/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz *दुर्गा पूजा के मद्देनगर अग्निशमन विभाग सतर्क* Ayodhya
*दुर्गा पूजा के मद्देनगर अग्निशमन विभाग सतर्क*

अयोध्या- दुर्गा पूजा को लेकर अग्निशमन विभाग भी अलर्ट।दुर्गा पूजा के आयोजककर्ता को दी गईं ट्रेनिंग। आग पर नियंत्रण कैसे पाया जाए दी गईं ट्रेनिंग।

चीफ फायर अफसर (CFO) महेंद्र प्रताप सिंह ने इस दौरान बताया कि दुर्गा पूजा पंडाल शहर में बन रहे हैं।जिसको ध्यान मे रखते हुए अग्निशमन विभाग पूरी तरह से है तैयार। किसी भी कारण बिजली की शॉर्ट सर्किट और भंडारे में एलपीजी गैस जैसे किसी भी कारण से आग का खतरा बना रहता है।आयोजन कर्ताओं को इसके लिए ट्रेनिंग दी गई।

*चोरों के हौसले बुलंद दो घरों को बनाया निशाना*

अयोध्या - बीती रात रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम किला कपासी निवासी दो घरो मे चोरो ने चोरी की घटना को अंजाम दिया।गांव निवासी संदीप तिवारी के घर के पीछे की दीवार से घुसे।

सारा परिवार एक कमरे मे सोने का फायदा उठाते हुए चोरो ने दुसरे कमरे की अलमारी का ताला तोडकर लगभग 60 हजार रूपये नकद तथा आठ अंगूठी, गले का हार, एक चेन, झुमका, माथे की बिंदी ,कमर पेटी,पर हाथ साफ,किया।सुबह नींद से जागे परिवार को घटना की जानकारी होने पर घटना की सूचना पुलिस को दी।घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को दुखी नामक व्यक्ति के घर का ताला टूटने की जानकारी मिली ग़नीमत रही की घर खाली होने के कारण चोर के हाथ कुछ नही लगा। इस बाबत मे थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि संदीप,तिवारी का घर दो पार्ट मे है।सभी लोग एक पार्ट मे लगाए गये एसी मे सो रहे थे।दुसरे हिस्से के कमरे से चोरी की घटना हुई है। डाई स्कवायड फिंगर आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की मदद से छानबीन की जा रही है।दुखी नामक व्यक्ति के घर का ताला तोडे जाने की सूचना है।लेकिन घर मे कुछ नही होने के कारण बचाव हुआ।पीडित द्वारा तहरीर मिली है मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

*पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने स्व सतीश चौधरी के परिवार को आर्थिक मदद देते हुए ढाढस बंधाया*

अयोध्या- अयोध्या जनपद के विकासखंड सोहावल की ग्राम सभा अरथर अंतर्गत खमरिया के सतीश चौधरी का मुंबई में देहांत हो गया था । बताया जाता है कि सतीश चौधरी समाजवादी पार्टी के अनुसुचित जाति के जिला सचिव पद पर रह चुके हैं , अपने पीछे पत्नी व एक बेटे को छोड़ गए । शनिवार को पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे पवन ने उनके आवास जाकर उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया व परिवार की आर्थिक मदद की । इस मौके पर पूर्व मंत्री शतेज नारायण पांडे पवन ने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा समाजवादी परिवार आपके साथ खड़ा है और आगे भी खड़ा रहेगा।

महानगर प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर प्रदेश सचिव राम अचल यादव, महानगर महासचिव हामिद जाफर मीसम,उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, अयोध्या विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव, ओ पी पासवान,जगदीश यादव, शमशेर यादव, पूर्व प्रमुख फिरदौस, शोएब खान, सुनील रावत, संजय चौधरी, सुभाष पासी, राजन रावत डा के पी चौधरी, अनुभव रावत महमूद खान, मुकेश यादव प्रधान, अजय रावत, अशोक रावत, मंजीत यादव, दिलीप यादव, जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, संजीत सिंह, ऊदल यादव, करन यादव मुन्नू, शिव शंकर शिवा, लाल बहादुर पासवान, जय सिंह राणा, प्रवीण राठौर , गुरुदयाल पासवान, बृजलाल पासी इत्यादि लोग मौजूद थे।

*भगवान का विराट स्वरूप समस्त ब्रह्मांड का प्रतीक - डॉ. स्वामी राघवाचार्य*

अयोध्या- तीन कलश तिवारी मंदिर तत्वाधान में श्री राम कथा पार्क में चल रही सप्त दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के तृतीय दिवस में जगतगुरु रामानुजाचार्य डॉ. स्वामी राघवाचार्य ने भगवान के विराट स्वरूप और वराह अवतार की महिमा का विस्तृत वर्णन किया।

उन्होंने कहा कि भगवान का विराट स्वरूप समस्त ब्रह्मांड का प्रतीक है, जिसमें सारा संसार समाहित है। भगवान के विराट शरीर में सम्पूर्ण सृष्टि, पृथ्वी, आकाश, जल, अग्नि और वायु का स्थान है। इस विराट स्वरूप को देखकर राजा परीक्षित अत्यंत प्रभावित हुए। भगवान की अनंत शक्तियों का अनुभव किया।

जब पृथ्वी को असुर हिरण्याक्ष ने समुद्र के भीतर छिपा लिया था। तब भगवान विष्णु ने वराह रूप धारण कर हिरण्याक्ष का वध किया। वराह रूप में भगवान ने समुद्र की गहराइयों में जाकर पृथ्वी का उद्धार किया। उसे अपने दांतों पर उठा कर पुनः उसकी जगह पर स्थापित किया।

इस प्रकार भगवान ने पृथ्वी का कल्याण कर समस्त जीवों की रक्षा की। जब-जब संसार में धर्म की हानि होती है, अधर्म का वर्चस्व बढ़ता है। तब भगवान अवतार लेकर पृथ्वी की रक्षा करते हैं। कथा सुनते समय राजा परीक्षित ने भगवान की महिमा का अनुभव किया। उनकी भक्ति में लीन हो गए। कथा शुभारंभ के पहले पंडित शिवेश्वरपति त्रिपाठी, पंडित श्रीशपति त्रिपाठी, महापौर महंत गिरीशपति त्रिपाठी व्यासपीठ का पूजन अर्चन कर आरती उतारी। कथा के अंत में प्रसाद वितरित हुआ। बड़ी संख्या में भक्तजन श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कर रहे थे। आए हुए अतिथियों का स्वागत रूद्रेश त्रिपाठी ने किया।

*सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी 200 शिकायतों में 23 का हुआ मौके पर निस्तारण, जिलाधिकारी ने सुनी समस्याएं*

अयोध्या- जन समस्याओं के समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराने एवं विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाली सुविधाओं, विभिन्न कार्यालयों से संबंधित जन शिकायतों का यथासंभव एक ही स्थान पर सुगमता से निस्तारण कराये जाने और जन सामान्य एवं अधिकारियों के मध्य सीधा जन-संवाद स्थापित करने के दृष्टिगत जिलाधिकारी श्री चन्द्र विजय सिंह की अध्यक्षता में आज तहसील सोहावल में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। इस दौरान जिलाधिकारी ने एक-एक कर फरियादियों की समस्याओं को गंभीरता से सुना व यथासंभव उनका मौके पर निस्तारण किया गया तथा शेष समस्याओं को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निर्धारित समय सीमा में निस्तारित करने हेतु निर्देशित किया गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आज कुल 200 शिकायतें आयी, जिसमें 23 का मौके पर ही निस्तारण किया गया।

जन समस्याओं की सुनवाई के दौरान विश्वनाथ गुप्ता निवासी रौनाही, विकासखण्ड सोहावल के द्वारा तालाब पर अतिक्रमण के सम्बंध में प्रस्तुत किये गये प्रार्थना पत्र में सरसरी निस्तारण किये जाने पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित नायब तहसीलदार स्नेहिल वर्मा, राजस्व निरीक्षक उदय राज तथा लेखपाल प्राची मिश्रा व चंद्रभान सिंह का एक माह का वेतन रोकने के निर्देश उपजिलाधिकारी सोहावल को दिये। इसी प्रकार एक अन्य प्रकरण में श्री दयाशंकर पुत्र हरीराम, ग्राम बभनियावां के द्वारा चकमार्ग पर अतिक्रमण की शिकायत की गयी, जिसके सम्बंध में जिलाधिकारी ने प्रकरण की जांच कराते हुए यदि चकमार्ग पर अतिक्रमण है तो चकमार्ग को अतिक्रमण खाली कराने तथा सम्बंधित लेखपाल द्वारा गलत आख्या लगाने पर लेखपाल के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश उपजिलाधिकारी सोहावल को दिये। 

जिलाधिकारी द्वारा पैमाइश आदि से सम्बंधित विभिन्न शिकायतों का समस्त लेखपाल, कानूनगो, नायब तहसीलदार तथा तहसीलदार व उप जिलाधिकारी को गुणवत्तापरक निस्तारण सुनिश्चित करने के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को कोर्ट पर लम्बित पैमाइश सम्बंधी समस्त वादों का प्राथमिकता पर तेजी से निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजकरन नैय्यर, उपजिलाधिकारी सोहावल अशोक कुमार सैनी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 संजय जैन सहित अन्य सम्बंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

*जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने दिव्यांगजनों के लिए दिया विशेष जानकारी*

अयोध्या- जिलाधिकारी चन्द्र विजय सिंह ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी-विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत युवक के दिव्यांग होने की दशा में रू. 15000.00 व युवती के दिव्यांग होने की दशा में रू. 20000.00 तथा युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में रू. 35000.00 धनराशि प्रदान की जाती है। इसमें पात्रता की शर्तें है जिसमें शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो। युवती की उम्र 18 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक न हो, दम्पत्ति में कोई भी आयकर दाता न हो, मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांग प्रमाण पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए, ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति पात्र होंगे जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हो, इस योजना के लिए यदि विवाह प्रमाण-पत्र उपलब्ध है, तो उसकी छायाप्रति स्वप्रमाणित कर उसे अपलोड किया जाना स्वैच्छिक होगा।

दिव्यांग शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना के अन्तर्गत इच्छुक दिव्यांग दम्पत्ति जिनका विवाह वर्तमान वित्तीय वर्ष एंव गत वित्तीय वर्ष (01 अप्रैल 2023 से आज तक) में सम्पन्न हुआ हो, ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति पशादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार अनुदान प्राप्त करने हेतु आन लाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करते समय आवेदक दम्पत्ति दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला संयुक्त नवीनतम फोटो, विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र, आय व जाति प्रमाण पत्र, युवक एवं युवती का आयु का प्रमाण (जिसमें जन्म तिथि का अंकन हो), सक्षम अधिकारी से निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त खाता, अधिवास का प्रमाण पत्र एवं युवक, युवती का आधार कार्ड की छाया प्रति आदि अभिलेखों के साथ आवेदन पत्र ऑनलाइन उपरोक्त वेबसाइट पर अपलोड करते हुए आवेदन करें, साथ ही ऑनलाइन सबमिट आवेदन पत्र की प्रिंट प्रति एवं अपलोड किये गये वांछित प्रपत्रों की स्वप्रमाणित हार्ड कॉपी कार्यालय, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, भूतल, अयोध्या के कार्यालय में जमा करें।

अधिक जानकारी के लिए कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क जानकारी प्राप्त की जा सकती है। उक्त जानकारी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी अयोध्या ने दी है।

*रौनाही ग्राम पंचायत में हुई विकास कार्यों की बैठक*

अयोध्या - मुख्यमंत्री द्वारा निर्देशित जीपीडीपी की बैठक ग्राम पंचायत विकास योजना अंतर्गत ग्राम पंचायत में कार्य योजना बनाई जाने हेतु सभी ग्राम पंचायतों में सिलसिले वार बैठक सुनिश्चित की जाए । जिसका रोस्टर तैयार किया जा चुका है। इसी क्रम में आज ग्राम पंचायत रौनाही में खुली बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे ग्राम विकास अधिकारी इच्छाराम प्रियदर्शी ने कहा कि प्रदेश की योजनाओं का लाभ सभी ग्राम सभा को होना चाहिए और हर ग्राम सभा का कार्य सुनिश्चित होना चाहिए।

योजना में सड़क, नाला, चक रोड, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग जैसे कार्य सम्मिलित हैं । शनिवार को हुई खुली बैठक में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद ,अनंतराम यादव,दयाशंकर भारती, अरुन कुमार, अमरजीत यादव, जावेद अली आदि बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

भाजपा नेता अजीत मौर्य के घर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव मौर्य

मिल्कीपुर अयोध्या। मिल्कीपुर क्षेत्र के खिहारन गांव में शुक्रवार को पहुंचे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा नेता खिहारन ग्राम प्रधान अजीत मौर्य के दिवंगत छोटे भाई रंजीत मौर्य के श्रद्धांजलि सभा में शामिल हुए।

इस मौके पर डिप्टी सीएम ने शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देते हुए ढाढस बंधाया और कहा कि दुख की इस घड़ी में हम आपके साथ हैं। उपमुख्यमंत्री ने मृतक रंजीत के पुत्र अमित (15), अर्जित (12) व पुत्री शगुन (17) से भी मिले और उनका हौसला बढ़ाया। श्रद्धांजलि सभा में उपमुख्यमंत्री के साथ पहुंचे समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण,रुदौली विधायक रामचंद्र यादव,पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य बासुदेव मौर्य ने भी दिवंगत को श्रद्धांजलि देते हुए अपनी शोक संवेदनाएं प्रकट किया।

श्रद्धांजलि सभा में प्रमुख रूप से अभय सिंह,कृष्ण कुमार पांडे खुन्नु,डिपुल पांडेय,जगन्नाथ पाठक,बंटी श्रीवास्तव,लल्लन दुबे,गजेंद्र सिंह गुड्डू, विजय सिंह राजू, रवीउल्लाह खान,मो फारुक खान,मो अकरम,अमित सिंह,नौशाद खान,महताब खान,पंकज तिवारी,अमरनाथ पांडेय,सवार्दीन यादव,रवि साहू,संदीप चौधरी,जितेंद्र सिंह,अजीत जायसवाल,शिवशंकर मिश्रा,संतोष गुप्ता,इंद्रजीत बीडीसी,शिवम विक्रम सिंह,अंकित मौर्या,अमित मौर्य,अर्जित मौर्य,शगुन मौर्य,रमेश मौर्य,मोहनलाल, बीडीओ कमला प्रसाद श्रीवास्तव, एडीओ सुरेंद्र कुमार राव,गौतम वर्मा,आदित्य कुमार,दीपेंद्र सिंह,सुरेंद्रनाथ पांडेय समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

बहुजन समाज पार्टी प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने शोकाकुल परिजनों को बंधाया ढांढस

अयोध्या। जनपद अयोध्या में बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने विभिन्न घटनाओं में मृतक लोगो ह्य१ घर जाकर मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया । इस अवसर पर विधानसभा बीकापुर के ग्राम खमरिया सोहावल निवासी सतीश चौधरी की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की खबर सुनकर उनके घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।

विधानसभा मिल्कीपुर के घुरेहटा दुगार्पुर निवासी तिलक राम कोरी जी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। विधानसभा मिल्कीपुर के ईश्वर दूबे का पुरवा (भूखान का पुरवा) निवासी सुनील कुमार पाल जी का सड़क दुर्घटना में मृत्यु की खबर सुनकर उनके परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया।

विधानसभा मिल्कीपुर के ढोली असकरन (लाला का पुरवा) निवासी विश्राम रावत जी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर उनके परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। विधानसभा मिल्कीपुर के भीखी का पुरवा अमानीगंज निवासी शिवप्रसाद कोरी जी की पत्नी के आकस्मिक निधन की खबर सुनकर उनके घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त किया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

उप मुख्यमंत्री ने अमृतकाल सहभागिता कार्यक्रम में किया प्रतिभाग

अयोध्या। उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य आज गहनाग देव संस्कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गहनाग राय पट्टी, विकासखंड अमानीगंज अयोध्या में समाज कल्याण मंत्रालय द्वारा उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित आइये रोजगार करें प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना अमृतकाल सहभागिता समारोह में शामिल हुये।

उप मुख्यमंत्री का आगमन अन्तर्राष्ट्रीय महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट अयोध्या पर हुआ, जहां महापौर अयोध्या महंत गिरीश पति त्रिपाठी, भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह व उपनिदेशक समाज कल्याण ने पुष्प गुच्छ देकर स्वागत  किया। तत्पश्चात उप मुख्यमंत्री जी गहनाग बाबा के मंदिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया एवं ग्राम चौपाल में डा0 भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया तथा स्वयं सहायता समूह कार्यक्रम में सम्मिलित हुये जहां स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किये जा रहे दीपोत्सव के दीयों का अवलोकन किया गया। अगले चरण में उप मुख्यमंत्री जी समाज कल्याण मंत्रालय द्वारा आयोजित अनुसूचित जाति मोर्चा सम्मेलन में पहुंचे, जहां पर उनका स्वागत किया।

इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) समाज कल्याण असीम अरुण के समारोह में उपस्थित रहे। समारोह में मंत्री गणों ने पिछड़ा वर्ग समाज कल्याण, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार, अग्रणी बैंक प्रबन्धक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण, महिला सशक्तिकरण, उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति, स्वयं सहायता समूह आदि विभागों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी का अवलोकन किया गया तथा शीला देवी ग्राम प्रधान को उत्कृष्ट कार्य हेतु प्रमाण पत्र, 01 लाभार्थी को मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का प्रशस्त्रि पत्र तथा 09 लाभार्थियों को अनुसूचित जाति छात्रवृत्ति का डमी चेक, आश्रम पद्वति के 06 मेधावी छात्रों को प्रशंसा पत्र, आयुष्मान कार्ड के 04 लाभार्थियों को डमी चेक, पीएम आवास योजना के 05 लाभार्थियों को चाभी, पीएम किसान के 02 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, कस्टम हायरिंग सेंटर के 01 लाभार्थी को 24 लाख का चेक व 200 बी0सी0 सखी को प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कहा कि आज गहनाग बाबा की पावन धरा पर मुझे आने का अवसर प्राप्त हुआ है इसका मैं हृदय से अभिनंदन करता हूं। उन्होंने कहा कि जनपद अयोध्या में केंद्र एवं प्रदेश सरकार के द्वारा चौमुखी विकास हो रहा है इसका श्रेय हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा गरीबों को मुफ्त राशन योजना के तहत नियमित राशन दिया जा रहा है तथा आयुष्मान योजना के तहत गरीब वर्ग के व्यक्तियों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि गरीब बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए निपुण मिशन योजना संचालित की जा रही है तथा युवाओं को बेहतर रोजगार प्रदान करने के लिए समाज कल्याण विभाग द्वारा कम्प्यूटर प्रशिक्षण, अभ्युदय योजना व छात्रवृत्ति प्रदान की जा रही है, जिससे उनको बेहतर जीवन प्रदान किया जा सकें। इसके साथ ही महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए वृद्धावस्था पेंशन व निराश्रित पेंशन योजना, दिव्यांगजन हेतु दिव्यांग पेंशन योजना के साथ साथ सामूहिक विवाह योजना, वृद्धाश्रम योजना सहित अन्य कई योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया। बाबा भीमराव अम्बेडकर जी के सपनों को वर्तमान सरकार द्वारा पूरा किया जा रहा है। इस अवसर पर विधायक रूदौली रामचंद्र यादव, एमएलसी अवनीश पटेल, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, पूर्व सांसद लल्लू सिंह सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।