*“मूंगफली उत्पादन की उन्नत तकनीक” विषय पर चल रहे प्रशिक्षण शिविर का समापन*
अयोध्या - आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय प्रसार निदेशालय एवं आईसीएआर मूंगफली शोध निदेशालय जूनागढ़ के संयुक्त तत्त्वाधान में “मूंगफली उत्पादन की उन्नत तकनीक” पर चल रहे कृषक प्रशिक्षण आयोजन का समापन हुआ। अपर निदेशक प्रसार डॉ आर.आर. सिंह ने मूंगफली में पोषक तत्व प्रबंधन एवं पोषक तत्व स्रोतों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
डॉ सिंह ने बताया कि यदि किसी पोषक तत्व की कमी हो व अन्य किसी पोषक तत्व से आपूर्ति न की जा सके तो वे पोषक तत्व आवश्यक पोषक तत्व कहलाते हैं। उन्होंने बताया कि सभी पोषक तत्वों की आपूर्ति करने के लिए कंपोस्ट या हरी खाद सबसे उत्तम स्रोत होता है। वरिष्ठ प्रसार अधिकारी डॉ के. एम सिंह ने मूंगफली उत्पादन की सस्य क्रियाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मूंगफली में जब पैगिंग का समय हो तो उस समय खेत में नमी पर्याप्त होनी चाहिए। सस्य वैज्ञानिक डॉ सौरभ वर्मा ने मूंगफली की उन्नत प्रजातियों के बारे में जानकारी के साथ-साथ मूंगफली में उगने वाले खरपतवार एवं प्रबंध करने हेतु जानकारी दी प्रशिक्षण में संजय पांडेय, राकेश कुमार, संत कुमार, विजय कुमार, रणविजय रामदेव, रवींद्रनाथ यादव, हरिओम मिश्रा, पारस, शिवशंकर यादव, राम लखन सहित अन्य प्रगतिशील किसानों ने प्रतिभाग किया।
Oct 05 2024, 19:19