राष्ट्रीय लोक दल अवध क्षेत्र प्रदेश अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल के नेतृत्व में दिया ज्ञापन
अयोध्या। राष्ट्रीय लोकदल अवध जोन अध्यक्ष चौधरी रामसिंह पटेल ने सूर्यनाथ वर्मा सहित 7 डेलीगेटो ने पद से दिया इस्तीफा उन्होंने पिछले दिनों हुए गन्ना डायरेक्टर के चुनाव नामांकन में भारी धांधली और गुंडई का आरोप लगाते हुए अपने पद से त्यागपत्र निर्वाचन अधिकारी/उपजिलाधिकारी सहकारी गन्ना विकास समिति लि0 मसौधा को सम्बोधित मसौधा समिति के सचिव तुलसीराम यादव को सौंपा ।
त्यागपत्र देने वालों में चौधरी रामसिंह पटेल, सूर्य नाथ वर्मा, श्यामनाथ वर्मा, छेदीलाल वर्मा, रामनारायन वर्मा, जगन्नाथ वर्मा, विष्णु दत्त तिवारी मौजूद रहे। रालोद नेता चौधरी रामसिंह पटेल ने कहा कि गन्ना डायरेक्टर के चुनाव में दबंगई गुन्डई के बल पर गैर भाजपाई को नामांकन से रोका गया समिति का गेट दिनभर बंद रहा मात्र कुछ चहेतों के लिए खोला गया गन्ना डायरेक्टर के चुनाव में जिले सभी डेलीगेटो के संवैधानिक व लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन करते हुए उन्हें मताधिकार से वंचित किया गया। जिले में एक सीट छोड़कर सभी सीटों पर निर्विरोध डायरेक्टर चुने गए जो बिना धांधली के सम्भव नहीं है।जिस सदन में लोकतंत्र का गला घोंटा जा रहा हो उस सदन में बने रहने का कोई औचित्य नहीं है इस लिए इस पद से त्यागपत्र दे रहा हूं।
Oct 15 2024, 17:38