ऐतिहासिक होगा मंडलीय धरना - राम अनुज तिवारी
अयोध्या। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जनपद अयोध्या की एक बैठक जिला उपाध्यक्ष संजीव चतुवेर्दी की अध्यक्षता में सिविल लाइन में रविवार को हुई। जिसका संचालन जिला मंत्री आलोक तिवारी ने किया। धरने में बतौर मुख्य अतिथि रुप में शरिक हुए मंडलीय अध्यक्ष राम अनुज तिवारी ने कहा कि आगामी 9 अक्टूबर को आयोजित मंडलीय धरना ऐतिहासिक होगा।
प्रदेश नेतृत्व की आवाहन पर आयोजित 24 सूत्रीय मांगों को लेकर आयोजित इस धरने में अयोध्या तथा देवीपाटन दोनों मंडलों के हजारों शिक्षक शामिल होंगे। धरने को प्रदेश अध्यक्ष सुरेश त्रिपाठी प्रदेश गोरखपुर फैजाबाद शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी,महामंत्री नरेंद्र वर्मा, पूर्व महामंत्री इंद्रासन सिंह ,पूर्व एमएलसी प्रमोद मिश्रा पूर्व एमएलसी पूर्व एमएलसी सुभाष शर्मा सहित कई प्रदेश के नेता धरने में शिरकत करेंगे।धरने की अध्यक्षता करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव चतुवेर्दी ने कहा कि जिले के सभी इकाई व मंत्रियों से अनुरोध है कि वह आगामी 9 अक्टूबर को इकाइयों को बंद कराकर के एक दिन का अवकाश लेकर धरने में पहुंचे।
धरने का संचालन करते हुए जिला मंत्री आलोक तिवारी ने कहा कि प्रदेश के नेतृत्व के आवाहन पर आयोजित इस धरने में प्रदेश स्तर की मांगों के साथ-साथ मंडल व जिले के शिक्षकों की भी समस्याओं को लेकर यह धरना आयोजित किया जा रहा है इसलिए जिले के शाखा और मंत्री अपनी-अपने इकाई की समस्याओं को एक दिन पूर्व 8 अक्टूबर तक संगठन को सुपुर्द कर दे। जिससे धरने के दिन शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण कराया जा सके। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष अनूप पांडेय, जिला कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी,प्रधानाचार्य परिषद के जिला मंत्री राम प्रिया शरण सिंह, सत्य प्रकाश, अतुल मिश्रा,प्रेमजी आनंद,डॉक्टर रंजीत वर्मा, महेंद्र पाल, हरिनारायण ओझा, विनीत मिश्रा, सहित बड़ी संख्या में शिक्षक उपस्थित रहे।
Oct 06 2024, 19:35