अमेठी हत्याकांड: शिक्षक की पत्नी का प्रेमी निकला कातिल:वीडियो कॉल पर बात होती थी, चंदन वर्मा ने लिखा था-5 लोग मरने वाले हैं
![]()
अमेठी । अमेठी हत्याकांड में चौंकाने वाली बात सामने आई है। रायबरेली के चंदन वर्मा ने ही टीचर के पूरे परिवार की हत्या की। सूत्रों के मुताबिक, उसका टीचर की पत्नी से अफेयर था। दोनों की वीडियो कॉल पर बात भी होती थी।वारदात से पहले चंदन वर्मा ने वॉट्सऐप के बायो में लिखा था- 5 लोग मरने वाले हैं। चंदन वर्मा ने गुरुवार शाम घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया। उसने टीचर को 3, पत्नी को 2 और बच्चियों को एक-एक गोली मारी।
शादी से पहले ही चंदन वर्मा का टीचर की पत्नी से अफेयर चल रहा था
पुलिस को आशंका है कि चंदन परिवार की हत्या करने के बाद खुद को गोली मारने वाला था, लेकिन उसकी हिम्मत नहीं है।पत्नी ने चंदन के खिलाफ दर्ज कराई थी शिकायत पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शादी से पहले ही चंदन वर्मा का टीचर की पत्नी से अफेयर चल रहा था। इसका टीचर को पता चला गया था। 18 अगस्त को यानी 47 दिन पहले टीचर की पत्नी पूनम भारती ने रायबरेली जिले की नगर कोतवाली में FIR कराई थी। इसमें चंदन से जान को खतरा बताया था। कहा- परिवार की हत्या होगी तो इसका जिम्मेदार चंदन वर्मा होगा।
वारदात के बाद बुलेट छोड़कर फरार हो गया
पुलिस ने FIR दर्ज कर चंदन से पूछताछ भी की थी। इसके बाद 12 सितंबर को चंदन ने अपना वॉट्सऐप बायो चेंज किया था। FIR के बाद पूनम और चंदन के बीच बातचीत बंद हो गई। FIR दर्ज होने पर चंदन परिवार को परेशान करने लगा। इसी वजह से टीचर ने 15 दिन पहले अपना ट्रांसफर रायबरेली से अमेठी करा लिया था। गुरुवार को बुलेट से टीचर के घर पहुंचा। बच्चों को पैसे दिए। इसके बाद पति-पत्नी से उसकी कहासुनी हो गई। इसी बीच उसने पति, पत्नी और बच्चों को गोली मार दी। वारदात के बाद बुलेट छोड़कर फरार हो गया।
Oct 04 2024, 15:56