*उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति मेला कैंप पर भव्य प्रसाद का हुआ वितरण*
सुलतानपुर में दुर्गा पूजा महोत्सव के मेले में लगे उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति लखनऊ जनपद सुल्तानपुर के मेला निगरानी कैंप पर माता रानी की प्रतिमा पर पूजन एवं माला अर्पण समिति के मण्डल प्रभारी सचिव/ जिला सचिव/ जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह के द्वारा किया गया ।
इस कार्यक्रम के मुख्य जजमान समिति के ऑडिटर एम आर रूद्रवंशी के संयोजन में माता रानी का प्रसाद हलुवा का वितरण श्रद्धालुओं को किया गया। माता रानी के प्रसाद वितरण में समिति के सभी पदाधिकारियों ने बढ़ -चढ़कर अपना योगदान दिया है। भक्तिमय बना वातावरण भक्तों के जयकारों से गुंजायमान पूरा शहर रहा। इस मौके पर मण्डल प्रभारी सचिव/जिला सचिव/ जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह, मण्डल सह सचिव बाल गोविन्द मौर्य, जिला उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन बचन्नू, नगर तहसील सचिव डॉ संतोष पाठक, टैक्स बार एसोसिएशन कोषाध्यक्ष राकेश कुमार जायसवाल, प्रदीप श्रीवास्तव, समिति के कोषाध्यक्ष गोपाल चंद्र अग्रहरी, मीडिया प्रभारी विनय सेन, मो आसिफ अंसारी, मो सिराज, मो शफीक, मो इस्माइल ,मुकेश अग्रहरि, गया प्रसाद अग्रहरी, पवन अग्रहरि, राजकुमार, हैदर अली बैग, संजय कुमार, राम आसरे सोनी, राकेश शर्मा, मो जलील, मोहित मौर्य, महिला संयोजिका प्रीति शर्मा, सुशील सोनी के साथ नारी शक्ति की टीम उपस्थित रही। प्रशासनिक अधिकारी व भक्ति गणों ने समिति के कार्यों की सहना कर रहे हैं।
Oct 16 2024, 15:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
17.7k