जैविक खाद के प्रचार प्रसार वाहन को जिला कृषि अधिकारी ने किया रवाना
अयोध्या। भारत सरकार द्वारा संचालित पीएम - प्रणाम और नैनौ के प्रचार प्रसार के कार्यक्रम को जिला कृषि अधिकारी अयोध्या ओम प्रकाश मिश्र के निर्देशन पर हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड कंपनी के द्वारा नैनो यूरिया और जैविक खाद के उपयोग के प्रचार प्रसार के लिए जनपद के सभी विकास खंडों में कृषि संबंधित सभी जानकारी को किसान भाइयों तक पहुँचाने के लिए संचालित प्रचार वाहन को विकास भवन से जिला कृषि अधिकारी श्री ओम प्रकाश मिश्र ने हरी झंडी दिखाकर गंतव्य के लिए रवाना किय।
उक्त अवसर पर कंपनी के अधिकारी ने नैनो यूरिया और जैवक खाद के प्रचार वाहन को हर विकास खंड में किसान भाइयों तक भेजकर उसके उद्देश्य के बारे में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि यूरिया के वैकल्पिक उर्वरक नैनो यूरिया और जैविक खाद के फसल में उपयोग करने से पर्यावरण संरक्षण में सहयोग मिलेगा और परिवहन व्यय कम होगा और कम लागत में उत्पादन अधिक होगा और किसान भाइयों के आय में वृद्धि होगी । इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी अयोध्या श्री ओम प्रकाश मिश्र जी ने बताया कि यह प्रचार वाहन आज 5 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक हर विकास खंड में जाकर किसान भाइयो को जागरूक करेगा । इस अवसर पर जिला कृषि अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र जी के साथ हिन्दुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड के कंपनी प्रतिनिधि दुर्गेश तिवारी भी मौजूद रहे।
Oct 06 2024, 19:45