रौनाही में घुड़दौड़ प्रतियोगिता का हुआ सफल आयोजन,बिहार का घोड़ा रहा अव्वल
सोहावल अयोध्या । रौनाही गांव में आयोजित दस दिवसीय अंतरराज्यीय घुड़दौड़ दौड़ रेस प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला बुधवार को संपन्न हुआ। इस दौरान गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार, राजस्थान सहित आदि प्रदेशों एवं उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों के सैकड़ो घुड़सवारों ने हिस्सा लिया। लेकिन फाइनल मुकाबले में बिहार प्रांत के मोतिहारी जिला निवासी सैय्यद फरहान का घोड़ा एकता एक्सप्रेस ने पहला स्थान पाकर अपना परचम लहराया। रेस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त घोड़े के घुड़सवार राजेश को 51 हजार नगद सहित शील्ड देकर घोड़े के सम्मानित किया गया।
वहीं दूसरे स्थान पर बिहार के ही उस्मान अली का घोड़ा तूफान आया। जिसके घुड़सवार आजम को 21 हजार इनाम देकर सम्मानित किया गया। वहीं तीसरे स्थान पर प्रयागराज का तेजा आया। जिसके घुड़सवार को 11हजार नगद देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कैसरगंज के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण ने भी अपने घोड़े को घुड़दौड़ प्रतियोगिता में दौड़ाया। लेकिन उन्होंने अपने घोड़े को प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में शामिल नहीं किया। पूर्व सांसद ने कहा कि बाहर से आए लोगों को इस प्रतियोगिता में अवसर देना ही सबसे बड़ा सम्मान है।
रेस प्रतियोगिता कार्यक्रम का संचालन कर रहे एजाज अहमद व शोएब खान ने बताया की फाइनल मुकाबले में आठ घोड़े ने हिस्सा लिया। जिसमें बिहार के दो व प्रयागराज के एक घोड़ा क्रमश : प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर हाजी फिरोज खान गब्बर पूर्व ब्लाक प्रमुख फिरदौस खान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खुर्शीद खान, शोएब खान, एजाज अहमद, संत रामदास, विपिन सिंह, गाजी अनवर, हाजी जावेद, कुवैत खान शाहिद अहमद सहित हजारों की भीड़ मौजूद रही।
Oct 09 2024, 19:47