*अयोध्या के प्रसिद्ध समाजसेवी रितेश मिश्रा का सराहनीय प्रयास, बिछड़े मासूम को खोजने में की मदद*
अयोध्या- एक परिवार अयोध्या राम जन्मभूमि दर्शन करने आए थे उनका लड़का अयोध्या में खो गया था। समाजसेवी रितेश मिश्रा ने बताया कि अयोध्या में कोई खोया पाया केंद्र या मैक नहीं है कि परिवार एलाऊसमैट करवा सके परिवार के लोग पुलिस चौकी नया घाट पर गये थे। पुलिस ने एलोजोन कंट्रोल रूम से सभी जगहों पर वायरलेस किया गया।
बताया जाता है कि बच्चा रोते हुए अयोध्या शमशान घाट के तरफ चला गया था स्थानीय लोगों ने अयोध्या के सेवक रितेश मिश्रा को बच्चा सुपूर्द कर दीए थें रितेश ने अपने बाइक पर बैठाकर उसके माता-पिता से मिलवाया गया बच्चे का नाम अभिनंदन उम्र 8 साल पिता रवि प्रसाद जिला अम्बेडकर नगर गांव राजे सुल्तानपुर से अयोध्या दर्शन करने आए थे । समाजसेवी रितेश मिश्रा ने अयोध्या जिला प्रशासन एवं राम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट से मांग किया है कि पुरी अयोध्या में एक स्थाई खोया पाया केंद्र बनवा दें। उन्होंने बताया कि पूरे अयोध्या में मैन रोड पर हर खंबे में मैक लगवा दें बाहरी जनता जनार्दन को परेशानी नहीं होगा अपना परिवार खोजने में।
Oct 05 2024, 19:11