दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन
अयोध्या। एकल विद्यालय अभियान के तहत भारतीय इंटर कॉलेज तेंदुआ माफी बीकापुर में अभ्युदय यूथ क्लब के बैनर तले चल रहे दो दिवसीय आचल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का सोमवार को समापन हुआ। कुल 319 खिलाड़ियों ने भाग लिया जिसमें से 57 खिलाड़ियों को विजयी घोषित किया गया। विधायक अभय सिंह ने मेडल पहनाकर सम्मानित किया। दूसरे दिन विधान सभा गोसाईंगंज अभय सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। विधायक अभय सिंह ने कहा कि खिलाड़ियों के बीच ऐसी प्रतिस्पर्धा के आयोजन से उनमें छुपी हुई प्रतिभा सामने आती है।
खेलकूद हमारे जीवन में आवश्यक है और स्वस्थ जीवन के लिए खेलना और व्यायाम अति आवश्यक है l प्रतियोगिता में लम्बी कूद , दौड़ , उच्ची कूद , कुस्ती , कबड्डी खेलों में भाग लेकर प्रथम, जद्वितीय, तृतीय स्थान करने वाले 57 खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। समापन कार्यक्रम में कमल नयन दास,
अंचल महिला समिति अध्यक्ष शशी प्रभा सिंह , आंचल शिक्षा समिति अध्यक्ष पंकज सिंह, डाक्टर प्रखर, शिवनाथ, राजकुमार, महेश, शैलेन्द्र पूजा राव, भगवती, केदारनाथ, राहुल सिंह आदि लोग मौजूद रहे। संघ समिति के अध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि खेलकूद हमारे जीवन का अभिन्न अंग है। खेल से हमारा शरीर स्वस्थ रहता है, जब हम शरीर स्वस्थ होगा तो हमारा मस्तिष्क भी स्वस्थ रहेगा। वर्तमान दौर में बहुत युवा खेल के माध्यम से ही अपना भविष्य बना रहे हैं। आए हुए अतिथियों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।
Oct 14 2024, 19:55