/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz सीएचसी सोहावल मे नवजात शिशु की मौत के मामले में दो सदस्यीय जांच टीम का हुआ गठन Ayodhya
सीएचसी सोहावल मे नवजात शिशु की मौत के मामले में दो सदस्यीय जांच टीम का हुआ गठन

सोहावल अयोध्या ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोहावल मे पांच दिन मे दो नवजात शिशु की मौत की खबर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी संजय जैन ने संज्ञान मे लेते हुए दो डाक्टरो की टीम का गठन कर सीएचसी प्रभारी पीसी भारती को आवश्यक निर्देश दिया।

सीएमओ के निर्देशानुसार प्रभारी डा भारती ने केंद्र पर तैनात महिला चिकित्सक फातिमा तथा आलोक कुमार की एक टीम का गठन किया।प्रभारी डा ने बताया कि किठांवा ड्योढी निवासी ललिता देवी के पति के शिकायत के आधार पर आरोपित नर्स पुष्पलता को प्रसव कार्य विरक्त कर दिया गया है।गठित डाक्टर की रिपोर्ट के आधार पर दोषियो के प्रति कडी कार्यवाही की जाएगी।

21 अक्टूबर तक यूजी एवं पीजी में प्रवेश के लिए यूआईएन पंजीकरण

अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर बुधवार को आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातक एवं परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के पाठ्यक्रमों में सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु आनलाइन यूआईएन पंजीकरण की तिथि विस्तारित की गई।

अभ्यर्थी 17 से 21 अक्टूबर तक सत्यापन कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालय द्वारा इस आशय का शपथ-पत्र कि संबंधित पाठ्यक्रम की कक्षा अवधि परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व तक पूर्ण कर ली जायेगी के प्राप्त होने उपरांत ही सशर्त अनुमति प्रदान की जायेगी । विवि के कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेशित छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए आनलाइन यूआईएन पंजीकरण एवं सत्यापन किए जाने की तिथि विस्तारित की गई है। वहीं एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय तथा बीपीएड पाठ्यक्रमों में भी आनलाइन यूआईएन पंजीकरण एवं सत्यापन किए जाने की तिथि विस्तारित की गई है। अभ्यर्थी 21 अक्टूबर तक आनलाइन यूआईएन पंजीकरण कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालय द्वारा इस आशय का शपथ-पत्र कि संबंधित पाठ्यक्रम की कक्षा अवधि परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व तक पूर्ण कर ली जायेगी के प्राप्त होने उपरांत ही सशर्त अनुमति प्रदान की जायेगी। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि इस आशय का पत्र संबंधित आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालय को सूचित किया जा चुका है।

दीपावली से पहले वेतन देने की मांग की

अयोध्या। दीपावली से पहले सभी शिक्षको कर्मचारियों को वेतन भुगतान देने ,एनपीएस अकाउंट को अद्यतन अपडेट करने तथा बोर्ड परीक्षा का पारिश्रमिक का भुगतान शीघ्र अति शीघ्र करने के मामले को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या के जिला पदाधिकारी का एक प्रतिनिधिमंडल जिला विद्यालय निरीक्षक अयोध्या डॉक्टर पवन कुमार तिवारी से मिला। तथा मांग की कि शिक्षक हित तत्काल निर्देशित किया जाए।

जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा तत्काल पटेल लिपिक जयप्रकाश ओझा को तत्काल निर्देशित किया कि कल से ही वेतन बिल निकल जाए और दीपावली से पहले सभी शिक्षक कर्मचारियों का वेतन उनके खाते में जाए, एनपीएस के खातों को अधिकतम अपडेट करके एक सप्ताह में बताएं, तथा जिन शिक्षकों का बोर्ड का पारिश्रमिक नहीं मिला है उनको चिन्हित करके उनके पारिश्रमिक को भी उनके खाते में एक सप्ताह में भेजा जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ पवन तिवारी जी द्वारा तत्काल लिए गए शिक्षक हितों में निर्णय का संगठन स्वागत करता है उनका आभार व्यक्त करता है। प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री आलोक तिवारी वरिष्ठ उपाध्यक्ष तथा मीडिया प्रभारी संजीव चतुवेर्दी महानगर अध्यक्ष अनूप पांडेय सक्रिय कार्यकर्ता सत्य प्रकाश आदि साथ रहे।

समाजसेवी रितेश मिश्रा के प्रयास की चहुओर हो रही है सराहना

अयोध्या। अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा के पास एक फोन आया की भैया हमारे यहां कुएं में गौ माता गिर गई है । लेकिन अयोध्या से काफी दूर था सुल्तानपुर रोड मैंने सोचा कैसे जाऊंगा ।

उन्होनें बताया कि फिर मैं 112 नंबर को फोन किया स्थानीय थाने पर सूचना दिया नगर निगम अयोध्या की टीम का सहयोग लिया फिर अयोध्या फायर सर्विस से मदद लिया एक बेजुबान जानवर को बचाने के लिए कई लोगों के पास फोन किया सभी लोगों ने हमारे फोन का महत्वपूर्ण देते हुए सभी लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचे और कुऐं से बाहर गौ माता को जीवित निकाला गया इंसान के लिए सब कोई दौड़ जाता है बेजुबान के लिए बहुत ही कम लोग मदद करने आते हैं ।

गौ माता को बाहर निकालने के बाद दिल में बहुत खुशी मिली । समाजसेवी रितेश मिश्रा ने बहुत भावुक होकर कहा कि हे माता अपनी कृपा दृष्टि बनाए रखना जिससे ऐसे ही सेवा करता रहूं । श्री मिश्र के इस कार्य की चहुओर बहुत सराहना हो रही है ।

कंबाइन मशीन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की मौत

मिल्कीपुर अयोध्या । खण्डासा थाना क्षेत्र के अमानीगंज बाजार के समीप मठिया तिराहे पर बुधवार सुबह कंबाइन मशीन की चपेट में आने से बाइक सवार दंपती की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दंपति को सीएचसी खण्डासा भेजवाया और कंबाइन मशीन को कब्जे में ले लिया। घटना की सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार खण्डासा थाना क्षेत्र के बीच हुई पूरे जोरई मिश्रा गांव निवासी राम कैलाश मिश्रा उम्र 40 वर्ष अपनी पत्नी रीता मिश्रा 39 वर्ष के साथ मिल्कीपुर रजिस्ट्री कार्यालय जा रहे थे अमानीगंज के मठिया तिराहे के पास पहुंचे ही थे कि अचानक सड़क पर पीछे से आ रही कंबाइन मशीन की चपेट में आ गए और बाइक से गिर गई पत्नी के ऊपर से कंबाइन मशीन का अगला और पिछला दोनों पहिया चढ़कर पार हो गया। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि बाइक चला रहे पति राम कैलाश मिश्रा दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी खण्डासा से दर्शन नगर मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

जहां इलाज के दौरान उनकी भी मौत हो गई?। कैलाश कुमार मिश्रा दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करते हैं नवरात्र में ही वह अपनी पत्नी के साथ घर आए थे, उनके एक 8 वर्ष का बेटा है। पोस्टमार्टम हाउस में भारी संख्या में ग्रामीणों के साथ भाजपा जिला महामंत्री राधेश्याम त्यागी व विनय रावत डटे रहे । थानाध्यक्ष खण्डासा विवेक कुमार सिंह ने बताया कि मृतका रीता देवी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अस्पताल में पति की भी मौत होने का समाचार मिला है, दुर्घटना करने वाली कंबाइन मशीन को कब्जे में लिया गया है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।

भाकियू कार्यकर्ताओं एवं मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह के साथ हुई बैठक

अयोध्या । माह के तीसरे बुधवार को होने वाली किसान दिवस मुख्य विकास अधिकारी के के सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के नवीन सभागार में संपन्न हुआ । इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बिन्दुवार समस्याओं पर चर्चा करते हुए समाधान हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। किसानों का पक्ष रखने के लिए भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी भारी संख्या में उपस्थित थे ।

इस दौरान भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव घनश्याम वर्मा ने कहा कि गन्ना सर्वे, सट्टा के संबंध में समस्याओं का समाधान किया जाए, कृषि बीमा बिना किसानों के आवेदन के न किया जाए और बीकापुर विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत एस.डब्लू. फीडर का वोल्टेज ठीक करने की मांग किया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिला गन्ना अधिकारी को निर्देशित किया गया कि किसानों की समस्याओं का समाधान गुणवत्ता पूर्वक किया जाए और कृषि बीमा के संबंध में टोक्यो बीमा कंपनी के अधिकारी द्वारा बताया गया कि जिस किसान को बीमा न करना हो वह लिखकर देगा तो बीमा नहीं किया जाएगा जिसके जवाब में घनश्याम वर्मा ने कहा कि जब तक किसान बीमा करने के लिए प्रार्थनापत्र न दे तब तक बीमा न किया जाए और न ही उसके खाते से बीमा किश्त की धनराशि काटी जाए घनश्याम वर्मा ने कहा कि बीकापुर उपकेन्द्र के अंतर्गत एस . डब्लू. फीडर पर वोल्टेज बहुत कम रहता है जिसके कारण मोटर नहीं चल पाती हैं नया फीडर बनाने की मांग किया जिस पर अधिशासी अभियंता विद्युत ने कहा कि 20.09.2024 को नया फीडर बनाने के लिए स्वीकृति हेतु पत्र शासन को भेजा गया है।

जिला अध्यक्ष राम गणेश मौर्य ने छुट्टा पशुओं का मामला उठाते हुए कहा की खेती व दुर्घटना को बचाने के लिए छुट्टा जानवरों को गौशालाओं में जमा किया जाए और यह भी आरोप लगाया कि गौशालाओं के चौकीदार समय-समय पर गौशालाओं से जानवरों को छोड़ देता है जिसका रोक लगाई जाए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि अवारा पशुओं को पकड़ कर गौशालाओं में जमा किया जा रहा है पशुओं को छोड़ने की शिकायत मिलने पर चौकीदारों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। भाकियू युवा मोर्चा अध्यक्ष विकास वर्मा ने कहा कि शारदा नहर की पटरी पर बनी सड़क के किनारे पटरिया ठीक ना होने के कारण जंगल झाड़ी का रूप ले ली है जिसके कारण मंडी पहुंचने तक काफी दिक्कत हो रही है जिसके जवाब में अधिशासी अभियंता नहर ने कहा कि बजट की मांग किया गया है अभिलंब ठीक कर दिया जाएगा।

किसान दिवस के बाद फसल अवशेष न जलाने, प्रदूषण पर रोक लगाने संबंध में चर्चा हुई जिस पर घनश्याम वर्मा ने कहा कि जनपद अयोध्या में छोटे-छोटे किसान हैं जिनके पास एक बीघे से लेकर 10 बीघे तक ही धान है जो अपने धान की कटाई करते हैं और पराली को अपने पशुओं को खिलाने के लिए सुरक्षित रखते हैं जनपद अयोध्या में पराली जलाने संबंधी कोई समस्या नहीं है। अंत में भारतीय किसान यूनियन की तरफ से किसानों की समस्याओं का 13 सूत्री ज्ञापन सोपा गया।

किसान दिवस में भागीरथी वर्मा, देवी प्रसाद वर्मा ,संतोष वर्मा, रविंद्र मौर्य, राम मूरत वर्मा, जगदीश यादव, मोहम्मद अली, दशरथ सिंह, कृष्ण प्रसाद वर्मा, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी ,अधिशासी अभियंता नहर ,भूमि संरक्षण अधिकारी, मुख्य पशु अधिकारी, जिला सहायक निबंध ,अधिशासी अभियंता नलकूप, शाहिद दर्जन अधिकारी उपस्थित रहे।

साकेत महाविद्यालय अयोध्या के पूर्व प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह को किया गया सम्मानित

अयोध्या। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के सदस्यता अभियान के अंतर्गत दिनाँक 15/10/2024 को जनपद अयोध्या के सबसे प्रतिष्ठित एवं पुराने शिक्षण संस्थान साकेत महाविद्यालय के निवर्तमान प्राचार्य डॉ अभय कुमार सिंह ने आजीवन सदस्यता ग्रहण किया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह, प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह, जिलाध्यक्ष अम्बरीश सिंह, जिला संरक्षक आर डी सिंह, जिला महामंत्री डी पी सिंह,जिला मीडिया प्रभारी अमरदीप सिंह, नगर अध्यक्ष श्री भूपेंद्र सिंह, नगर उपाध्यक्ष अनिल सिंह एवं नगर संगठन मंत्री विपिन सिंह ने उन्हें विधिवत आजीवन सदस्यता ग्रहण कराया। प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने डॉ अभय कुमार सिंह को विराजमान श्री रामलला सरकार ( 1947) का चित्र एवं अपने बड़े भाई पूर्व न्यायमूर्ति देवी प्रसाद सिंह द्वारा रचित शोध पुस्तक " अयोध्या दर्शन" भेंटकर सम्मानित भी किया। श्री राजेश सिंह ने बताया कि डॉ अभय सिंह जैसे प्रतिष्ठित शिक्षाविद के साथ आने से हमारे संगठन की अयोध्या इकाई को मजबूती मिली है। कल्याण परिषद की अयोध्या इकाई अब और प्रभावशाली ढंग से कार्य करेगी।

जिलाध्यक्ष अम्बरीश सिंह ने बताया कि डॉ अभय सिंह ने साकेत महाविद्यालय में शिक्षण कार्य को प्रभावशाली तरीके से संचालित कराया,अब अपने अनुभवों से आप कल्याण परिषद की अयोध्या इकाई को भी उद्देश्य पूर्ण दिशा में बढ़ाएंगे। डॉ अभय सिंह ने बताया कि हम संगठन में आस्था निष्ठा रखते हुए सबको एक साथ लेकर कार्य करेंगे और संगठन को आगे बढ़ने का कार्य करेंगे।

इजराइल के राजदूत पहुंचे अयोध्या, रामलला के दर्शनकर हुए भावविभोर
अयोध्या। भारत में इजराइल के राजदूत रूवेन अजार ने आज यहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में रामलाल के दर्शन किए। उनके साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय भी रहे। प्रभु श्रीराम के दर्शन कर भावविभोर हुए अजार ने कहा कि वह अयोध्या में भगवान राम के इस भव्य मंदिर के दर्शन कर सम्मानित महसूस कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वह यहां पहुंचने वाले तीर्थयात्रियों की अपार संख्या को देखकर प्रभावित हैं। यह हिंदू आस्था के लिए इस स्थान के महत्व का प्रमाण है। रूवेन अजार ने कहा भारत की तरह इजराइल की भी अपनी प्राचीन धार्मिक विरासत है। सचमुच भक्ति से ताकत मिलती है। वह प्रभु राम के प्रति तीर्थयात्रियों की भक्ति देखकर प्रभावित हैं। श्रीराम जन्मभूमि पहुंचने पर रूवेन अजार का ट्रस्ट ने स्वागत कर स्मृति चिह्न और प्रसाद भेंट किया। इस अवसर पर ट्रस्टी डॉक्टर अनिल मिश्र भी उपस्थित रहे। उन्हें मंदिर के निर्माण में लगाए जा रहे पत्थरों को भी दिखाया गया।
राम मंदिर के मुख्य पुजारी सत्येंद्र दास पीजीआई में भर्ती
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास को मंगलवार को पीजीआई लखनऊ में भर्ती कराया गया है। रामनगरी में उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए लखनऊ ले जाया गया, जहां उपचार के लिए भर्ती करवाया दिया गया। उनके शिष्य पुजारी प्रदीप दास ने बताया कि महाराज जी का स्वास्थ्य अब ठीक है। उन्हें कुछ दिनों से कमजोरी महसूस हो रही थी। उन्होंने बताया कि उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने महाराज जी का डॉक्टरों को बेहतर इलाज का निर्देश देते हुए उनका हालचाल फोन कर लिया है।
एअर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी,अयोध्या एयरपोर्ट पर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

अयोध्या। एअर इंडिया एक्सप्रेस के एयर क्राफ्ट को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी के बाद अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान की आपातकालीन सुरक्षित लैंडिंग कराई गई।

विमान में सवार 139 यात्रियों को सुरक्षित उतार लिया गया। उसके बाद बम की तलाशी ली गई। फिलहाल विमान में तलाशी के दौरान बम नहीं मिला। इससे लोगों ने राहत की सांस ली। समाचार लिखे जाने तक विमान में रखे सामानों की चेकिंग की जा रही है ।

हवाई अड्डे के निदेशक विनोद कुमार ने बताया कि विमान की आपातकालीन लैंडिंग कराई गई है। ये विमान जयपुर से आ रहा था। अभी लगेज की जांच हो रही है।