/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/_noavatar_user.gif/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/_noavatar_user.gif StreetBuzz आजमगढ़:- माहुल में निकाली गई भरत मिलाप  शोभायात्रा, बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु virendrakumardv@gmail.com
आजमगढ़:- माहुल में निकाली गई भरत मिलाप  शोभायात्रा, बड़ी संख्या में शामिल हुए श्रद्धालु

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  नगर के रामलीला मैदान से  बजे गाजे बाजे  के साथ भरत मिलाप जलूस निकाला गया। रामरथ के पीछे गांधी जी भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद की झाकियां लोगो के आकर्षण का केंद्र रही।
रामलीला समिति के सौजन्य से निकाली गई यह शोभायात्रा कुरैशी चौक से घूम कर शुक्र बाजार और सोमवारी बाजार होते हुए पूरे नगर में भ्रमण किया। शोभा यात्रा में रथ पर सवार राम लक्ष्मण सीता और हनुमान जी आगे आगे और उसके पीछे महात्मा गांधी की झांकी  के साथ ही साथ चन्द्र शेखर आजाद और भगत सिंह की अद्भुत झाकी लोगो के आकर्षण का केंद्र रही।नगर भ्रमण के दौरान डीजे के धुन पर नाचते गाते नगर वासियों के जय श्री राम के उदघोष से पूरा क्षेत्र राममय होगा।एक बजे रात में पुनः रामलीला मैदान में राम लक्ष्मण सीता का भरत से मिलन हुआ जिसे देख लोगो की आँखें भर आई।
सुरक्षा के लिए चौकी प्रभारी माहुल सुधीर सिंह,सब इंस्पेक्टर,रंजन कुमार साव,श्याम कुमार डूबे,इंद्र मणि पटेल,वरुण निषाद,दिनेश यादव के साथ ही साथ एक प्लाटून पीएसी बल और भारी संख्या में पुलिस बल चप्पे चप्पे पर तैनात रहा।
इस मौके पर अखिलेश अग्रहरी,संतोष सोनी,दीपू अग्रहरी,सुजीत जायसवाल आंसू,आलोक पांडेय, संगुल पांडेय आदि रहे।
आजमगढ़:- विश्वविद्यालय से एक महीना पहले बढ़ी 33 फीसद सीटों की प्राचार्य को नहीं जानकारी, प्रवेश के लिए भटक रही छात्राएं
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  महाराजा सुहेलदेव राज्य विश्वविद्यालय आजमगढ़ के कुलसचिव द्वारा विगत 10 सितंबर को स्नातकोत्तर स्तर पर 33 फीसद सीटों में वृद्धि के बाद भी अंबारी महाविद्यालय के प्राचार्य सहित स्टाफ को जानकारी नहीं हो सकी। जिसके चलते काफी संख्या में छात्राओं को दूर के महाविद्यालय में प्रवेश लेना पड़ा। 
गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी की स्थापना पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश एवं पूर्व राज्यपाल मध्यप्रदेश स्व रामनरेश यादव के प्रयास से हुआ था। उनकी सोच थी कि क्षेत्र की छात्राओं को शिक्षा ग्रहण करने के लिए दूर न जाना पड़े। इसका असर भी हुआ और क्षेत्र में शिक्षा का स्तर भी बढ़ा। लेकिन महाविद्यालय के प्रचार्य एवं शिक्षकों की लापरवाही क्षेत्र की छात्राओं के लिए भारी पड़ रही है। महाविद्यालय में परास्नातक स्तर पर हिंदी और गृह विज्ञान विषय की सीटें फूल हो गयी थी। इसके बाद कुल सचिव द्वारा 10 सितंबर को 33 फीसद सीटों में वृद्धि कर दी। एक महीना से अधिक समय बीत जाने के बाद अभी तक प्राचार्य एवं महाविद्यालय के शिक्षकों को इसकी जानकारी नहीं हो सकी । जिसका नतीजा क्षेत्र के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। फूलपुर-पवई के सपा विधायक रमाकांत यादव ने प्रतिनिधि विजय बहादुर यादव ने बताया कि क्षेत्र के कई अभिभावक मुझसे बार बार कहते रहे। मैंने सचिव से बात किया। बात करने पर मेरे व्हाट्सएप पर सीटी की वृद्धि का लेटर मिला। जिसमें साफ लिखा गया है कि 10 सितंबर को हिंदी और गृह विज्ञान विषय की सीटों में 33 फीसद की वृद्धि की गई है। उन्होंने कहा कि यह प्राचार्य की लापरवाही है। इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जाएगी। 
सीट में वृद्धि का पत्र हमें नहीं मिला है। महाविद्यालय में उक्त विषयों में प्रवेश के लिए कोई भी बच्चा नहीं आया है। लोग जनप्रतिनिधियों से ही बात करते हैं। 
डॉ जयसिंह, प्राचार्य गया प्रसाद स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबारी।
आजमगढ़:- सुपर्णखा की नाक कटते ही रावण कुल में मची खलबली, लगे जय श्रीराम के जयकारे
वी कुमार यदुवंशी
 
आजमगढ़। माहुल नगर में आठ अक्तूबर से चल रही रामलीला के सातवें दिन सोमवार रात सुपर्णखा  नक्कटैया और सीताहरण की लीला का जीवंत मंचन किया गया।इस ऐतिहासिक लीला को देखने के लिए पूरा पंडाल खचाखच भरा रहा। रामलीला का उदघाटन भाजपा नेता सुजीत जायसवाल आशू ने किया।
 श्रीराम जानकी रामलीला समिति माहुल के मंच पर जब वन में राम लक्ष्मण सीता को देखने के बाद सुपर्णखा भगवान राम पर मोहित हो गई और उनसे प्रणय आग्रह करने लगी।जब वे नहीं माने तो सुपर्णखा ने यह सोचा कि मैं सीता जी का भक्षण कर लू तब ये लोग मानेंगे और वह अपनी मोहिनी रूप को छोड़ कर राक्षसी रूप में आकर जैसे ही सीता जी की तरफ दौड़ी लक्ष्मण ने उसकी नाक को काट दिया।नाक कटते ही वह करुण क्रंदन करते हुए वह खर और दूषण के पास गई।तब खर ने कहा अच्छा भगिनी ये बता किसने काटा नाकों कान ।जब सुपर्णखा ने बताया कि दो बनवासी ने ये उसकी हालत की है जिसे सुनते ही खर दूषण राम और लक्ष्मण को मारने के लिए आया जहां राम ने इन दोनों का बध कर दिया।
 खर दूषण के के मरने के बाद सुपर्णखा लंका में जा कर सारी बातें रावण को बताई।उसके बाद रावण ने छल करके सीता जी का हरण कर लिया।
रामलीले की शुरुआत वैश्य समाज के तहसील अध्यक्ष सुजीत जायसवाल आंसू ने किया।
इस मौके पर गोपाल चंद अग्रहरी,अखिलेश अग्रहरी,तालुकदार यादव,रमेश आदि रहे।

आजमगढ़:-जयंती पर याद  किए गए मिसाइल मैन डॉ कलाम, जनता इंटर कालेज अंबारी में हुआ आयोजन
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के जनता इंटर कालेज अंबारी में पूर्व राष्ट्रपति एवं मिसाइल मैन के नाम से मशहूर डॉ एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती सादगी के साथ मनायी गयी। इस दौरान वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। 
कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य हरेंद्र प्रताप सिंह ने डॉ एपीजे अब्दुल कलाम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया। वक्ताओं ने कहा कि बहुत ही गरीबी से उठकर उन्होंने सर्वोच्च पद ग्रहण किया। उन्होंने गरीबी को कभी सफलताओं पर बाधा नहीं बनने दिया। उन्होंने बचपन से अखबार भी बेचने का काम किया। डॉ कलाम के विचार से आज भी युवा पीढ़ी को आगे बढ़ने का प्रेरणा मिलती है। इनकी शुरुआती शिक्षा मदरसे से हुई थी। उन्हें 2002 में भारत का राष्ट्रपति चुने गए। यही नहीं उन्हें भारत का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। 1972 में वे भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संगठन से जुड़े थे। इस मौके पर राष्ट्रीय निर्गुट सेवा संघ से राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेंद्र यादव, डॉ रफीउद्दीन, डॉ उगेश रवि, अंगद सिंह यादव, मो कासिफ, रामचन्द्र राव, अभिषेक कुमार, रामनिवास कुमार, कुसुम, मिथलेश साहनी, दिलीप कुमार, अरुण यादव, राहुल, सुबास, सूर्यबली, शुभम राय आदि रहे।
आजमगढ़:- सज‌ई गांव निवासी की पटियाला शहर में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर  कोतवाली के सज‌ई गांव निवासी अर्जून 35 वर्ष पुत्र रामफेर पटियाला शहर घर से तीन दिन पहले रोजी-रोटी के लिए काम के सील सीलें से गया था।यह मिठाई का कारीगर था। शुक्रवार की रात में पटियाला शहर में सड़क पर शव  मिली। मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह फोन से सम्पर्क कर परिजनों को बताया। कुछ दूरी पर पटियाला शहर में इनके भाई रहते हैं।भाई और कुछ मित्रों ने बांडी को एम्बुलेंस से आज दिन  में 10बजे फूलपुर कोतवाली के सज‌ई गांव लाया गया।  जिसका दुरबासा घाट पर दाह-संस्कार कर दिया गया।
मृतक के दो पुत्र हैं।वीपीन13वर्ष सचीन 19वर्ष पत्नी सरिता का रो-रो कर बुरा हाल है। फ़ोन पर अर्जुन की मृत्यु की ख़बर सुनते ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
ग्राम प्रधान इन्द्र राज यादव ने बताया।इनकी पटियाला शहर में शुक्रवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क पर बांडी मिली थी ।   जानकारी  हमे परिजनों द्वारा मिली है ।
आजमगढ़:-शिव धनुष टूटते ही कांप उठी धरती, श्रीराम और सीता का हुआ विवाह
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। श्रीराम जानकी रामलीला समिति के तत्वाधान में माहुल नगर पंचायत के रामलीला मैदान में चल रही रामलीला में शनिवार की रात कलाकारों ने धनुष यज्ञ का मनोहारी मंचन किया। 
जनकपुर के राजा जनक के दरबार में सीता स्वयंवर के लिए पूरी दुनिया के राजा महाराजा पहुँचे थे। लेकिन कोई धनुष हिला नहीं सका। राजा जनक काफी चिंतित हो गए। गुरु विश्वामित्र की आज्ञा पाकर श्रीराम ने एक ही झटके में शिव धनुष को खंड खण्ड कर दिया। धनुष टूटते ही पूरी धरती कांप उठी। इस दौरान परशुराम लक्ष्मण संवाद का कलाकारों ने जोरदार मंचन किया। इसके बाद श्रीराम और सीता विवाह का कलाकारों ने भावपूर्ण मंचन किया। सुजीत जायसवाल, गोपाल चंद अग्रहरि, तालुकदार यादव, सनी सोनी, अखिलेश अग्रहरि, रमेश विश्वकर्मा, शीतल अग्रहरि, संजय मोदनवाल, अमित अग्रहरि आदि रहे।


आजमगढ़:-फूलपुर के मेले में रावण का बध होते ही लगे जय श्रीराम के जयकारे, राम रावण युद्ध देखने उमड़ी भीड़
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर का ऐतिहासिक दशहरा हर्षोल्लास के साथ धूमधाम से मनाया गया। दशहरा कमेटी के तत्वाधान में विशाल पाण्डेय के नेतृत्व में स्थानीय भवानी मां मन्दिर से भगवान श्री राम जी की झाकी लक्ष्मणजी, हनुमानजी, जामवंत जी, अंगद जी नल नीलजी आदि वानरी सेना के साथ नगर पंचायत के मुख्य मार्गो से होती हुई दशहरा मैदान पहुंची। उसके बाद स्वर्ण रथ पर सवार अहंकारी लंकाधिपति रावण अठ्ठाहस करता हुआ घोड़े पर सवार कुंभकर्ण, मेघनाद, अक्षय
 कुमार,आदि के साथ भवानी मां मन्दिर से धर्मशाला रोड, पुरानी सब्जी मंडी, चूना चौक, शनिचर बाजार, श्री शंकर जी तिराहा, सब्जी मंडी, मेन रोड, बस स्टॉप, होते हुए दशहरा मैदान पहुंची। जहां दोनों सेनाओं के बारी बारी कुशल नेतृत्व में भीषण युद्ध होता है। मेघनाद द्वारा नागपाश शस्त्र से लक्ष्मण जी मूर्छित हो जाते हैं। श्री राम सेना में मायूसी छा जाती है। वीर हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी पर्वत सहित लाए जाने पर सुषेण जी के उपचार के बाद पुनः लक्ष्मण जी ठीक होते है। फिर युद्ध में मेघनाद का अन्त होता है। बारी बारी रावण सेना का अन्त होता है। अंततः रावण श्री राम युद्ध में महापराक्रमी रावण का अन्त श्री राम जी के हाथों होता है। पूरा खचाखच भरा मैदान श्री राम जी के जयकारों से गूंज उठता है। 40फुट रावण का पुतला दहन होता हैं।श्री राम की भूमिका विशाल प्रजापति,लक्ष्मण, अनुराग पाण्डेय,सीता बाबू पाण्डेय,रावण अमर सिंह, हनुमान शनि, काली जी अंश सोनी, बखूबी निभाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिन्स पाण्डेय,संचालन सुधीर रावत, ने किया। इस अवसर पर अजय जायसवाल, डिम्पल मनोज सेठ,  प्रेम पाण्डेय, आदि थे।

आजमगढ़:-पूजा के लिए सफेद फूल लेने पोखरे में उतरे दो किशोरों की डूबने से मौत,अंबेडकर नगर जनपद के थे निवासी
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। अंबेडकर नगर जनपद के जैतपुर थाना क्षेत्र निवासी दो युवकों की तलब से कोइनी का फूल निकालते समय डूबने से मौत हो गयी। दोनों युवक पूजा के लिए घर से तीन किमी दूर अहरौला थाना क्षेत्र के तालाब से फूल लेने आये थे। 
 शुक्रवार सुबह घर से तीन किलोमीटर दूर अहरौला थाने के सकरकोला गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास स्थित पोखरे में महानवमी के पूजा में चढ़ाने के लिए कोइनी का फूल लेने पोखरे में दो लोग उतर गये । तीसरा साथी बाहर खड़ा था। एक साथी को बचाने में दुसरा  भी गहरे पानी में डूब गया। बाहर खड़ा युवक शोर मचाने लगा। कुछ देर बाद गांव के लोग इकट्ठा हुए। काफी कोशिश के बाद दोनों को बाहर निकाला गया। आनन-फानन में दोनों को अंबेडकर नगर के चैनपुर में निजी चिकित्सक के यहां लेकर गये। जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया। अंबेडकरनगर के  जैतपुर थाना क्षेत्र के उद्धोपट्टी गांव के रहने वाले अभिषेक उर्फ मोनू शर्मा (22)  पुत्र श्रीनाथ व अमरीश मिश्रा(38) पुत्र नारंग व एक अन्य साथी  सुबह करीब 6:30 बजे अपने घर से फूल को निकालने के लिए पोखरे में उतरे थे। बहुत कोशिश करने पर   दो फूल पाये  और उसके बाद वापस आने लगे। लेकिन दोबारा कुछ और फूल निकलने के लिए पुनः तालाब में उतर गए और तालाब में गहरें गड्ढे में फस गए। जिससे दोनों डुबने लगे। साथ में तीसरा व्यक्ति इधर-उधर शोर मचाने लगा  कुछ देर बाद  गांव के लोग वहां पर इकट्ठा हुए और उसे बचाने की जुगत में लग गए और काफी मशक्कत के बाद दोनों को निकाला गया दोनों को पास  अंबेडकर नगर के चैनपुर स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने दोनों को मृतक घोषित कर दिया गया अहरौला थानाध्यक्ष मनीष पाल भी मौके पर पहुंच गये। मृतकों में अभिषेक उर्फ मोनू शर्मा (22) पुत्र श्रीनाथ शर्मा  दूसरा अमरीश मिश्रा (38) पुत्र नारंग मिश्रा ग्राम उद्धोपट्टी थाना जैतपुर अंबेडकर नगर के मूल निवासी थे दोनों मृतकों को अंबेडकरनगर के जैतपुर थाना पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए थाने लेकर चली गयी।
आजमगढ़:-ननिहाल में दुर्गा पूजा देखने गए किशोर की तालाब में डूबने से मौत, परिजनों में मचा कोहराम,गोताखोरों ने निकाला शव
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के पुरसुडी गांव में गुरुवार देर शाम दुर्गा पूजा देखने गया किशोर तालाब में डूब गया। गोताखोरों ने शुक्रवार की सुबह तालाब से शव बाहर निकाला। शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 
सचिन विश्वकर्मा 14 पुत्र सतीश विश्वकर्मा निवासी हनुआडीह थाना गौराबादशाहपुर जनपद जौनपुर अपने नाना केदार विश्वकर्मा के घर  आया था। गुरुवार की शाम जीवली देवगांव सड़क मार्ग दुर्गामाता पंडाल ग्राम पुणसुडी सामने पोखरे के निकट  गया था। अचानक पोखरे में डूब गया। साथ में गये लड़को ने पंडाल पर आ कर बताया। तत्काल ग्रामीणों ने दौड़कर पोखरा के आसपास देखा तो वहां कोई दिखाई नहीं पड़ा। पोखरा अधिक गहरा एवं ज्यादा पानी होने एवं अंधेरा होने के करण रात में सचिन का कुछ पता नहीं चल सका। ग्रामीण व पुलिस चले गए। परिजनों का रो रो के बुरा हाल रहा । पिता सतीश ने बताया कि दिन में घर से नानी सूरजदेई के साथ ननिहाल आ गया। चार वर्ष से मिर्गी की दवा वाराणसी से चल रही थी। मौके सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे। मृतक कक्षा  9 का छात्र था दो भाई में छोटा था। जौनपुर से गोताखोर आए और 7:30 बजे शव को बाहर निकाले। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया ।
आजमगढ़:-एक ही घर  में चोरों ने दो बार काटी सेंध, 43 हजार की नकदी सहित आभूषण की कर गए चोरी, दूसरी घटना से दहशत
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़।  फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के कौड़ियां गांव में हौसला बुलन्द चोरो ने सेंध काटकर  43 हजार नगदी समेत कीमती सामान और जरूरी कागजात उठा ले गए। फूलपुर कोतवाली की पुलिस एवं फॉरेन्सिक टीम ने पहुँचकर जांच पड़ताल की है। लगातार हो चोरी की घटना से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है। वहीं चोरी की घटना का पर्दाफाश करने में पुलिस असफल दिखाई दे रही है ।
 फूलपूर के कौडिय़ां गांव निवासी सोमारू पुत्र बलराज के घर में बीती रात चोर  दो जगह सेंध काटकर 43  हजार नगदी और कीमती सामान और कागजात उठा ले गए।  गुरुवार की रात एक ही घर मे दो जगह सेंध लगाया है। पहली जगह सेंध काटने पर घर के अंदर ड्रम पड़ जाने के कारण चोर अंदर नही घुस पाए। फिर चोरों ने दूसरी जगह सेंध मारी किया। चोरों ने वहाँ सफलता हासिल करते हुए घर मे घुस गए घर मे रखे। इस दौरान दो बॉक्स को चोर बाहर उठा ले गए। पीड़ित का कहना है कि  चोरों ने एक अटैची में रखे 30 हजार और बॉक्स में रखे 13 हजार नगदी , सोने - चांदी के कीमती सामान और कागजात को चोरी कर लिया । बॉक्स और अटैची घर से 200 मीटर दूर फेका हुआ मिला है । सूचना पाकर फूलपुर कोतवाली की पुलिस और फॉरेन्सिक टीम जांच पड़ताल में जुट गई। वहीं कुछ दिन पहले रीवा सुल्तानपुर में 5 अक्टूबर  को लाखो की चोरी हुई थी । एक हफ्ते के अंदर दूसरी चोरी आज हुई है । चोरों के बढ़ते हौसले से पुलिस की नींद उड़ गयी है । लगातार चोरी से ग्रामीणों में दहशत व्याप्त हो गया है ।  फूलपुर कोतवाल शशिचन्द चौधरी का कहना है कि कौड़ियां में चोरी हुई है । जांच पड़ताल किया जा रहा है । पीड़ित की तहरीर मिलने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा ।