/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz मृतक के परिजनों को बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बंधाया ढांढस Ayodhya
मृतक के परिजनों को बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने बंधाया ढांढस

अयोध्या ।जनपद अयोध्या के विधानसभा बीकापुर के पोहपी निवासी अनुज कोरी के बेटे की आकस्मिक निधन की खबर सुनकर उनके घर पहुंचकर परिवार के सदस्यों से बसपा प्रदेश अध्यक्ष विश्वनाथ पाल ने ढांढस बंधाया । इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

तंबाकू मुक्त विद्यालय करने के लिए चलाया गया अभियान

अयोध्या।शासन द्वारा जारी निर्देश के क्रम सोमवार को पंडित हृदयराम शर्मा पी डी पांडेय इंटर कॉलेज सोनैसा रसूलाबाद विद्यालय में प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी ने "विद्यालय को तम्बाकू मुक्त " करने के लिए प्रार्थना सभा में विद्यालय के सभी शिक्षकों ,कर्मचारियों तथा छात्र छात्राओं को शपथ दिलाई कि वह विद्यालय में किसी भी प्रकार के तंबाकू का प्रयोग नहीं करेंगे ।तथा दूसरों को भी तंबाकू सेवन न करने के लिए प्रेरित करेंगे। इस अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव चतुर्वेदी ने कहा कि तंबाकू के सेवन से हमारे देश में प्रति वर्ष लाखों लोगो की मृत्यु हो रही है। लाखों परिवारों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। तंबाकू के प्रयोग से होने वाले कैंसर, फेफड़ों में खराबी, से सांस फूलने सहित कई बीमारी हो जाती है जिसके कारण लाखों लोगों का जीवन मृत्यु से भी बदतर हो जाता है और उनके परिवारों को आर्थिक कठिनाइयों का सामना भी करना पड़ता है ।

फिल्मी कलाकारों द्वारा रामलीला किए जाने का हिंदू महासभा ने किया विरोध


अयोध्या। हिंदू आस्थाओं पर प्रहार कर रहे कलाकारों को तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए और तत्काल प्रभाव से फिल्मी रामलीला पर लगे प्रतिबंध । ये बातें हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय द्वारा जिलाधिकारी अनुपस्थिति में सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार मिश्रा को ज्ञापन सौंप कर मांग की गई । ज्ञापन में कहा गया कि अयोध्या धाम में 1 अक्टूबर से फिल्मी रामलीला का आयोजन किया जा रहा है, यह फिल्मी रामलीला पूर्ण रूप से अमर्यादित, वह अशास्त्रीय विधि से की जा रही है जिसे तत्काल प्रभाव से रोके जाने की आवश्यकता है ।

उन्होंने कहा कि फिल्मी कलाकारों द्वारा की जा रही रामलीला को तत्काल प्रभाव से रोका जाए, रामलीला के नाम पर फिल्मी कलाकारों द्वारा फिल्मी डायलॉग बोलकर रामलीला का भौंडा प्रदर्शन बर्दाश्त नहीं होगा । उन्होने कहा कि अयोध्या की पवित्र पावन भूमि जिस पर रामलला का जन्म हुआ, आगे चलकर भी मर्यादा पुरुषोत्तम कहलाए, इस पवित्र पावन भूमि पर अमर्यादित आचरण के द्वारा अप संस्कृति फैलाने आकर फिल्मी कलाकारों द्वारा किया जा रहा है, रामलीला के नाम पर कॉमेडी की जा रही है ।

इस अवसर पर हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अधिवक्ता मनीष पांडेय ने कहा कि फिल्मी कलाकारों द्वारा हिंदू देवी देवताओं का अपमान करना आम हो चुका है, जिहादी मानसिकता से ग्रसित होकर आमिर खान भगवान शिव का अपमान करते हैं, वहीं वामपंथी विचारधारा से ग्रसित लीना मणिमकेलाई के द्वारा मां लक्ष्मी को सिगरेट पीता हुआ दिखाया गया था, यौन शिक्षा की आड़ लेकर भगवान शिव को भोंडे रूप में दिखाने का कार्य अक्षय कुमार द्वारा किया गया था, इसी प्रकार प्रभास को आगे करके भगवान राम का भी अपमान एक फिल्म में किया गया था आज उसी प्रकार कुछ धर्म विहीन, शास्त्र विहीन, और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने की मंशा पाले हुए इन फिल्मी कलाकारों द्वारा अयोध्या में ही न सिर्फ प्रभु श्री राम का बल्कि राम रामचरितमानस के सभी पात्रों का खुले आम अपमान व उपहास किया जाने का जघन्य अपराध किया जा रहा है ।

उन्होंने कहा कि फिल्मी कलाकारों द्वारा ऐसे अमर्यादित आचरण के द्वारा की जा रही रामलीला और रामलीला के प्रमुख पात्रों के अपमान को को कदापि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होने कहा कि जानकारी यह भी प्राप्त हुई है कि इन फिल्मी कलाकारों द्वारा मांस मछली और मदिरा, धूम्रपान का निरंतर सेवन किया जाता है, ऐसे में यह सिर्फ अपना प्रभु श्री राम का अपमान है बल्कि रामायण और रामचरितमानस के सभी पात्रों का भी खुले आम उपहास और अपमान है । श्री पांडेय ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि तत्काल प्रभाव से अयोध्या की मर्यादा के विपरीत होने वाली राम फिल्मी रामलीला को तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का कार्य करें, और भविष्य में ऐसी किसी भी प्रकार की रामलीला अयोध्या में न होने पाए । साथ ही साथ इस बात की व्यवस्था भी करें । ज्ञापन को जिलाधिकारी, एसएसपी तथा रेजिडेंस मजिस्ट्रेट अयोध्या को प्रेषित किया गया है।

स्वंयसेवी संस्थाएं दूसरे रविवार भी माता सरयू की सेवा में

अयोध्या।रविवार विश्व नदी दिवस पर अयोध्या के युवाओं द्वारा शुरू किए गए माता सरयू सेवा प्रकल्प के तहत रविवार सुबह 7:00 से 12:00 तक सरयू नदी की स्वच्छता, जन जागरूकता का कार्यक्रम चलाया गया। अभियान में स्थानीय लोगों एवं दर्शानार्थियों ने स्वच्छता संकल्प लिया।इस अभियान में टीम मिशन ग्रीन अयोध्या, जिला गंगा समिति अयोध्या एवं छावनी परिषद अयोध्या के स्वंयसेवी शामिल रहे।

सपा के लोग अयोध्या के लिए कलंक: सूर्य प्रताप शाही

मिल्कीपुर अयोध्या । सपा के लोग अयोध्या के लिए कलंक है राम द्रोहियो को मिल्कीपुर की जनता उपचुनाव में करारा जवाब देने जा रही है अयोध्या के कथित राजा का घमंड चूर चूर हो जायेगा। भाजपा मिल्कीपुर द्वारा चन्द्र बली सिंह उर्मिला महाविद्यालय कुमार गंज आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही उक्त बातें कही।

सम्मेलन में बोलते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि गांधी जी के सपनों को यदि कोई पूरा कर रहा है तो वह देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं गांधी जी ने कहा था भारत गांव का देश है इसलिए गांव के विकास को सर्वोपरि मानकर आजाद भारत के इतिहास में यह पहली सरकार है जो लगातार बिना भेदभाव के गांव के हित में ही कार्य कर रही है। 2014 के पहले इस देश में हताशा का माहौल था लोग कह रहे थे इस देश को कोई सुधार नहीं सकता लेकिन मोदी जी ने असंभव को संभव कर दिया और सभी क्षेत्रों में एक स्वस्थ प्रतियोगिता पैदा किया।

श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने कहा था एक देश में दो प्रधान दो निशान दो विधान नहीं होंगे इसी से प्रेरित होकर जैसे ही केंद्र में मोदी जी आए उन्होंने जम्मू कश्मीर से धारा 370 को खत्म कर दिया मोदी जी की दिन है कि यह आज हमारी कोई लड़ाई होगी तो निश्चित रूप से वह पाकिस्तान की सीमा के अंदर होगी ना कि भारत की सीमा के अंदर होगी जिस तरह अयोध्या पूरक तुरंत करने का कार्य स्वर्गीय मुलायम सिंह की सरकार ने किया उसे देश कभी माफ नहीं करेगा 500 साल तक हमारी पूजा लड़ती रही देश के लोगों ने बलिदान दिया लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं की राम मंदिर बनाने के लिए खून की नदियां भी बहेंगी।

अखिलेश यादव, अवधेश प्रसाद को अयोध्या का राजा कहते हैं लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि भगवान रामचंद्र के अलावा अयोध्या का कोई दूसरा राजा नहीं हो सकता अगर हो सकता है तो सिर्फ जनता जनार्दन ही हो सकती है। बिना कुछ कहे जो लोगों की हित के लिए कार्यकर्ता है हकीकत में ही राम राज्य है प्रधानमंत्री जी ने बिना लोगों के कुछ कहे पीएम आवास किसान सम्मन निधि दे रही है। किसी भी किसान का कोई बकाया नहीं है पाई पाई का हिसाब योगी सरकार ने दिलवा रही है जबकि पहले की सरकारों में किसी भी किसान की फसलों का मूल्य पूरी तरीके से नहीं मिल पाता था।

उन्होंने जितनी भी भारतीय की अध्यापक भर्ती है चाहे सिपाही भर्ती हो पैसे लेकर और जाट के आधार पर मिल्कीपुर वालों को नहीं बल्कि इटावा कन्नौज सैफई वालों को ही दिया।सम्मेलन की अध्यक्षता विद्यालय के प्रबंधक चन्द्र बली सिंह ने की खाद्य मंत्री सतीश शर्मा जिलाध्यक्ष संजीव सिंह भाजपा नेता रामू प्रियदर्शी गोरखनाथ बाबा संतोष मिश्रा चन्द्र भानु पासवान चन्द्र केश रावत राधेश्याम त्यागी बब्बन शुक्ल समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता शिक्षक पत्रकार और गणमान्य लोग मौजूद रहे ।

जिला पंचायत सदस्य रेनू रावत ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को दी बधाई

सोहावल अयोध्या।जिला पंचायत सदस्य रेनू रावत ने अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद को रेलवे सलाहकार समिति का सदस्य बनाए जाने पर खुशी व्यक्त किया है । इस अवसर पर उन्होंने सांसद अवधेश प्रसाद को बधाई दिया । जिला पंचायत सदस्य रेनू रावत ने आवास पर मौजूद सभी लोगो को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

डाक विभाग की दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना की परीक्षा सम्पन्न

अयोध्या। डाक विभाग द्वारा दीन दयाल स्पर्श योजना (डाक टिकटों के प्रति अभिरुचि तथा इस क्षेत्र में शोध कार्य के प्रचार-प्रसार हेतु छात्रवृत्ति) के अन्तर्गत लिखित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ डाक विभाग ने दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना की प्रश्नोत्तरी परीक्षा रविवार को मेथोडिस्ट गर्ल्स इण्टर कालेज में सम्पन्न कराई । अयोध्या मण्डल में कनौसा कान्वेंट गर्ल्स इण्टर कालेज, सरयू इंटरनेशनल स्कूल, आर्मी पब्लिक स्कूल से कुल 203 विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया । दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति योजना प्रतियोगिता VI से IX तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत प्रत्येक कक्षा के 10-10 विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश में कुल 40 विद्यार्थियों का चयन किया जायेगा जिन्हें रु० 6000.00 की छात्रवृत्ति दिया जाता है । विगत वर्ष 2023-24 में अयोध्या मण्डल से कुल 141 प्रतियोगीयों ने प्रतिभाग किया था अयोध्या मण्डल से 7 विद्यार्थियों का चयन किया गया था जिसमें कनौसा स्कूल के 5 आर्मी पब्लिक स्कूल के 2 विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रतियोगिता में सफल होने के पश्चात छात्रवृत्ति दिया गया था ।

दीन दयाल स्पर्श छात्रवृत्ति परीक्षा के दौरान अयोध्या मण्डल प्रवर अधीक्षक डाकघर हरे कृष्ण यादव ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य युवाओं में फिलेटली को बढ़ावा देना है, डाक टिकटों के माध्यम से भी उन्हें वहाँ की संस्कृति धरोहर के बारे में पता चलता है क्योंकि हर डाक टिकट के पीछे एक कहानी छिपी है और इससे युवा पीढ़ी को रूबरू कराने की जरूरत है। वक़्त के साथ छोटा सा कागज का टुकड़ा दिखने वाले ये डाक टिकट ऐसे अमूल्य दस्तावेज बन जाते हैं, जिनकी कीमत लाखों -करोड़ों में हो जाती है। श्री यादव ने छात्रों छात्राओं को बताया कि फिलेटली को "किंग आफ हाबी व हाबी आफ किंग" के रूप में जाना जाता है, जिसमें रूचि रखने पर अनंत विषयों पर डाक टिकटों का संग्रह कर सकते हैं, इससे उनके सामान्य ज्ञान में वृद्धि होती है । इस दौरान मुख्य विपणन अधिकारी सत्येन्द्र प्रताप सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह, राघवेंद्र सिंह, ज्योतिरादित्य सिंह, राम बहादुर यादव, शिवदीप जायसवाल, प्रकाश चौधरी, धीरेंद्र दूबे, अनामिका, वैशाली श्रीवास्तव, अर्चना यादव, पल्लवी, चन्द्रेश वर्मा आदि मौजूद रहीं ।

नवागत तहसीलदार सुमित सिंह ने संभाला सोहावल तहसीलदार का प्रभार

सोहावल अयोध्या।सोहावल तहसीलदार पद का प्रभार साल 2015 बैच के पीसीएस अधिकारी सुमित सिंह ने संभाल लिया है। यहां पर तैनात विनोद कुमार चौधरी का तबादला सदर तहसील हो गया है। मूल रूप से आजमगढ़ निवासी सुमित सिंह की पहली पोस्टिंग बहराईच जिले में हुई थी। इसके बाद गोरखपुर में भी तहसीलदार का प्रभार संभाल चुके सुमित सिंह का तीन साल बाद कुशीनगर से स्थानांतरण सोहावल तहसीलदार के रूप में हुआ है। तहसीलदार ने बताया कि वादकारियों के हित सर्वोच्च रखा जायेगा। बार और बेंच के बीच सामंजस्य बनाकर अदालतों को अधिक दिवस चलाने पर जोर दिया जाएगा। साथ ही नामंतरण संबधी मुकदमों का जल्द निस्तारण किया जाएगा।

रेलवे मंत्रालय की संसदीय समिति का सदस्य बनने पर सपा नेताओं ने जताई खुशी

सोहावल अयोध्या ।फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद को रेल मंत्रालय की स्थाई संसदीय समिति का सदस्य मनोनीत किए जाने पर सपाइयों ने खुशी व्यक्त की है, बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने अवधेश प्रसाद को रेल मंत्रालय की स्थाई संसदीय समिति का सदस्य मनोनीत किए जाने पर कहा कि अवधेश प्रसाद बहुत ही अनुभवी नेता है निश्चित ही वह रेलवे को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव रखेंगे, सपा ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद ने कहा कि आए दिन हो रहे रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक सुधार की आवश्यकता है रेलवे में अनुभवी लोगों के सदस्य बनने से निश्चित ही भविष्य में सुधार होगा, साथ ही साथ रेलवे की बदहाली को दूर करने के लिए निर्णायक कदम भी उठाए जाएंगे।

सपा सांसद के रेलवे में स्थाई संसदीय समिति का सदस्य मनोनीत होने से प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार पटेल, युवजन सभा ज़िलाध्यक्ष जय सिंह राणा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष राशिद जमील, बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव, मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष सूरज निषाद, बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष गया प्रसाद निषाद, भरतकुंड भदरसा चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सुचितागंज खिरौनी चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ राम सुमेर भारती, बीकापुर पूर्व चेयरमैन जुग्गी लाल यादव, पूर्व प्रधान नरेंद्र यादव, ईश्वरलाल वर्मा, खामा यादव, रामनारायण वर्मा, रामनारायण चौहान, दिवाकर कनौजिया, जगजीवन पटेल, श्री प्रकाश वर्मा, अमृतलाल वर्मा, प्रधान रामचंद्र रावत, शरद पासवान, बुद्धराम यादव, रामानंद निषाद, अनीता निषाद, सलीम खान, मसीदुल हसन, डॉक्टर शिवकुमार यादव, मनोज यादव पूर्व प्रधान, प्रधान नईम अहमद, प्रधान राजकुमार यादव, प्रधान आज़ाद सिद्दीकी, प्रधान खुर्शीद अहमद, अशोक चौधरी प्रदीप यादव फौजी, मोहम्मद अयान, अंबुजनिध, दुर्गेश सोनी, दानिश खान अबरार अहमद, सोनू वर्मा, सभासद शफीक अहमद, दिनेश चौधरी, अजय रावत, जितेंद्र रावत, बल्लू दुबे, कल्लू नेता आदि ने सदस्य बनने पर हर हर्ष व्यक्त किया है ।

बीच बाजार युवक की लाठी-डंडों से पिटाई

सोहावल अयोध्या ।रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करेरू में स्थित गुलालतारा बाजार में शनिवार को दोपहर बाद लगभग दर्जन भर मनबढ़ युवकों ने अपना वर्चस्व दिखाने के लिए जमकर लोहे का रॉड और डंडा बरसाया। मनबढ़ युवकों के कहर से कई लोग चोटहिल हुए तो एक को गंभीर चोटें आई। जिसका इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल हुआ युवक यमुना यादव पुत्र हरिप्रसाद यादव निवासी पिलखावां मजरे जमुनियाबाग पंडित निवासी जमुना प्रसाद यादव ने बताया वह गुलालतारा बाजार में गैस सिलेंडर लेने गया था। इसी बीच करीब दर्जन भर युवकों ने बाजार में आकर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। जिससे जमुना प्रसाद यादव के सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आई है। घायल ने बताया कि बाजार में खुलेआम दबंगई कर रहे युवकों को जो जहां मिला उसे अपना शिकार बनाया। लोगों पर प्रहार कर रहे युवकों का मकसद बाजार में केवल अपना वर्चस्व दिखाना था। किसी से भी कोई रंजिश या खुन्नस नहीं थी। कुछ लोगों की पहचान साहब का पुरवा व रामपुरग्रंट निवासी के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक रौनाही पंकज सिंह ने बताया मौके पर सहायता के लिए डायल 112 नंबर पुलिस गई थी। आरोपियों की जांच पड़ताल करवाई जा रही है।