/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1707459904400749.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1707459904400749.png StreetBuzz अब फिर से ताल ठोकेंगे नेताजी kk
अब फिर से ताल ठोकेंगे नेताजी
रेलवे यूनियन कि मान्यता के लिए 20 अक्टूबर से नामांकन कि प्रक्रिया होंगी शुरू 4 से 6 दिसंबर को होगा मतदान झुमरी तिलैया लंबे समय से रुके हुए रेल कर्मी चुनाव की घोषणा के बाद एक बार फिर से रेल यूनियनों के नेता सक्रिय हो गए हैं। भारतीय रेलवे ने 4 से 6 दिसंबर 2024 तक चुनाव की तारीख तय कर दी है, जिससे यूनियन नेताओं के लिए चुनौतीपूर्ण दिन आने वाले हैं। वहीं, त्योहारों के दौरान बोनस की घोषणा से उत्साहित सभी यूनियनों के नेताओं ने अपनी-अपनी उपलब्धियां गिनाते हुए आगामी चुनाव की तैयारी में ताल ठोक दी है। गौरतलब है कि 2013 में आखिरी बार रेल कर्मियों के चुनाव हुए थे और 2018 में इस कार्यकाल का अंत हो गया था। लेकिन लोकसभा और विधानसभा चुनावों के कारण रेल कर्मियों के चुनाव को लगातार टाला जाता रहा। अब जबकि चुनाव की तारीख घोषित कर दी गई है, देशभर की यूनियनों के नेताओं में फिर से जोश आ गया है, और दशहरे के बाद चुनावी गतिविधियाँ पूरी रफ्तार पकड़ने वाली हैं। चुनाव प्रक्रिया की घोषणा भारतीय रेलवे द्वारा जारी की गई चुनाव प्रक्रिया के अनुसार, 20 अक्टूबर से 5 नवंबर तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। इसके बाद 6 नवंबर से 10 नवंबर तक नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। इसके बाद प्रचार अभियान जोर-शोर से शुरू हो जाएगा, जिसमें सभी यूनियन अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में समर्थन जुटाने का प्रयास करेंगी। चार यूनियन मैदान में अब तक इस चुनाव में चार प्रमुख यूनियनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इनमें ईस्ट रेलवे कर्मचारी यूनियन, ईस्ट सेंट्रल मेंस कांग्रेस, ईस्ट सेंट्रल रेलवे इम्प्लॉयज़ यूनियन और भारतीय रेलवे मजदूर संघ शामिल हैं। नामांकन के बाद यह स्पष्ट हो जाएगा कि अन्य यूनियनों की संख्या भी बढ़ेगी या नहीं। धनबाद मंडल में 30 हजार कर्मी करेंगे मतदान धनबाद रेल मंडल में लगभग 30 हजार रेल कर्मी इस चुनाव में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिसमें से 10 से 12 हजार कर्मी पहली बार मतदान करेंगे। वर्त्तमान में कोडरमा और गझंडी में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन का दबदबा है। यहां के शाखा सचिव बीबी सिंह के नेतृत्व में रेल कर्मियों की विभिन्न समस्याओं का समाधान धनबाद मंडल और पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के समक्ष उठाकर कराया गया है। कोडरमा और गझंडी में लगभग 2200 कर्मी विभिन्न विभागों में कार्यरत हैं, जो इस चुनाव में अहम भूमिका निभाएंगे। चुनाव में उतरी यूनियनों के प्रत्याशी इन कर्मियों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं और अपने पक्ष में मतदान की अपील कर रहे हैं। संघर्षपूर्ण चुनाव की उम्मीद धनबाद मंडल में इस बार चुनाव काफी संघर्षपूर्ण रहने की उम्मीद है, क्योंकि लंबे अंतराल के बाद चुनाव हो रहे हैं। विभिन्न यूनियनों के बीच वर्चस्व की लड़ाई तेज हो गई है, और हर यूनियन अपनी उपलब्धियों को गिनाते हुए रेल कर्मियों का समर्थन पाने की कोशिश में लगी हुई है। अब देखने वाली बात होगी कि कौन सी यूनियन इस चुनाव में जीत हासिल करती है और अगले कार्यकाल के लिए रेल कर्मियों के हितों की रक्षा का जिम्मा संभालती है।
प्रांतीय गणित विज्ञान मेला में कैलाश राय विद्यालय का शानदार प्रदर्शन
विद्या विकास समिति झारखंड के तत्वावधान में प्रांतीय गणित विज्ञान मेला 2024 का आयोजन गिरिडीह जिले के सरस्वती विद्या मंदिर बरगंडा में आयोजित था। इस मेले में पूरे प्रांत से लगभग 1000 भैया बहनों की भागीदारी रही। अपने विद्यालय से संजय कुमार महतो और प्रणव प्रभास के निर्देशन में गणित के मॉडल बनवाए गए थे जिसमें बाल वर्ग में पंखुड़ी एकघरा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है तो किशोर वर्ग में भैया हर्षित ने तीसरे स्थान को प्राप्त किया है। तरुण वर्ग पत्रवाचन में द्वादश की बहन मुस्कान सिंह को प्रथम स्थान और मॉडल में पुरुषोत्तम को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है । विद्यालय के विज्ञान प्रमुख उमाशंकर जी के दिशा निर्देशन में सत्यम कुमार गुप्ता तरुण वर्ग में प्रथम स्थान पर रहे और बाल वर्ग में सदवंश कुमार मिश्रा को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। आज की वंदना सभा में इन सभी भैया बहनों के उत्साहवर्धन हेतु एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में भैया बहनों को संबोधित करते हुए प्राचार्य शर्मेंद्र कुमार साहू ने कहा कि हमारे भैया बहन की छिपी प्रतिभा अवसर पाकर किस प्रकार निकलती है इसका उदाहरण हमारे सामने है। उन्होंने सभी को बधाई दी और कहा कि ये भैया बहन आज ही क्षेत्रीय प्रतियोगिता हेतु प्रस्थान करेंगे जो बिहार के मुंगेर में है। इन भैया बहनों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें उत्तरोत्तर लगे रहने की सलाह दी। भैया बहनों की सफलता पर विद्यालय की प्रबंध कारिणी समितिके पदाधिकारियों ने सबों को बधाई दी है। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के सभी आचार्य जी और दीदी जी सक्रिय थे।
सेक्रेड हार्ट स्कूल में करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन सेक्रेड हार्ट स्कूल में आईआईटी और मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक विशेष करियर का
सेक्रेड हार्ट स्कूल में करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन सेक्रेड हार्ट स्कूल में आईआईटी और मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी के लिए एक विशेष करियर काउंसलिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के रूप में आईआईटी दिल्ली के नितेश कुमार सिंह, आईआईटी खड़गपुर के संतोष कुमार, और एनआईटी कालीकट के मुकेश कुमार सिंह ने अपने अनुभव साझा किए। इस कार्यशाला का आयोजन एलिएंट एकेडेमी के संयोजन में राज बल्लभ साहा के अगुआई में किया गया, जिसमें छात्रों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की गहन जानकारी दी गई। कार्यशाला का उद्घाटन दीप प्रज्वलन के साथ हुआ, जिसे स्कूल के प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने संपन्न किया। उन्होंने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों को सही मार्गदर्शन प्राप्त होता है, जो उनके भविष्य की नींव मजबूत करने में सहायक साबित होते हैं। कार्यशाला में कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के छात्रों ने भाग लिया। मुख्य वक्ताओं ने विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा की। भौतिक विज्ञान पर विशेष सत्र में मुकेश कुमार सिंह ने छात्रों को विषय की बारीकियों को गहराई से समझाया, ताकि वे इसे बेहतर तरीके से आत्मसात कर सकें। संतोष कुमार ने रसायन विज्ञान के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की और छात्रों को परीक्षा में बेहतर परिणाम प्राप्त करने की रणनीतियाँ बताईं। नितेश कुमार सिंह ने गणित पर छात्रों की रुचि को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया और उन्हें बताया कि गणित की समस्याओं को कैसे सरलता से हल किया जा सकता है। प्राचार्य प्रमोद शर्मा ने इस अवसर पर कहा, "इस प्रकार की कार्यशालाएँ छात्रों को न केवल उनकी विषयवस्तु में निपुण बनाती हैं, बल्कि उन्हें उनके करियर के लिए सही दिशा भी प्रदान करती हैं। छात्रों को सही समय पर उचित मार्गदर्शन और जानकारी मिलना अत्यंत आवश्यक है, जिससे वे अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकें। कार्यशाला का उद्देश्य न केवल छात्रों को आईआईटी और मेडिकल जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रेरित करना था, बल्कि उन्हें यह भी समझाना था कि सीबीएसई बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने के लिए क्या रणनीतियाँ अपनाई जा सकती हैं।" इस कार्यशाला में स्कूल के सभी वरिष्ठ शिक्षक भी उपस्थित थे, जिन्होंने छात्रों के उत्साह और उनके सवालों का जवाब देकर कार्यशाला को सफल बनाने में योगदान दिया।
प्रेरणा शाखा ने शुरू किया जीवदया एवं पशु कल्याण कार्यक्रम, गौ सेवा और पक्षियों के लिए अनोखी पहल

गौ गुल्लक एक सरल माध्यम है गौ माताओं की सेवा के लिए ---- सारिका लड्ढा मारवाड़ी युवा मंच प्रेरणा शाखा के तत्वावधान में जीवदया एवं पशु कल्याण दिवस पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतर्गत एक विशेष पहल की गई, जिसमें गौ माता और पक्षियों के लिए सेवाएं सुनिश्चित की गईं। यह पखवाड़ा 4 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है। कार्यक्रम के तहत पक्षियों के भोजन की व्यवस्था के लिए बर्ड फीडर और गौ माता की सेवा के लिए गौ गुल्लक उपलब्ध कराई गई है। प्रेरणा शाखा की इस अनोखी पहल का उद्देश्य लोगों को पशु सेवा के प्रति जागरूक करना और उन्हें इस कार्य में सहभागी बनाना है। अध्यक्ष सारिका लड्ढा ने बताया कि आजकल की व्यस्त जिंदगी में लोग चाहकर भी गौशाला जाकर गौ माता की सेवा नहीं कर पाते हैं। ऐसे में यह गौ गुल्लक एक सरल माध्यम है, जिससे लोग अपनी कमाई और बचत का कुछ हिस्सा गौ सेवा के लिए दान कर सकते हैं। गौ गुल्लक के माध्यम से एकत्रित धनराशि को गौशालाओं में भेजा जाएगा, जिससे गौ माता की उचित देखभाल की जा सकेगी। इस पहल से लोगों को अपने घर से ही गौ सेवा करने का मौका मिलेगा। पक्षियों के लिए बर्ड फीडर की व्यवस्था भागदौड़ भरी जिंदगी में पक्षियों की देखभाल पर भी ध्यान देना जरूरी है। इसी को ध्यान में रखते हुए प्रेरणा शाखा ने बर्ड फीडर लगाए हैं, ताकि पक्षियों को भोजन आसानी से मिल सके। शाखा की उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया ने कहा कि बर्ड फीडर के माध्यम से पक्षियों के भोजन की कमी को पूरा किया जा सकता है, विशेषकर शहरी इलाकों में जहां पक्षियों के लिए प्राकृतिक भोजन कम हो गया है। पशु चिकित्सकों का सम्मान एवं गौशाला में गौ माताओं को लगाया गया एफएमडी वैक्सीन। कार्यक्रम के दौरान प्रेरणा शाखा ने कोडरमा जिले के 10 पशु चिकित्सकों को एक सप्ताह पूर्व उनकी निःस्वार्थ सेवा के लिए सम्मानित किया। पशुपालन विभाग के सहयोग से गौशाला में गौ माताओं को एफएमडी(फूड एंड माउथ डिजीज) वैक्सीन लगाया जा रहा है। इस वैक्सीन की शुरुआत पशु चिकित्सक डॉ. निर्मला मिंजा द्वारा की गई। यह वैक्सिंन पशुओं को होने वाले खुड़ा चपका जैसी बीमारी की रोकथाम के लिए लगाई जाती है। शाखा की सचिव शीतल पोद्दार ने कहा कि इंसान अपनी तकलीफों को डॉक्टर को बताकर इलाज करा सकता है, लेकिन बेजुबान जानवर अपनी पीड़ा नहीं बता सकते। ऐसे में पशु चिकित्सक उनकी तकलीफ को समझकर उनका इलाज करते हैं, जो कि एक अत्यंत सराहनीय कार्य है। शाखा ने इन पशु चिकित्सकों का आभार प्रकट किया और उन्हें सम्मानित किया। कार्यक्रम में प्रेरणा शाखा की अध्यक्ष सारिका लड्ढा, उपाध्यक्ष नेहा हिसारिया, सचिव शीतल पोद्दार, श्वेता गुटगुटिया, प्रीति गुटगुटिया, मीना हिसारिया,सुनीता गुटगुटिया, रश्मि गुटगुटिया, सरिता अग्रवाल सहित सदस्य उपस्थित थीं।
मासिक अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक का दिशा-निर्देश कोडरमा
पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में मासिक अपराध गोष्ठी समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सितंबर माह में किए गए कार्यों की गहन समीक्षा की गई और सभी थाना, ओपी प्रभारी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के प्रमुख निर्णय:
1. कार्य समीक्षा: विगत नौ माह में थाना प्रभारियों द्वारा किए गए विधि व्यवस्था और अपराध नियंत्रण कार्यों की समीक्षा की गई।
2. लंबित मामलों का निष्पादन: सभी लंबित कांडों की त्वरित कार्रवाई कर निष्पादन करने का आदेश दिया गया।
3. समीक्षा रिपोर्ट: सितंबर 2024 में प्रतिवेदित कांडों की विस्तृत समीक्षा के बाद अंतिम प्रपत्र समर्पित करने का निर्देश।
4. प्रतिवेदन समर्पण: सभी पुलिस उपाधीक्षक/पुलिस निरीक्षक को एक सप्ताह के अंदर लंबित सभी पर्वेक्षण प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश।
5. अवैध उत्खनन रोक: अवैध कोयला, बालू, और पत्थर के उत्खनन/परिवहन पर पूर्णतः रोक लगाने के निर्देश।
6. निरोधात्मक कार्रवाई: उपद्रवियों और सक्रिय अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश।
7. वाहन चोरी पर अंकुश: वाहन चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए नियमित एंटी क्राइम चेकिंग और पेट्रोलिंग की व्यवस्था। 8. विशेष अभियान: लंबित वारंट और कुर्की का निष्पादन करने के लिए विशेष अभियान चलाने का आदेश।
9. आगामी चुनाव तैयारी: विधान सभा चुनाव के मद्देनजर मतदान केंद्रों पर आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था संबंधी दिशा-निर्देश।
10. वाहन जांच: अंतरराज्य और अंतरजिला चेकपोस्ट पर सघन वाहन जांच का निर्देश।
11. सीसीटीवी निगरानी: चेंबर ऑफ कॉमर्स और व्यवसायियों से सहयोग कर सीसीटीवी लगाने की व्यवस्था।
12. सड़क सुरक्षा: सड़क सुरक्षा के लिए सभी एहतियाती कदम उठाने और यातायात नियमों का पालन न करने वालों पर कार्रवाई का निर्देश।
13. पुलिस सभा: बैठक में पुलिस से संबंधित समस्याओं का समाधान करने के लिए पुलिस सभा का आयोजन किया गया। इस बैठक में दिए गए निर्देशों का उद्देश्य कोडरमा जिले में अपराध नियंत्रण और विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करना है। सभी थाना प्रभारियों को अपने कार्यों में सुधार लाने और सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने का निर्देश दिया गया है।
प्रत्याशियों के नामांकन को लेकर तैयारी पूरी
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की घोषणा के बाद अब पहले फेज के लिए कल अधिसूचना जारी हो जाएगी। वहीं कोडरमा विधानसभा का चुनाव भी पहले फेज में होना है और इसे लेकर कोडरमा विधानसभा चुनाव के लिए कोडरमा अनुमंडल पदाधिकारी रिया सिंह को आरओ बनाया गया है। वहीं प्रत्याशियों के लिए नामांकन प्रक्रिया भी कल से शुरू हो जाएगी और जिसकी तैयारी अनुमंडल कार्यालय में पूरी कर ली गयी है। विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन के लिहाज से अनुमंडल कार्यालय से लगभग 100 मीटर दूर बैरिकेटिंग किया गया है जहाँ से प्रत्याशी और उनके साथ चार लोगों को पैदल चलकर अनुमंडल पदाधिकारी के चैम्बर तक जाना होगा। वहीं अनुमंडल पदाधिकारी के चैम्बर के बाहर प्रत्याशियों के लिए हेल्पडेस्क भी बनाया गया और किसी प्रत्याशी के नामांकन कराने के दौरान दूसरे प्रत्याशी को इंतजार करने के लिए अनुमंडल कार्यालय में हीं वेटिंग रूम बनाया गया है। दूसरी ओर कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज भी विधानसभा चुनाव के नामांकन के लिए किए गए तैयारियों का जायजा लेने के बाद कोडरमा पोलटेक्निक कॉलेज में बने बज्र गृह का भी जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशानिर्देश दिया।
ग्रिज़ली विद्यालय का सीबीएसई  ईस्ट जोन योगासना चैंपियनशिप 2024-25 में शानदार प्रदर्शन
ग्रिज़ली विद्यालय नें गुरुनानक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राँची में आयोजित सीबीएसई ईस्ट जोन योगासना चैंपियनशिप 2024-25 में शानदार प्रदर्शन किया। प्रतिभाशाली छात्रो नें उत्कृष्ट कौशल और समर्पण का प्रदर्शन करते हुए विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार जीते। 14 वर्ष से कम उम्र के प्रतिभागियों की श्रेणी में लव कुमार शर्मा, शुभम कुमार राणा ,रोहन कुमार, आदित्य कुमार सिंह, नें ओवर ऑल दूसरे स्थान पर कब्जा जमाया। व्यक्तिगत उत्कृष्टता व अपने असाधारण प्रतिभा को उजागर करते हुए, 14 वर्ष से कम एकल कलात्मक श्रेणी में लव कुमार शर्मा नें स्वर्ण पदक भी जीता। 19 वर्ष से कम उम्र की एकल कलात्मक श्रेणी में नवनीत पटेल चौथे स्थान पर जबकि ओम कुमार पाँचवे स्थान पर जगह बनाई। साथ ही साथ प्रतियोगिता में शामिल ग्रिज़ली विद्यालय के सभी प्रतिभागियों नें 14 व 19 वर्ष से कम एकल लयबद्ध और कलात्मक श्रेणी में राष्ट्रीय स्तर के लिये क्वालीफाई किया। विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता और प्राचार्या अंजना कुमारी नें सभी प्रतिभागियों को बधाई दी और बताया कि ऐसी उपलब्धियाँ अनुशासन और कड़ी मेहनत के बल पर ही अर्जित की जा सकती है। इस मौक़े पर विद्यालय के निदेशक मनीष कपसिमे, अविनाश सेठ, सीओओ तनिष्क सेठ, प्रशाषक अशरफ़ खान संयोजक विजय कुमार सिंह, जितेंद्र चौधरी, बीडी नस्कर, अनुराग कुमार सिंह, तुषार राय चौधरी, प्रीति जगनानी, स्टूडेंट सर्विस सेल के संयोजक सुधांशु कुमार, स्पोर्ट्स कोऑर्डिनेटर अमित दास सभी नें सफल छात्रों एवं उनके कोच उमेश विश्वकर्मा को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सेविका सहायिकाओं की हड़ताल स्थगित, आंगनबाड़ी केंद्र खुला नई सरकार गठन के बाद फिर से आंदोलन होगा शुरू : संजय पासवान
झारखंड विधानसभा चुनाव की घोषणा होने और आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद आठ सूत्री मांगों को लेकर सेविका सहायिकाओं का 5 अक्टूबर से जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल को स्थगित कर दिया गया है. बुधवार से आंगनबाड़ी केन्द्रों में रौनक लौटी और सेविका सहायिकाओं ने केंद्र में अपना योगदान दिया. आंदोलन की समीक्षा के लिए झारखंड राज्य आंगनबाड़ी सेविका सहायिका यूनियन (सीटू) की बैठक कविता यादव की अध्यक्षता में बुधवार को चिल्ड्रेन पार्क में हुई. बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने कहा कि हर आंदोलन से कुछ न कुछ हासिल होता है. इस हड़ताल से हर साल सेविका सहायिका का मानदेय बढ़ने की प्रक्रिया में देरी होने से जो नुकसान हो रहा था, उसमें संशोधन कर संकल्प जारी हो गया है और अब सेविका को 1000 की बढ़ोतरी के साथ 10500 रूपये और सहायिका को 500 की बढ़ोतरी के साथ 5250 रूपये मिलेंगे. साथ ही अनुकंपा का अब बिना ग्रामसभा के परिवार के सदस्य सीधी नियुक्ति का प्रावधान किया गया है. हमारी प्रमुख मांगों सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार ग्रेच्युटी देने, रिटायर्मेंट के बाद सेविका को 10 लाख एवं सहायिका को 5 लाख एकमुश्त राशि देने, वेतन का 50 प्रतिशत पेंशन देने और मार्केट रेट पर पोषाहार राशि देने आदि पर कोई विचार नहीं किया गया यह दुर्भाग्यपूर्ण है. विधानसभा चुनाव संपन्न होने और नई सरकार के गठन के बाद पूरे झारखंड में इन मांगों को लेकर आंदोलन फिर से जोरदार तरीके से शुरू किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष मीरा देवी ने कहा कि अभी हमारा हड़ताल समाप्त हुआ है, लेकिन सेविका सहायिका का हौसला बुलंद है. बैठक में जिला सचिव वर्षा रानी, संतोषी कुमारी, उर्मिला देवी, सुनीता सिहं, उषा, संजू, मीना एक्का, संध्या वर्णवाल, कांति, पुनम, रानी, संध्या कुमारी, गायत्री, रामदुलारी, शीला, सरवरी खातुन, सकीना, मीना सहित दर्जनों सेविका सहायिका मौजूद थी.
अचेत अवस्था में पाई गई नाबालिक लड़की के मामले में डालसा ने लिया संज्ञान
सीडब्ल्यूसी एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी से ली आवश्यक जानकारी मिलकर हर प्रकार की सहायता पहुंचाने का दिया निर्देश कोडरमा- सीडब्ल्यूसी कोडरमा को तिलैया थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवम हॉस्पिटल के निकट अचेत अवस्था में लगभग 13- 14 वर्ष की नाबालिक लड़की के मिलने के मामले में डालसा ने लिया संज्ञान। उपरोक्त मामले में जिला विधिक सेवा प्राधिकार कोडरमा के अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बालकृष्णन तिवारी के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव गौतम कुमार ने बाल कल्याण समिति कोडरमा के अध्यक्ष रिंकी कुमारी, शैलेश कुमार एवं जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी कोडरमा से पूरे मामले की जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही गौतम कुमार ने डालसा हजारीबाग से तत्काल बात कर लड़की को अस्पताल जाकर देखभाल करने एवं हर संभव सहयोग करने को कहा। साथ ही सीडब्ल्यूसी एवं डीसीपीओ को उसके परिजनों का पता लगाने का भी निर्देश दिया। बताते चले की सीडब्ल्यूसी कोडरमा को सूचना मिली थी कि शिवम हॉस्पिटल के निकट एक नाबालिक लड़की अचेत अवस्था में पड़ी हुई है। सूचना मिलने के साथ ही सीडब्ल्यूसी कोडरमा ने संज्ञान लेते हुए तत्काल चाइल्डलाइन और डीसीपीओ को सूचना देते हुए, उक्त बच्ची का रेस्कयू कराया साथ ही सीडब्ल्यूसी के देख रेख में उक्त नाबालिक लड़की का सदर अस्पताल कोडरमा में इलाज कराया गया। उसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया। जहां नाबालिक लड़की की चेतना वापस आ गई है। लेकिन वह अभी कुछ भी बताने में असमर्थ है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त नाबालिक लड़की मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ प्रतीत नहीं हो रही है। वही डालसा सेक्रेटरी गौतम कुमार ने लगभग 2 वर्ष की अज्ञात बच्ची के मामले में भी जानकारी ली और आवश्यक दिशा निर्देश दिया। ज्ञात हो की आरपीएफ कोडरमा को स्टेशन के निकट ओवरब्रिज के नीचे से रोती हुई एक अज्ञात बच्ची मिली थी। जिसे सीडब्ल्यूसी कोडरमा ने स्वास्थ्य जांच के उपरांत , बच्ची की बेहतर रखरखाव एवं देखभाल के लिए विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान हजारीबाग भेजा दिया। साथ ही सीडब्ल्यूसी कोडरमा ने उपरोक्त बच्ची के माता-पिता का पता लगाने का निर्देश जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी को दिया है।
आचार संहिता लागू होने के बाद हुआ ठेका आवंटन, सईद नसीम ने की ठोस करवाई की मांग
कांग्रेस नेता सईद नसीम ने मुख्य निर्वाचन आयुक्त को उपायुक्त कोडरमा के माध्यम पत्र लिख झुमरीतिलैया नगरपरिषद में आचार आदर्श संहिता लागू होने के बाद हुआ ठेका आवंटन को गलत व लाभ पंहुचने के उद्देश्य से किये जाने पर उचित करवाई की मांग करते हुवे पत्र में कहा है कि नगर परिषद झुमरीतिलैया में गड़बड़ी की नित्य मामले सामने आ रहें है। अभियंताओं के करतुतों के कारण नगर परिषद इन दिनों लगातार चर्चा में है। समाचार पत्रों के माध्यम से पता चला है शहर में व्याप्त गंदगी के कारण डेंगू का प्रकोप बढ़ने तथा अन्य शिकायतों के कारण आपके द्वारा स्पष्टीकरण भी मांगा गया है। इधर, मंगलवार को समय 3.30 में आदर्श आचार संहिता लागू होने के उपरांत 5 .23 मिनट में नगरपरिषद झुमरीतिलैया द्वारा ठेका आवंटन किया जाना आदर्श आचार संहिता का उलंघन है। पूर्व से ही मनचाही कमीशन नही मिलने के कारण नगर परिषद द्वारा वार्ड संख्या एक में एक ठेका का आवंटन महिनों तक लटकाये रखा गया और इधर मंगलवार को आदर्श आचार संहिता की घोषणा की संभावना बनी तो टेंडर दिन में खोला गया। नियम के तहत डबल बीड के टेंडर में टेक्नीकल एवं फायनेंसियल एक ही दिन नहीं खोला जाना है। लेकिन नगर परिषद के अभियंताओं ने चुनाव की घोषणा के बाद करीब 5 से साढ़े पांच बजे के बीच टेंडर खोल कर फाइनल किया है। इसके अभियंता दीपक साव 5 वर्षों से नगरपरिषद में जमे है। लंबे समय से इनका एक जगह जमे रहना निर्वाचन आयोग के आदेश को खुल्लमखुल्ला धज्जियां उड़ाने के समान है पूर्व के बीते चुनाव में भी इनका आचरण नियम विरुद्ध लाभ पंहुचाने का रहा था इनके द्वारा टेंडर अपने चहेतों को देने लाभ पंहुचाने के आरोप आये दिन लगते रहते है। सईद नसीम ने पत्र में मांग किया है गंभीर मामले की गहनता से जांच कर दोषी अधिकारियों व अभियंताओं के विरूद्ध् उचित कार्रवाई की जाय।