नवरात्र दशहरा पर्व पर हुआ पूजन
अयोध्या। शारदीय नवरात्र की नवमी तिथि को श्री हनुमत नव युवक संघ के द्वारा हनुमानगढ़ी नाका पर स्थापित माँ दुर्गा जी की प्रतिमा का पूजन,हवन, आरती के बाद कन्या पूजन एवं भंडारे का शुभारंभ अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने किया।
ज्ञात हो कि राजेश कुमार सिंह श्री हनुमत नवयुवक संघ दुगार्पूजा समिति के अध्यक्ष भी हैं। इस अवसर पर प्रदेश सचिव सूर्यभान सिंह, नगर संगठन मंत्री विपिन सिंह, नगर सचिव शिवप्रताप सिंह,मीडिया प्रभारी अमरदीप सिंह,सत्येंद्र सिंह,चाणक्य परिषद जिलाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद तिवारीआफत के अतिरिक्त समिति के कार्यकतार्ओं में मुरारी सिंह यादव( पूर्व पार्षद), आलोक शुक्ला, संजय शर्मा, विष्णु शर्मा, प्रशान्त श्रीवास्तव, शानू पाठक,मन्दू पाठक,राजू,सुशील गुप्ता सहित अन्य लोग सम्मिलित रहे।
राजेश कुमार सिंह ने बताया कि यहाँ विगत 40 वर्षों से अधिक समय से प्रतिवर्ष दुर्गा पूजा कार्यक्रम होता आ रहा है। पूरे नवरात्र में विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं। यहाँ का लकी ड्रा भी बहुत प्रचलित है जिसमें कूपन खरीदने वाले भागीदारी करते हैं। इसमें पूरी ईमानदारी से चार पहिया वाहन के साथ स्कूटी,मोटरसाइकिल, मोबाइल सहित बड़ी संख्या में सामान लकी ड्रॉ के माध्यम से पुरस्कार में दिया जाता है।
Oct 13 2024, 18:44