21 अक्टूबर तक यूजी एवं पीजी में प्रवेश के लिए यूआईएन पंजीकरण
अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो0 प्रतिभा गोयल के निर्देश पर बुधवार को आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातक एवं परास्नातक प्रथम सेमेस्टर के पाठ्यक्रमों में सत्र 2024-25 में प्रवेश हेतु आनलाइन यूआईएन पंजीकरण की तिथि विस्तारित की गई।
अभ्यर्थी 17 से 21 अक्टूबर तक सत्यापन कर सकेंगे। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालय द्वारा इस आशय का शपथ-पत्र कि संबंधित पाठ्यक्रम की कक्षा अवधि परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व तक पूर्ण कर ली जायेगी के प्राप्त होने उपरांत ही सशर्त अनुमति प्रदान की जायेगी । विवि के कुलसचिव डॉ0 अंजनी कुमार मिश्र ने बताया कि आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों में संचालित स्नातक एवं परास्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेशित छात्र-छात्राएं प्रवेश के लिए आनलाइन यूआईएन पंजीकरण एवं सत्यापन किए जाने की तिथि विस्तारित की गई है। वहीं एलएलबी त्रिवर्षीय व पंचवर्षीय तथा बीपीएड पाठ्यक्रमों में भी आनलाइन यूआईएन पंजीकरण एवं सत्यापन किए जाने की तिथि विस्तारित की गई है। अभ्यर्थी 21 अक्टूबर तक आनलाइन यूआईएन पंजीकरण कर सकेंगे।
उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय एवं सम्बद्ध महाविद्यालय द्वारा इस आशय का शपथ-पत्र कि संबंधित पाठ्यक्रम की कक्षा अवधि परीक्षा प्रारम्भ होने के पूर्व तक पूर्ण कर ली जायेगी के प्राप्त होने उपरांत ही सशर्त अनुमति प्रदान की जायेगी। विवि के मीडिया प्रभारी डॉ0 विजयेन्दु चतुवेर्दी ने बताया कि इस आशय का पत्र संबंधित आवासीय परिसर एवं सम्बद्ध महाविद्यालय को सूचित किया जा चुका है।
Oct 16 2024, 18:30