जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में हुआ आयोजन
अयोध्या।जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह के निर्देशानुसार जिला प्रोबेशन अधिकारी के नेतृत्व में महिला एवं बाल विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा निर्गत कार्यक्रम मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत आज दिनांक 9ध्10ध्2024 को अवध इंटरनेशनल स्कूल अयोध्या में घरेलू हिंसा अधिनियम तथा कार्यस्थल पर महिलाओं के साथ लैंगिक उत्पीड़न पर अभिमुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिसमें जिसमें छात्र छात्राओं तथा अध्यापिकाओं को विस्तार में घरेलू हिंसा तथा कार्यस्थल पर होने वाले उत्पीड़न के विषय मेजानकारी दी गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से अधिवक्ता श्रीमती श्वेताराज सिंह द्वारा बालिकाओं के साथ संवाद करते हुए उनके सवालों के जवाब के साथ बालिकाओं को विधिक द्वारा दी जा रही निरूशुल्क सेवाओं के बारे में बताते हुए आत्मरक्षा के लिए जागरूक किया।
वन स्टॉप सेंटर की परामर्शदाता श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय के द्वारा बालिकाओं को सखी वन स्टॉप सेंटर में मिलने वाली सुविधाओं और विभाग में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए सभी हेल्पलाइन नंबर (181,1090,1098,112,102,108,1076,1930)के बारे में बताया गया। बालिकाओं को लैंगिक समानता, साइबर क्राइम, भ्रूण हत्या, आत्मरक्षा, बाल सेवा योजना व विभाग में चल रही अन्य योजनाओं तथा शी बॉक्स पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करने हेतु जागरुक कर प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी गई। चाइल्ड लाइन से श्रीमती पल्लवी द्वारा बालिकाओं के शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया।
Oct 09 2024, 20:15