जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अमेठी का किया आकस्मिक निरीक्षण
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज संयुक्त रूप से राजकीय महिला पॉलिटेक्निक अमेठी का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम चल रही क्लासरूम का अवलोकन किया।
इसके उपरान्त उन्होंने विभिन्न क्लासरूम में चल रही कक्षाओं के बारे में जानकारी ली तथा छात्राओं से पढ़ाई व्यवस्था, उनकी सुरक्षा, छात्रावास, खानपान, प्रयोगशाला इत्यादि जैसी संस्थान से दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली एवं छात्राओं से अन्य विभिन्न पहलुओं पर संवाद किया। इसके उपरान्त जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से संस्थान परिसर का भ्रमण कर गहनता से निरीक्षण किया। इसके उपरान्त उन्होंने प्राचार्य कार्यालय में समस्त स्टाफ से संवाद कर उनके द्वारा छात्राओं को संस्थान द्वारा दी जाने वाली सुविधाएं प्रयोगशाला, लाइब्रेरी, स्टाफ की उपस्थिति सम्बंधी जानकारी ली।
इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया जिसमें पाया की बिना अवकाश स्वीकृत कराए 06 कार्मिक क्रमशः ऋषि कुमार, अनवर अहमद, गोपाल जी यादव, मोहम्मद असलम, शालिनी यादव व निखिल कसौधन अनुपस्थित मिले जिस पर जिलाधिकारी ने प्राचार्य मो0 असलम सहित अनुपस्थित सभी कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने संस्थान में माली द्वारा अपने पदीय दायित्व के निर्वहन न किए जाने पर असंतोष व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए इसके उपरांत जिलाधिकारी ने कहा कि खेल-कूद मैदान सहित पूरे संस्थान परिसर में विशेष रूप से साफ सफाई, फटे हुए पर्दे इत्यादि को शीघ्र बदलवाने तथा नियमित निगरानी करने के निर्देश सम्बन्धित को दिया। जिलाधिकारी ने संस्थान परिसर, खेल मैदान में अत्यधिक घास व झाड़ियां की सफाई कराई जाने के भी निर्देश दिए।
Oct 04 2024, 15:15