*रावण दहन कार्यक्रम में समिति रही मुस्तैद*
सुलतानपुर में दशहरा के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के अयोध्या मंडल प्रभारी सचिव /जिला सचिव/ जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह जी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी ने शांति सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया।
पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों व उच्च प्रशासनिक अधिकारी ने समिति के कार्यों की सराहना कर रहे हैं।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन बचन्नू भाई,डॉ संतोष पाठक,मो इस्माइल,मो अफतार अहमद,मो काशिफ,मो शफीक, विनय सेन,गोपाल चंद्र अग्रहरी,राम आसरे सोनी,पूनम अग्रहरि,पवित्री शर्मा समेत आनेको पदाधिकारियों ने अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया वही समिति के देखरेख में दशहरा मेला व रावण दहन का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।

सुलतानपुर में दशहरा के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के अयोध्या मंडल प्रभारी सचिव /जिला सचिव/ जेल विजिटर अमर बहादुर सिंह जी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी ने शांति सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिकोण से अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया।
पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों व उच्च प्रशासनिक अधिकारी ने समिति के कार्यों की सराहना कर रहे हैं।
इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अलीमुद्दीन बचन्नू भाई,डॉ संतोष पाठक,मो इस्माइल,मो अफतार अहमद,मो काशिफ,मो शफीक, विनय सेन,गोपाल चंद्र अग्रहरी,राम आसरे सोनी,पूनम अग्रहरि,पवित्री शर्मा समेत आनेको पदाधिकारियों ने अपने उत्तरदायित्व का निर्वहन किया वही समिति के देखरेख में दशहरा मेला व रावण दहन का कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।

सुल्तानपुर/लखनऊ संदिग्ध परिस्थितियों में शनिवार को गायब हुए चचेरे भाई बहन। पुलिस ने रात में ही दर्ज की एफआईआर,पुलिस दोनों की कर रही थी खोजबीन।सुबह मिली सूचना की दोनों ने सलफास खाकर दे दी जान।लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन में मिल रही जहर खाकर मौत की सूचना।पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का मामला आ रहा सामने।हलियापुर थानाक्षेत्र के ढोबियारा गांव से जुड़ा है मामला।खबर सूत्र के हवाले से......
सुल्तानपुर,सूत्रों की माने तो भुगतान को लेकर जल जीवन मिशन मामले में पयागीपुर कार्यालय पर प्रोजेक्ट मैनेजर और वेंडरों में हुई हाथापाई। मामला बढ़ा तो कौन किसको बंधक बनाकर की पिटाई,नही हुआ उजागर।प्रोजेक्ट मैनेजर की सूचना पर पहुंची पुलिस।दोनाें पक्षाें को समझने बुझाने का किया बहुत प्रयास,लेकिन मामला नहीं सुलझा।तब कोतवाली लाकर शांतिभंग में दोनों को चालान कर दिया।
वेंडरों का है आरोप कि काम कराने के बाद भी उनको पेमेंट नहीं किया जा रहा है। वही प्रोजेक्ट मैनेजर ने वेंडरों पर बंधक बनाकर पिटाई करने का आरोप लगाया है।
धरती पर खाद्यान्न की कही नहीं कमी,लेकिन यमलोक में खाद्यान्न की है बड़ी कमी।
लंभुआ क्षेत्र के गरवां ग्राम पंचायत से जुड़ा है मामला।
सुल्तानपुर कोयला से लदी मालगाड़ी के इंजन में आग की लपटे दिखाई देने से मचा हड़कंप।
सुलतानपुर 11 अक्टूबर/आज गोमती नदी के सीताकुंड घाट पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री एस सुधाकरन द्वारा आगामी दुर्गापूजा/दशहरा में मूर्ति विसर्जन की तैयारियों के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के दौरान पाया गया कि मूर्तियों के विसर्जन हेतु पूर्व से ही गड्ढे बनाए जा चुके हैं,उन्होंने संबंधित को साफ़ सफाई कर विसर्जन से 4 दिन पूर्व गड्डो में पानी भरकर समुचित प्रबंध करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौक़े पर उपस्थित नगर पालिका सुल्तानपुर के अधिशासी अधिकारी लाल चन्द सरोज को घाटों पर, सम्पूर्ण विसर्जन क्षेत्र में समुचित प्रकाश व्यवस्था तथा साफ़ सफाई सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।
साथ ही तहसील के समन्वय से घाटों पर पर्याप्त नाविकों तथा नदी के अंदर आगे पानी गहरा है आदि के सम्बंध में संकेतक लगाने के निर्देश दिए गए , जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि या दुर्घटना ना हो।अधिशासी अधिकारी नगर पालिका द्वारा आश्वासन दिया गया कि सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं समय से पहले सुनिश्चित कर ली जाएगी।
सुल्तानपुर,जहां इच्छा यादव मामले में बल्दीराय थानाध्यक्ष आर बी सुमन निलंबित हुए,तो वही तीन दिन पूर्व हुई संतराम उर्फ लल्लू अग्रहरि हत्याकांड में त्वरित कार्यवाही न करने और शिथिलता बरतने पर हुई बड़ी कार्यवाही। मोतिगरपुर थानाक्षेत्र प्रभारी तरुण पटेल को किया गया निलंबित। हत्या जैसे गंभीर मामलों में दोनों थानाध्यक्षों ने की थी हीलाहवाली। एसपी सोमेन बर्मा की कार्यवाही से लापरवाह थानाध्यक्षों में मचा हड़कंप।
सुल्तानपुर-तीन दिन पहले बल्दीराय के अशरफपुर में युवक की गोली मारकर कर हत्या करने के मामले में पुलिस अधीक्षक की बड़ी कार्यवाही। पुलिस अधीक्षक ने बल्दीराय थाना प्रभारी निरीक्षक को हत्या की घटना घटित होने एवं घटना का त्वरित अनावरण न कर पाने के कारण तथा इसके पहले भी गम्भीर अपराधो में खुलासा न कर पाने में शिथिलता परिलक्षित होने पर राम विशाल सुमन (आर वी सुमन) प्रभारी निरीक्षक बल्दीराय को निलम्बित किया गया व अग्रिम विभागीय कार्यवाही भी की जा रही है।
आज दिनांक 10 अक्टूबर 2024 को जिला कबड्डी एसोसिएशन सुल्तानपुर के तत्वाधान में 46वी बालक कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन रामेश्वर दास इंटर कॉलेज खेल प्रांगण में संपन्न हुआ प्रतियोगिता का शुभारंभ सेवानिवृत्ति राजस्व निरीक्षक जयशंकर यादव द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया चयन निर्णायक समिति में हीरालाल यादव, राजकुमार सरोज , अवधेश मिश्रा एवं एसोशिएशन के सचिव महेश कुमार की देखरेख में किया गया।
जिसमें रेडर में हसनैन, शिवन्स सिंह, दिग्विजय शुक्ला राइट कवर में यशराज ,अनस आलम लेफ्टकबर में अर्पित सिंह डिफेंडर में विवेक, अनुपम, नितेश, यश यादव ,रोहित खिलाड़ी है ट्रायल में सफल पाए गए एसोशिएशन के सचिव ने बताया कि इन सभी खिलाड़ियों का कैंप आयोजित किया जाएगा जिससे खिलाड़ियों का सामंजस्य बना रहे।
यह सभी चयनित खिलाड़ी 19 व 20 अक्टूबर 2024 को ज़ोन डी भदोही जनपद में होने वाली राज्य स्तरीय कबड्डी चैंपियनशिप की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे इस ट्रायल प्रतियोगिता के समय बडौदा यू पी बैंक के मैनेजर रंजीत कुमार, नीलम एसोशिएशन के उपाध्यक्ष सत्यवीर यादव संजीव उपस्थित रहे
Oct 13 2024, 17:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
110.2k