21 अक्टूबर तक हज यात्रियों को जमा करनी होगी प्रथम किश्त
महेश चंद्र गुप्ता
बहराइच। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी संजय मिश्र ने बताया कि हज-2025 के लिए चयनित यात्रियों के लिए प्रथम किश्त की धनराशि जमा करने की अन्तिम तिथि 21 अक्टूबर निर्धारित की गई है। श्री मिश्र ने बताया कि चयनित हज यात्री अपनी सुविधा के अनुसार प्रथम किश्त की धनराशि रू. 1,30,300=00 आनलाइन वेबसाइट हजकमेटी डाट जीओवी डाट इन अथवा हज सुविधा एप पर क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग अथवा यूपीआई के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
श्री मिश्र ने बताया कि प्रथम किश्त की धनराशि हज कमेटी ऑफ इण्डिया के स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया व यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया के खाते में भी जमा की जा सकती है। चयनित यात्रियों को वेबसाइट पर उपलब्ध सूची में प्रत्येक कवर नम्बर के सामने अंिकत बैंक रेफरेंस नम्बर की पे-इन-स्लिप को डाउनलोड कर उस पर अंकित धनराशि जमा करनी होगी। श्री मिश्र ने हज यात्रियों को सुझाव दिया है कि धनराशि को जमा कर पे-इन-स्लिप/ऑनलाइन जमा रसीद, हज आवेदन फार्म, घोषणा पत्र, मेडिकल स्क्रीनिंग एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट निर्धारित प्रारूप पर स्वःहस्ताक्षरित अन्तर्राष्ट्रीय पासपोर्ट की फोटोप्रति उ.प्र. राज्य हज समिति को 23 अक्टूबर 2024 से पूर्व डाक अथवा दस्ती रूप से उपलब्ध कराना होगा।
श्री मिश्र ने बताया कि कवर हेड पर उपलब्ध मोबाईल नम्बर के माध्यम से चयनित यात्रियों को एस.एम.एस. के माध्यम से सूचना भेजी गई है। हवाई जहाज का किराया व अन्य व्ययों के निर्धारित हो जाने पर अग्रिम किश्त की सूचना अलग से दी जाएगी। उन्होंने बताया कि जनपद स्तर पर सरकारी एलोपैथिक पद्धति के चिकित्सक द्वारा निर्धारित प्रारूप पर प्रदत्त मेडिकल एण्ड फिटनेस सर्टिफिकेट ही मान्य होगा।
Oct 10 2024, 19:05