/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1716869442676305.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1716869442676305.png StreetBuzz रेलवे की अग्रिम आरक्षण की अवधि 120 दिन के स्थान पर अब 60 दिन sksingh988962
रेलवे की अग्रिम आरक्षण की अवधि 120 दिन के स्थान पर अब 60 दिन
संजीव सिंह  बलिया।लखनऊ: रेलवे ने आरक्षण टिकट बुकिंग के नियम बदल दिए हैं। यह बदलाव दिनों की संख्या को लेकर हुआ है। इस नियम से दलालों पर अंकुश लगेगा। अब रेलवे द्वारा अग्रिम आरक्षण की अवधि में बदलाव किया गया है अब यह अवधि 120 दिनों से घटाकर 60 दिन कर दी गई है। ज्ञात हो कि रेलवे की अग्रिम आरक्षण अवधि में समय-समय पर बदलाव होते रहे हैं। अग्रिम आरक्षण अवधि 30 दिन से लेकर 120 दिन तक की रही है। विभिन्न अवधियों के अनुभव के आधार पर, यात्रियों की दृष्टि से 60 दिन की अग्रिम आरक्षण अवधि सबसे उपयुक्त अवधि मानी गयी है। 2015 से 31 अक्टूबर 2024 तक 120 दिन रही विभिन्न समय अन्तराल पर अग्रिम आरक्षण की अवधि-अप्रैल, 1981 से जनवरी, 1985 तक 120 दिन रही। 01 फरवरी.1985 से 31 अगस्त 1988 तक 90 दिन रही। 01 सितम्बर 1988 से 30 सितम्बर 1993 तक 60 दिन रही। 01 अक्टूबर 1993 से 30 जून 1995 तक 45 दिन रही। 01 सितम्बर 1995 से 31 जनवरी.1998 तक 30 दिन रही। 01 फरवरी 1998 से 28 फरवरी 2007 तक 60 दिन रही। 01 मार्च .2007 से 14 जुलाई 2007 तक 90 दिन रही। 15 जुलाई 2007 से 31 जनवरी 2008 तक 60 दिन रही। 01 फरवरी .2008 से 09 मार्च 2012 तक 90 दिन रही। 10 मार्च 2012 से 30 अप्रैल 2013 तक 120 दिन रही। 01 मई 2013 से 31 मार्च 2015 तक 60 दिन रही और 01 अप्रैल 2015 से 31 अक्टूबर 2024 तक 120 दिन रही है। आरक्षण की अवधि 120 दिन के स्थान पर अब 60 दिन रिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी अमित मालवीय ने बताया है कि 60 दिनों की आरक्षण अवधि से यात्रियों को विभिन्न पहलुओं पर लाभ होंगे। जैसे 120 दिन योजना बनाने के लिए बहुत लम्बे थे, जिसके परिणामस्वरूप यात्रियों के यात्रा पर न आने के कारण बहुत अधिक निरस्तीकरण और सीटों-बर्थों की बर्बादी होती थी। वर्तमान में, लगभग 21 प्रतिशत निरस्तीकरण और 4-5 प्रतिशत यात्री यात्रा पर नहीं आते। कई मामलों में देखा गया है कि यात्री अपने टिकट निरस्त नहीं करते हैं और यात्रा पर नहीं आते हैं। इससे यात्री के स्थान पर दूसरे यात्री के यात्रा करने एवं भ्रष्ट आचरण की सम्भावन बनी रहती है। अब, इसे रोका जा सकता है। लम्बी अवधि के साथ कुछ लोगों द्वारा टिकट ब्लोकिंग की सम्भावना अधिक हो जाती है। अवधि का सामान्य श्रेणी के टिकटों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है क्योंकि वे यात्रा से ठीक पहले खरीदे जाते हैं।
प्राचीन दुर्गा मंदिर रामलीला समिति राजगद्दी तिलक के साथ कलाकारों का सम्मान
संजीव सिंह बलिया।नगरा:आज दिनांक 17/10/24 को नगरा नगर पंचायत में प्राचीन दुर्गा मंदिर रामलीला समिति कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्येंद्र बहादुर सिंह 'प्रह्लाद' , रहे। रामलीला मंचन का समापन राजगद्दी तिलक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हुआ। कलाकारों और मंचन में सहयोग करने वालों को प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम में रामलीला मंचन के कलाकारों, बच्चों और सहयोगियों को सम्मानित किया गया। राजगद्दी तिलक के साथ समापन हुआ, जिसमें कलाकारों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में सभी ने एक स्वर में रामलीला मंचन के आयोजन की सराहना की और इसे नगरा की सांस्कृतिक धरोहर का अभिन्न हिस्सा बताया इस मौके पर पूर्व प्रधान काशी नाथ जायसवाल, संजय बहादुर सिंह,देवनारायण प्रजापति , राजकुमार गोंड ,रितेश चौरसिया,गुड्डू , राजू,दीपू पाठक ,रमेश पाठक, उमेश , सहित विशिष्ट लोगों की उपस्थिती रही ।उपस्थित सम्मानित अतिथियों का काशीनाथ जायसवाल पूर्व प्रधान नगरा ,संजय बहादुर सिंह सभासद नगरा व अमित बहादुर सिंह सप्पू द्वारा सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम मे में सहयोग प्रदान करने में रितेश चौरसिया,नजीर, सेठ सिंह, रमेश पाठक, दीपू पाठक, सोनू पाठक, निशांत सिंह 'कान्हा' मनीष पाठक,रवि पाठक,दिव्यांश पाठक, अमित पाठक इन लोगों का कार्यक्रम में भूमिका सराहनीय रही।तधा संचालन अमित बहादुर सिंह सप्पू द्वारा हुआ तथा उपस्थित जन समुदाय का आभार संजय बहादुर सिंह ने किया।
बलिया: ऐतिहासिक ददरी मेले के स्वरूप को बचाने के लिए सपा जिला उपाध्यक्ष ने लिखा जिलाधिकारी को पत्र

संजीव सिंह बलिया।बलिया का ऐतिहासिक ददरी मेले के पुराने स्वरूप और गौरव को बचाने के लिए समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष /प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय"कान्हजी " ने जिलाधिकारी को पत्र लिख कर पूरे प्रकरण में हस्तक्षेप करने की किया हैं। कान्हजी ने गुरुवार को जिलाधिकारी को लिखे गये पत्र में कहा कि कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाला मेला जिसका आयोजन बलिया नगर पालिका परिषद करती हैं । जिसमें पशु मेला का भी विशेष आकर्षण रहा हैं । यहां का भारतेन्दु मंच गंगा जमुनी तहजीब का प्रतीक रहा हैं। लेकिन दुखद यह हैं कि मेले को लेकर राजनीतिक वर्चस्व की दुर्गंध आने लगी है। जिससे संबंधित खबरें लगातार समाचार पत्रों एवं सोशल साइटों पर आ रही हैं। जिससे जनपद वासी अत्यंत दुःखी हैं । सपा जिला उपाध्यक्ष ने जिलाधिकारी से मेले के स्वरूप को बचाने के लिए हस्तक्षेप का आग्रह किया हैं। जिसकी प्रतिलिपि बलिया के सांसद,विधायक और अध्यक्ष नगर पालिका परिषद को भी दी है।
बलिया: उनहत्तर हजार भर्ती के शिक्षक चार साल की नौकरी पूरी होने पर जरुरत मंदों को किया फल जूस व कम्बल का वितरण, एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दी बधाई
संजीव सिंह  बलिया।69 हजार शिक्षक भर्ती के प्रथम चरण में नियुक्त शिक्षकों की सेवा के बुधवार को चार साल पूरे हो गए। इस मौके पर जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने बीएसए  बलिया मनीष सिंह की मौजूदगी में जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में फल, ब्रेड, जूस आदि वितरित किया। साथ ही धार्मिक स्थलों और रेलवे स्टेशन पर मौजूद जरूरतमंदों में कम्बल बांटा। इससे पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिक्षकों ने अधिकारियों-कर्मचारियों का मुंह मीठा कराया। शिक्षकों ने एक-दूसरे को भी मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान बीएसए ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे शासन और विभाग की ओर से चलाये जा रहे निपुण भारत अभियान के तहत पूरे मनोयोग से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम करें। संयुक्त लीगल टीम के पंकज कुमार सिंह ने कहा कि 16 अक्टूबर हमलोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। चार साल पहले इसी दिन हमें शिक्षक के रूप में समाज को नई दिशा देने की जिम्मेदारी मिली थी। हमें खुद को बेहतर साबित करते हुए समाज का मार्गदशर्क बनना है। टीम के दुष्यन्त सिंह ने कहा कि चार साल पहले 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के विभिन्न चरणों में जिले में करीब 1600 शिक्षक तैनात हुए थे, ये सभी निपुण भारत अभियान को सफल बनाने में लगे हुए हैं। करीब-करीब सभी स्कूलों पर आधे से अधिक बच्चे निपुण हो चुके हैं। पूर्ण विश्वास है कि शासन की ओर से निर्धारित समय के अन्दर ही सभी बच्चे निपुण हो जायेंगे। इस दौरान 69000 बैच के शिक्षक पंकज कुमार सिंह, दुष्यंत सिंह, विश्वनाथ पाण्डेय, नंद लाल वर्मा , प्रवीण पाण्डेय , अविनाश सिंह , रत्ना दुबे, स्वेता, प्रिया , मेराज अली , सूरज राय , सूरज ठाकुर, आलोक, योगेंद्र बहादुर सिंह, कौशल सिंह , आशुतोष तिवारी , सौरभ गुप्ता, अनिल जयसवाल , अमित सिंह,संजीत चौरसिया, जनार्दन तिवारी, नीरज चौहान, राकेशधर उपाध्याय, अनूप उपाध्याय, सत्य प्रकाश सिंह , कृष्णा पांडे, राजशेखर सिंह, तौसीफ आलम, वाहिद अली , आदित्य शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, संतोष सिंह, संजीव ठाकुर, कृष्ण कुमार गुप्ता, संदीप सिंह, निरंजन गुप्ता , अभिषेक शर्मा, राकेश कुमार तिवारी, ललित मोहन सिंह, रमेश कुमार तिवारी, सतीश कुमार सिंह, आशुतोष तिवारी और उ०प्र० प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्र, मंत्री डा० राजेश पाण्डेय, उपाध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह आदि पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
बलिया चार साल की नौकरी पूरी होने पर 69 हजार भर्ती के शिक्षकों ने बांटा कंबल, फल व जूस एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर दी शुभकामनाएं*
संजीव सिंह बलिया ।69 हजार शिक्षक भर्ती के प्रथम चरण में नियुक्त शिक्षकों की सेवा के बुधवार को चार साल पूरे हो गए। इस मौके पर जिले के सैकड़ों शिक्षकों ने बीएसए मनीष सिंह की मौजूदगी में जिला अस्पताल व महिला अस्पताल में भर्ती मरीजों में फल, ब्रेड, जूस आदि वितरित किया। साथ ही धार्मिक स्थलों और रेलवे स्टेशन पर मौजूद जरूरतमंदों में कम्बल बांटा। इससे पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पहुंचकर शिक्षकों ने अधिकारियों-कर्मचारियों का मुंह मीठा कराया। शिक्षकों ने एक-दूसरे को भी मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस दौरान बीएसए ने शिक्षकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वे शासन और विभाग की ओर से चलाये जा रहे निपुण भारत अभियान के तहत पूरे मनोयोग से बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने का काम करें। संयुक्त लीगल टीम के पंकज कुमार सिंह ने कहा कि 16 अक्टूबर हमलोगों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। चार साल पहले इसी दिन हमें शिक्षक के रूप में समाज को नई दिशा देने की जिम्मेदारी मिली थी। हमें खुद को बेहतर साबित करते हुए समाज का मार्गदशर्क बनना है। टीम के दुष्यन्त सिंह ने कहा कि चार साल पहले 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के विभिन्न चरणों में जिले में करीब 1600 शिक्षक तैनात हुए थे, ये सभी निपुण भारत अभियान को सफल बनाने में लगे हुए हैं। करीब-करीब सभी स्कूलों पर आधे से अधिक बच्चे निपुण हो चुके हैं। पूर्ण विश्वास है कि शासन की ओर से निर्धारित समय के अन्दर ही सभी बच्चे निपुण हो जायेंगे। इस दौरान 69000 बैच के शिक्षक पंकज कुमार सिंह, दुष्यंत सिंह, विश्वनाथ पाण्डेय, नंद लाल वर्मा , प्रवीण पाण्डेय , अविनाश सिंह , रत्ना दुबे, स्वेता, प्रिया , मेराज अली , सूरज राय , सूरज ठाकुर, आलोक, योगेंद्र बहादुर सिंह, कौशल सिंह , आशुतोष तिवारी , सौरभ गुप्ता, अनिल जयसवाल , अमित सिंह,संजीत चौरसिया, जनार्दन तिवारी, नीरज चौहान, राकेशधर उपाध्याय, अनूप उपाध्याय, सत्य प्रकाश सिंह , कृष्णा पांडे, राजशेखर सिंह, तौसीफ आलम, वाहिद अली , आदित्य शर्मा, जितेंद्र गुप्ता, संतोष सिंह, संजीव ठाकुर, कृष्ण कुमार गुप्ता, संदीप सिंह, निरंजन गुप्ता , अभिषेक शर्मा, राकेश कुमार तिवारी, ललित मोहन सिंह, रमेश कुमार तिवारी, सतीश कुमार सिंह, आशुतोष तिवारी और उ०प्र० प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सिंह,वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय मिश्र, मंत्री डा० राजेश पाण्डेय, उपाध्यक्ष जितेन्द्र प्रताप सिंह आदि पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
मासिक शिक्षक संकुल नरही बैठक सम्पन्न
संजीव सिंह  बलिया। शिक्षक संकुल बैठक आज दिनांक 15/10/2024 को न्याय पंचायत -नरही की मासिक शिक्षक संकुल बैठक  ''प्रा० वि०- खालिसपुर" पर आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारम्भ वरिष्ठ नोडल संकुल  मजहर आलम अंसारी द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा प्रेषित एजेंडा के अनुसार संकुल शिक्षक  इंद्रजीत यादव ने बैठक के उद्देश्यों को साझा किया व निम्न बिंदुओ पर चर्चा हुई । 1. आज की स्थिति के अनुसार अपने शिक्षण कार्य में बदलाव व आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए सभी को प्रेरित किया। 2.बैठक के प्रथम सत्र में सामूहिक मंथन के अंतर्गत विद्यालय को निपुण बनाने की कार्य योजना पर चर्चा हुई। बेस्ट प्रैक्टिस के अंतर्गत संकुल शिक्षक  अरुण कुमार टी०एल०एम० किट्स, प्रिंटेड सामग्री के उपयोग पर चर्चा हुई। 3.चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण में प्रभावशाली प्रकरण व सुधार की संभावनाओं की चर्चा की गई। 4.उच्च प्राथमिक स्तर पर नेतृत्व और योजना निर्माण के अंतर्गत इको क्लब फॉरमेशन व राष्ट्रीय आविष्कार अभियान में छात्र-छात्राओं की भागीदारी व शिक्षकों के नेतृत्व पर चर्चा की गई। 5. स्मार्ट क्लास के माध्यम से कक्षा शिक्षण हेतु कंटेंट के प्रयोग से संबंधित एस०ओ०पी ० का वाचन हुआ। बेस्ट प्रैक्टिस के अंतर्गत विज्ञान एवं गणित किट का शिक्षण कार्य में उपयोग पर चर्चा की गई। 6.आगामी माह में होने वाली NAS/NAT परीक्षा की तैयारी हेतु छात्र-छात्राओं के अभ्यास और रेमेडियल सत्र के आयोजन पर चर्चा की गई। समेकन के अंतर्गत महत्वपूर्ण बिंदुओं का समेकन व आगामी माह का लक्ष्य निर्धारित किया गया। कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों द्वारा "निपुण शपथ" लिया गया व राष्ट्रगान के साथ आज के बैठक का समापन हुआ।


सूचना संप्रेषण नोडल संकुल शिक्षक मजहर आलम अंसारी
अक्टूबर मासिक शिक्षक संकुल कोदई बैठक सम्पन्न
संजीव  सिंह  बलिया। नगरा:न्याय पंचायत कोदई में मंगलवार को शिक्षक संकुल की मासिक बैठक पूर्व माध्यमिक विद्यालय सिसवारकला पर सम्पन्न हुई। न्याय पंचायत कोदई में मंगलवार को शिक्षक संकुल की मासिक बैठक हुई।वरिष्ठ संकुल शिक्षिका कृष्णा देवी उच्च प्राथमिक विद्यालय खरुआंव व शिक्षक संकुल पुष्पांजलि श्रीवास्तव, राजीव  शुक्ल ,रामकृष्ण मौर्य,  आशीष श्रीवास्तव, आशुतोष सिंह, सहायक अध्यापिका रेनू सिंह ने सरस्वती मां की पूजन अर्चन कर  बैठक का शुभारम्भ किया। शिक्षक संकुल पुष्पांजलि श्रीवास्तव द्वारा मीटिंग में उपस्थित सभी अध्यापकगण द्वारा प्रत्येक विद्यालय को निपुण बनाने की शपथ दिलाया गया। सभी अध्यापकगण ने आगामी NAT EXAM को ध्यान देते हुए निपुण असेसमेंट की मासिक प्रगति की चर्चा TRACKER को अद्यतन करने के बारे में चर्चा नवीन शिक्षक डायरी भरने के बारे में चर्चा भाषा शिक्षण हिंदी एवम् अंग्रेजी की पद्धति LSRW पर चर्चा गणित में ELPS पद्धति से शिक्षण पर चर्चा गतिविधि आधारित कविता कहानी शिक्षण पर चर्चा विद्यालयों में मिले पोस्टर का 100% प्रयोग पर चर्चा एवम् ट्रैकर को कैसे अद्यतन किया जाना है इन सब बिंदुओं के साथ 5 प्वाइंट टूल किट पर चर्चा करते हुए उपलब्ध गणित , विज्ञान एवं ICDS विभाग द्वारा मिली किट का 100% उपयोग पर चर्चा करते हुए समापन किया गयाशिक्षकों को पांच प्वाइंट टूल किट का उपयोग करने के लिए कहा। सभी शिक्षक निपुण लक्ष्य ऐप के माध्यम से प्रत्येक बच्चे का आकलन माह में एक बार अवश्य करें। वरिष्ठ शिक्षक संकुल कृष्णा देवी ने कहा कि दीक्षा एप, यूट्यूब के माध्यम से शिक्षक प्रशिक्षण वीडियो का अवलोकन करना जरूरी बताया।रामकृष्ण मौर्य ने कहा कि जो बच्चे स्कूल नहीं आ रहे हैं उनके अभिभावकों से सम्पर्क कर प्रेरित करें। इस मौके पर अध्यापिका  व शिक्षक सुधा पांडेय,किरन यादव, पुष्पा यादव , अन्वेषिका सिंह,संगीता सिंह, कंचन देवी, मोहन प्रसाद गुप्ता, संजीव सिंह, रामप्रताप गौतम देवेंद्र चौहान, ,कृष्णानंद पांडेय, संजीव गुप्ता, राजेन्द्र  प्रजापति,भवानी प्रसाद गुप्ता,मनोज सिंह, शिशिर श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता,विभव भूषण पांडेय व शिक्षक संकुल कोदई के सभी शिक्षक समेत अन्य मौजूद रहे।
बलिया: उनहत्तर हजार भर्ती के शिक्षक चौथी वर्षगांठ पर जरुरत मंदों को करेंगे फल कम्बल का वितरण, बी एस ए ने दी अनुमति

संजीव सिंह बलिया। उनहत्तर हजार शिक्षक भर्ती के शिक्षक 16 अक्टूबर को जरुरत मंदों को फल कम्बल का वितरण करेगा।जिसकी अनुमति जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने दें दीं हैं।

69000 शिक्षक भर्ती मे कार्यरत शिक्षकों का 16 अक्टूबर को सेवा काल का 4 वर्ष पूर्ण हो रहा है। संयुक्त लीगल टीम प्रत्येक वर्ष नियुक्ति के वर्षगांठ पर जरुरत मंदों को सेवा भाव से फल और कंबल वितरण का कार्य करता है। ये कार्यक्रम 69हजार शिक्षक भर्ती के शिक्षकों के सहयोग और उपस्थिति से ही सफल होता है। इसी क्रम मे बलिया के 69 हजार के भर्ती शिक्षक अपनी सेवा काल के चतुर्थ वर्षगांठ पर जरुरत मंदों को फल और कंबल का वितरण करेगा। कार्यक्रम के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराने के साथ - साथ जिला अस्पताल से भी अनुमति ले लिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी मनीष कुमार सिंह ने अनुमति दें दीं हैं। इस दौरान पंकज कुमार सिंह, दुष्यन्त सिंह, योगेन्द्र बहादुर सिंह, तौशीफ आलम, प्रवीण पाण्डेय, सुरज राय, आशुतोष तिवारी, सौरभ कुमार, नन्दलाल वर्मा, दिवेन्दु शर्मा, बाहिद अली , रतना, श्वेता, प्रिया कुमारी, अविनाश सिंह, विश्वनाथ पाण्डेय, सुनील कुमार,आलोक राय, प्रवीण राय,रोहित सिंह, श्री प्रकाश यादव, अभिमन्यु, प्रकाश तिवारी, प्रकाशचंद्र राम, वीरेन्द्र, सत्यप्रकाश सिंह, नवनीत, अजीत, अनिल जायसवाल, संदीप सिंह, आदित्य सक्सेना, प्रियंका, सन्तोष यादव, अनीश,संतोष व समस्त शिक्षक गण।
प्राचीन दुर्गा रामलीला :भरत मिलाप देख श्रद्धालुओं की आंखें हो गयी नम
संजीव सिंह बलिया।नगरा:आज दिनांक 13/10/24 को नगरा नगर पंचायत में प्राचीन दुर्गा मंदिर रामलीला समिति के तत्वाधान मे भरत मिलाप का कार्यक्रम बाजार स्थित प्राथमिक विद्यालय नंगरा नं-1के पास हनुमान मंदिर पर हुआ। शहर में भरत मिलाप समारोह धूमधाम से मनाया गया। भरत मिलाप में लोग 'जय श्रीराम' के नारे लगाते रहे। रामलीला के दौरान भाई राम और भरत की भावनात्मक गले मिलने के दृश्य ने सभी की आंखों में आंसू ला दिए। रामलीला के तहत भाई श्रीराम व भरत जब आपस में गले मिलते हैं सबकी आंखें नम हो जाती हैं। कई बार ऐसा मौका आता है कि भाई को रोते देख श्रीराम भी भाव विह्वल हो जाते हैं। दोनों की आंखों से प्रेम की अश्रुधारा बहती है। आंखों की मूक भाषा ने एक-दूसरे के दर्द व भाव को समझते हैं। इधर श्रद्धालु भी भातृप्रेम के इस अनुपम दृश्य देख खुद को रोक नहीं पाते हैं।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सत्येंद्र बहादुर सिंह 'प्रह्लाद' , रहे। पूर्व प्रधान काशी नाथ जायसवाल, संजय बहादुर सिंह,देवनारायण प्रजापति , राजकुमार गोंड ,रितेश चौरसिया,गुड्डू , राजू,दीपू पाठक ,रमेश पाठक, उमेश , सहित विशिष्ट लोगों की उपस्थिती रही ।उपस्थित सम्मानित अतिथियों का काशीनाथ जायसवाल पूर्व प्रधान नगरा ,संजय बहादुर सिंह सभासद नगरा व अमित बहादुर सिंह सप्पू द्वारा सम्मानित किया गया। आज के कार्यक्रम मे में सहयोग प्रदान करने में रितेश चौरसिया,नजीर, सेठ सिंह, रमेश पाठक, दीपू पाठक, सोनू पाठक, निशांत सिंह 'कान्हा' मनीष पाठक,रवि पाठक,दिव्यांश पाठक, अमित पाठक इन लोगों का कार्यक्रम में भूमिका सराहनीय रही।तधा संचालन संजय बहादुर सिंह ने किया।
सार्वजनिक रामलीला समिति नगरा में राज्याभिषेक के साथ रामलीला मंचन का समापन
संजीव सिंह  बलिया। नगरा:सार्वजनिक रामलीला कमेटी के तत्वावधान आयोजित हो रही रामलीला महोत्सव आज सार्वजनिक रामलीला समिति नगरा के अंतिम दिन वृंदावन  से आये कलाकार श्रीकृष्ण राधा रासलीला किए ।  साथ ही राम चन्द्र जी के राज्याभिषेक के बाद श्रीरामलीला मण्डली व सार्वजनिक रामलीला समिति के पदाधिकारियों व पत्रकार बंधु को मुख्य अतिथि के रूप में नगरा नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि उमाशंकर, आर• एन•इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक समाजसेवी रामदरस यादव क्रांति व प्रख्यात शिक्षाविद विद्यासागर उपाध्याय ने सम्मानित किए। आर•एन•इंटरनेशनल के रामदरस क्रांति ने सभी रामलीला मंडली,रामलीला समिति के पदाधिकारीगण लोगों को अंगवस्त्रम उपहार देकर सम्मानित किए। राम के राज्याभिषेक के साथ समापन हो गया है। इस दौरान सार्वजनिक रामलीला कमेटी द्वारा कलाकारों को सम्मानित कर स्मृति चिह्न व उपहार भेंट किए गए। साथ ही रामलीला मंचन में सभी सहयोग करने वाले जिम्मेदार लोगों का आभार प्रकट किया गया। रामलीला को भोजपुरी के दिग्गज युवा कलाकार गायक राहुल ठाकुर विक्की ,व एंकर राजकुमार द्वारा एक से बढ़कर एक भक्ति देवी गीत प्रस्तुत किए। दशहरा महोत्सव के अगले दिन श्री रामलीला मंचन में श्री राम, लक्ष्मण, सीता माता व हनुमान का अयोध्या पहुचने पर फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। अयोध्या में राजगुरु वशिष्ट द्वारा राम को अयोध्या का राजा बनाए जाने की घोषणा की गई। श्री सार्वजनिक रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता दीपू,हरेराम गुप्ता,रामायन ठाकुर,जयप्रकाश जायसवाल, शशि प्रकाश कुशवाहा, द्वारा श्री राम को राज्याभिषेक करते उन्हें अयोध्या की राजगद्दी पर विराजमान किया गया। इस दौरान श्री  सार्वजनिक रामलीला कमेटी पदाधिकारियों ने भी श्रीराम, सीता माता, लक्ष्मण, भरत व शत्रुध्न व बजरंगबली को तिलक लगाया। रामलीला कमेटी द्वारा वृंदावन से आये कलाकार रामलीला मंडली के प्रमुख राम वैरागी व कलाकारों को सम्मानित करते स्मृति चिह्न उपहार भेंटकर उनके द्वारा किए गए अभिनय की सराहना की गई। आज के कार्यक्रम में  गणपति मुन्ना,फतेह बहादुर , लालबहादुर सिंह , सुनील गुप्ता,बबलू कसेरा, संतोष द्विवेदी, रामप्रवेश मौर्या, संजय सोनी, मन्नू मद्धेशिया,सौरभ मिश्रा, उदयनारायण मौर्य, रामप्रवेश मौर्य,मंजय कुमार, अमन कसेरा,मुख्तार,तन्मय सीसीटीवी, एलाउंसर राजू रामा चौहान आदि लोग रहे।