई है. भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया है. हम यूपी सरकार से भी बात करेंगे. आनंद विहार में प्रदूषण की मुख्य वजह यूपी से आने वाली बसें हैं. इसके साथ ही जब उनसे छठ सीजन पर होने वाले जल प्रदूषण को लेकर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि हरियाणा और यूपी अपने अनुपचारित अपशिष्टों को यमुना में छोड़ते हैं. हम किसी पर आरोप नहीं लगाते लेकिन यह सच्चाई है.

गोपाल राय ने कही ये बात

सीएम आतिशी के साथ पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा, “दिल्ली में प्रदूषण का लेवल ‘खराब’ श्रेणी में है. लेकिन पिछले 4-5 दिनों से आनंद विहार में प्रदूषण का लेवल काफी ऊपर है. आनंद विहार दिल्ली का बस टर्मिनल है और कौशांबी बस टर्मिनल इसके ठीक सामने है. उत्तर प्रदेश से बड़ी संख्या में डीजल बसें यहां आ रही हैं. उन बसों का धुआं दिल्ली में प्रदूषण को दोगुना कर रहा है. मैं यूपी सरकार से अनुरोध करता हूं कि कौशांबी बस डिपो में पानी का छिड़काव कराया जाए.

भाजपा पर साधा निशाना

इसके अलावा उन्होंने भी यमुना नदी में प्रदूषण पर कहा कि बीजेपी समस्या पैदा करती है और फिर वीडियो बनाती है. हमारा काम इसे साफ करना है. सफाई चल रही है और हम छठ पूजा की तैयारी कर रहे हैं. कालिंदी कुंज में भी हम सफाई करेंगे और यूपी से आने वाली भी सारी गंदगी साफ करेंगे. उनके आरोप पर बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पलटवार करते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. इसके लिए सीधे तौर पर दिल्ली सरकार जिम्मेदार है. गोपाल राय यूपी और हरियाणा पर आरोप लगा रहे हैं. जिम्मेदारी से भाग रहे गोपाल राय या अरविंद केजरीवाल को बताना चाहिए कि उन्होंने प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए पिछले 9 सालों में क्या किया. अब वह निराश हैं क्योंकि दिल्ली विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं.

यूपी पुलिस की मदद से महिला के भाई को मिला नया जीवन, सिपाही ने किया रक्तदान"

उत्तर प्रदेश के इटावा में पुलिस के जवान ने जो काम किया उसकी सभी तारीफ कर रहे हैं. पुलिसकर्मी ने एक महिला की मदद करते हुए खून की कमी से जूंझ रहे उसके भाई को अपना खून देकर मदद की. अपने बीमार भाई को रात में देखने जा रही महिला ने डर की वजह से यूपी पुलिस को डायल-112 पर कॉल की. सिपाही मदद के लिए उसके पास आया. महिला ने रोते हुए बताया कि उसके भाई को खून की जरूरत है, मिल नहीं रहा. सिपाही महिला को लेकर अस्पताल पहुंचा. वहां उसने महिला के भाई को रक्तदान करते हुए अपना खून दिया.

अस्पताल जाने के लिए रात में सड़क पर खड़ी अकेली महिला ने पुलिस कंट्रोल रूप पर फोन घुमा दिया और बोली हैलो पुलिस मुझे डर लग रहा है. जिसके तुरंत तीन मिनट में डायल 112 की पीआरवी टीम महिला की सहायता के लिए उसकी लोकेशन पर पहुंची. सिपाहियों ने महिला से जानकारी लेते हुए उसकी समस्या पूछी. महिला की समस्या सुनने के बाद सिपाही अर्जुन का दिल पिघल गया और पीआरवी टीम महिला को डॉक्टर भीमराव आंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय लेकर पहुंची. जहां सिपाही अर्जुन ने रात में ही रक्तदान करते हुए अस्पताल की ब्लड बैंक से महिला के भाई धर्मवीर के लिए बल्ड एक्सचेंज करके दिलवाया.

रात में महिला को लगा डर, लगाई डायल-112 पर कॉल

पुलिस के मुताबिक, बीते शुक्रवार की रात करीब 11 बजे एक अकेली महिला ने जिला अस्पताल जाने में डर लगने के कारण डायल 112 कंट्रोल रूम को फोन कर दिया. जिसकी सूचना इटावा सिविल लाइन क्षेत्र के तैनात पीआरवी 5099 को दी गई. तीन मिनट में ही टीम महिला के बताए हुए स्थान पर पहुंच गई. महिला से जब टीम ने उसकी समस्या पूछी तो वह महिला रोते हुए अपनी आपबीती पीआरवी 5099 टीम को बताते हुए कहा कि उसका भाई धर्मवीर एक निजी अस्पताल में भर्ती है और उसको खून की आवश्यकता है. महिला ने बताया कि वह जिला फिरोजाबाद के शिकोहाबाद की रहने वाली है और यहां किसी को नहीं जानती है.

बीमार भाई को देखने जा रही थी महिला

इटावा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात करीब 11 बजे पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मी अर्जुन द्वारा अपना खून दान कर केकेएम अस्पताल में भर्ती मरीज के इलाज में सहायता की गयी है. 1201 अर्जुन को घटना का तब संज्ञान आया जब उनकी पीआरवी 5099 को इवेंट संख्या 3069 मिली. इवेन्ट मिलते ही पीआरवी पर तैनात कांस्टेबल अनूप सिंह और अर्जुन सिंह ने कॉलर की सूचना पर तत्काल 3 मिनट के अंदर पहुंचे. जहां पीड़ित महिला द्वारा बताया गया कि वह शिकोहाबाद की रहने वाली है और इटावा अपने भाई धर्मवीर का इलाज कराने आयी है, जोकि केकेएम हॉस्पिटल इटावा मे भर्ती है

कांस्टेबल ने किया रक्तदान

महिला ने साथ ही बताया कि उनके लिए ब्लड लेने ब्लड बैंक मोतीझील हॉस्पिटल जा रही थी. लेकिन ब्लड देने वाला कोई नहीं मिल रहा था. इसलिए बहुत डर गयी थी. पीआरवी 5099 पर तैनात कर्मियों द्वारा घटना की गंभीरता को देखते हुए महिला को सुरक्षित जिला हॉस्पिटल इटावा पहुंचाया. जहां आरक्षी अर्जुन खुद महिला के मरीज के लिए ब्लड दिया गया और पीड़ित महिला के मरीज को इलाज में सहायता की. पीड़ित महिला ने इस मदद के लिए इटावा पुलिस और एसएसपी को धन्यवाद देते हुए सराहना की.

नक्सली हमले में शहीद हुए ITBP के दो जवान, राहुल गांधी ने व्यक्त किया दुख

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में शनिवार को नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया. नक्सलियों की ओर से एक बारूदी सुरंग में विस्फोट किए जाने की घटना में भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के दो जवान शहीद हो गए. इसके अलावा राज्य पुलिस के दो जवाब घायल हुए हैं. घटना पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दुख व्यक्त किया है.

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि नारायणपुर जिले के कोडलियर गांव के निकट एक जंगल में हुए विस्फोट में ITBP की 53वीं बटालियन के दो जवान महाराष्ट्र के सतारा निवासी अमर पनवार (36) और आंध्र प्रदेश के कडप्पा निवासी के राजेश (36) शहीद हो गए. घटना दोपहर करीब 12 बजे अबूझमाड़ क्षेत्र में उस समय हुई. जब सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था.

घायलों को रायपुर के नारायणा

अस्पताल में हो रहा इलाज

घायल पुलिस जवानों को हेलीकॉप्टर से बाहर निकाला गया और फिर उन्हें रायपुर के नारायणा अस्पताल में भर्ती कराया गया. इस साल बस्तर संभाग के 7 जिलों में अलग-अलग जगहों पर नक्सली घटनाओं में अब तक 17 पुलिसकर्मी मारे जा चुके हैं. इसके अलावा सुरक्षा बलों ने इस अवधि के दौरान संभाग में मुठभेड़ों के बाद 189 नक्सलियों के शव बरामद किए हैं.

शहीद जवान में एक महाराष्ट्र का तो दूसरा आंध्र प्रदेश का विस्फोट में जो दो जवान शहीद हुए हैं उनकी पहचान अमर पनवार और के राजेश के रूप में हुई है. पनवार महाराष्ट्र के सतारा जिले के रहने वाले हैं. वहीं, के राजेश आंध्र प्रदेश के कडप्पा जिले के रहने वाले हैं. वहीं, बस्तर फाइटर्स को जो दो जवान घायल हुए हैं उनकी पहचान अरविंद और अिल के रूप में हुई है. अरविंद की दाहिनी आंख, चेहरे, छाती और हाथ पर छर्रे लगे हैं जबकि अनिल की बाईं आंख, चेहरे और शरीर के अन्य हिस्सों पर घाव हैं. फिलहाल दोनों की हालत स्थिर है तथा उनका इलाज किया जा रहा है.

राहुल गांधी ने घटना पर दुख व्यक्त किया

बारूदी सुरंग में विस्फोट की घटना पर नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में कायरतापूर्ण नक्सली हमले में ITBP के हमारे वीर जवानों की शहादत का समाचार अत्यंत दुखद है. शहीद जवानों को अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और शोकाकुल परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. उनका यह बलिदान देश हमेशा याद रखेगा. घायल जवानों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की आशा करता हूं. इस तकलीफ में पूरा देश पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है.

एचडी कुमारस्वामी का दावा: 2028 से पहले कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनूंगा

केंद्रीय इस्पात मंत्री और जनता दल (सेक्युलर) के अध्यक्ष एचडी कुमारस्वामी ने शनिवार को कर्नाटक के मुख्यमंत्री को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने भविष्यवाणी की है कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार जल्द गिरने वाली है. इतना ही उन्होंने आगे दावा करते हुए कहा कि 2028 से पहले वह एक बार फिर कर्नाटक के मुख्यमंत्री बनेंगे.

कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने यह कहते हुए दावा किया कि वह कोई भविष्यवक्ता नहीं हैं. लेकिन यह निश्चित है कि कांग्रेस सरकार 2028 तक नहीं चलेगी. कुमारस्वामी ने कांग्रेस पार्टी के भीतर असंतोष के कारण प्रदेश सरकार के गिरने की भविष्यवाणी की है.

मुख्यमंत्री बनने का अवसर 2028 से पहले आएगा’

केंद्रीय इस्पात और भारी उद्योग मंत्री ने मांड्या में संवाददाताओं से बातचीत में कर्नाटक को लेकर यह भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा, ‘यह निश्चित है कि यह सरकार 2028 तक नहीं चलेगी. मुझे विश्वास है, कि लोग मुझे एक और मौका देंगे और मैं फिर से मुख्यमंत्री बनूंगा.’

कर्नाटक के मंड्या से सांसद ने कहा, ‘मुख्यमंत्री बनने का अवसर 2028 से पहले आएगा. मैं कोई भविष्यवक्ता नहीं हूं, लेकिन मैं यह कह रहा हूं.’ जेडीएस नेता ने कहा, ‘अगर लोग चाहेंगे तो मैं मुख्यमंत्री क्यों नहीं बनूंगा? यहां तक ​​कि अब भी मैं लोगों से मुख्यमंत्री के तौर पर मुझे पांच साल का कार्यकाल देने की अपील कर रहा हूं.’

2 बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रह चुके हैं कुमारस्वामी

एचडी कुमारस्वामी 2006 से 2007 के बीच और 2018 से 2019 के बीच दो बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे हैं. उनके पिता ऍचडी देवगौड़ा देश के पूर्व प्रधानमंत्री रह चुके हैं. कुमारस्वामी तीन बार विधानसभा और 3 बार लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर चुके हैं. उन्होंने पहली बार 1996 के आम चुनावों में कनकपुरा से जीतकर सांसद बने थे.

2024 के आम चुनाव में एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक की मांड्या लोकसभा सीट से 2,84,620 वोटों के अंतर से रिकॉर्ड जीत दर्ज की. उन्होंने इस सीट पर कांग्रेस के प्रत्याशी वेंकटरमण गौड़ा को हराया. एचडी कुमारस्वामी को कुल 851,881 वोट मिले.

दिवाली पर 35 रुपये में झालर खरीदें, यहां मिलेंगी सस्ते रेट पर"

दिवाली आने में 10 दिन बचे हैं, लोगों ने घरों की सजावट करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है. बहुत से लोगों ने अपने घरों में रंग रोगन करा लिया है. वहीं अब डेकोरेशन के लिए झालर खरीदना ही बाकी रहा है.

अगर आपको भी सजावट के लिए सस्ती झालर खरीदनी है, तो आप इन्हें ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीकों से खरीद सकते हैं. साथ ही यहां आपको झालर का साइज और लाइट का कलर चुनने का भी मौका मिलेगा.

35 रुपए में यहां मिलेगी झालर

अगर आपके घर के आसपास काफी महंगी झालर मिल रही हैं, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. दरअसल आप ऑनलाइन काफी सस्ती झालर खरीद सकते हैं. indiamart पर आपको 35 रुपए की शुरुआत में बेहतरीन झालर मिल जाएगी. इसके अलावा फ्लिपकार्ट और अमेजन पर भी आप झालर खरीद सकते हैं.

यहां से भी खरीद सकते हैं झालर

अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो चांदनी चौक और भागीरथ पैलेस से सस्ती झालर खरीद सकते हैं. इन दोनों ही जगह पर आपको काफी सस्ती और लेटेस्ट झालर खरीदने के लिए मिल जाएगी.

आपको बता दें चांदनी चौक और भागीरथ पैलेस में झालर खरीदने के लिए आपको थोड़ा मोलभाव करना पड़ सकता है, क्योंकि यहां दुकानदार औने पौने दाम बताते हैं. इसलिए जब भी भागीरथ पैलेस या चांदनी चौक से झालर खरीदने जाए तो मोलभाव जरूर करें.

वहीं जब भी आप भागीरथ पैलेस और चांदनी चौक में झालर खरीदने जाए तो अपनी पॉकेट और मोबाइल को संभालकर रखें, क्योंकि यहां काफी भीड़ होती है और आपका मोबाइल और पर्स चोरी हो सकता है.