बिजली की शार्ट सर्किट से आग लगने से आवासीय छप्पर में रखा गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया
अयोध्या । थाना इनायत नगर की पुलिस चौकी हैरिंग्टनगंज क्षेत्र में स्थित सागर पट्टी पंधिला में ज्ञानेंद्र तिवारी के आवासीय छप्पर में गुरुवार को आग लगने से सारी घर गृहस्थी का सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। आग लगने की घटना बिजली शार्ट सर्किट की वजह से लगना बताया गया है। फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों के अथक प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका।
बताया गया कि सागरपट्टी पंधिला निवासी ज्ञानेंद्र तिवारी पुत्र गिरीश चंद्र तिवारी अपनी पत्नी बच्चे और बुजुर्ग मां के साथ परिवार से अलग रहकर आवासीय छप्पर में गुजारा करते थे । लेकिन बिजली शार्ट सर्किट से दोपहर करीब बारह बजे लगी आग से आवासीय छप्पर में रखा 15 कुंतल गेहूं, तीन बोरी सरसों एक बोरी मटर के साथ ही खेत की बुवाई के लिए रखी दो बोरी डीएपी खाद के साथ घर गृहस्थी का सारा सामान जलकर खाक में मिल गया। पीड़ित ज्ञानेंद्र तिवारी ने बताया कि मैं पत्नी एक बच्चे के साथ अपनी बुजुर्ग मां के साथ इसी छप्पर में गुजर बसर करता था परंतु आग लगने से हमारे परिवार के सामने भीषण संकट खड़ा हो गया है। इसी आवासीय छप्पर में रखा नया ठेला के साथ ही जानवरों को खिलाने के लिए रखा करीब 15 कुन्तल भूसा भी जलकर राख में तब्दील हो गया है।
श्री तिवारी ने आगे बताया कि आग लगने के बाद से आजतक किसी जनप्रतिनिधि ने दरवाजे पर आने की जहमत नहीं उठाई है। उल्लेखनीय है कि मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव सन्निकट है फिर भी किसी पार्टी के नेता ने अग्निकांड के पीड़ित परिवारों से मिलने की जहमत नहीं उठाई है। जबकि चुनाव लड़ने के इच्छुक नेतागण क्षेत्र में तूफानी दौड़ा कर जनता का सच्चा हमदर्द बताने से चूक नहीं रहे हैं।आग लगने से आवासीय छप्पर में घर गृहस्थी के समान के साथी शीशम की कीमती लकड़ी करीब ?25000 की वह भी जलकर स्वाहा हो गई। ज्ञानेंद्र तिवारी ने बताया कि घर बनवाने के उद्देश्य लकड़ी को छप्पर के नीचे रखा था, लेकिन शायद विधाता को मंजूर नहीं था जिसके चलते घर गृहस्थी के साथ कीमती शीशम की लकड़ी भी जल गई। घटना की जानकारी मिलते ही हल्का लेखपाल आशीष कुमार राय सहयोगी लेखपाल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर आग से हुए नुकसान जानकारी ली है। ग्रामीणों ने अग्निकांड से पीड़ित परिवार की मदद की गुहार शासन प्रशासन से लगाई है।
Oct 13 2024, 18:53