/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1705416222766666.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1705416222766666.png StreetBuzz रेलवे मंत्रालय की संसदीय समिति का सदस्य बनने पर सपा नेताओं ने जताई खुशी Ayodhya
रेलवे मंत्रालय की संसदीय समिति का सदस्य बनने पर सपा नेताओं ने जताई खुशी

सोहावल अयोध्या ।फैजाबाद सांसद अवधेश प्रसाद को रेल मंत्रालय की स्थाई संसदीय समिति का सदस्य मनोनीत किए जाने पर सपाइयों ने खुशी व्यक्त की है, बीकापुर विधानसभा से समाजवादी पार्टी के पूर्व प्रत्याशी रहे हाजी फिरोज़ खान गब्बर ने अवधेश प्रसाद को रेल मंत्रालय की स्थाई संसदीय समिति का सदस्य मनोनीत किए जाने पर कहा कि अवधेश प्रसाद बहुत ही अनुभवी नेता है निश्चित ही वह रेलवे को आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव रखेंगे, सपा ज़िला उपाध्यक्ष एजाज़ अहमद ने कहा कि आए दिन हो रहे रेल दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक सुधार की आवश्यकता है रेलवे में अनुभवी लोगों के सदस्य बनने से निश्चित ही भविष्य में सुधार होगा, साथ ही साथ रेलवे की बदहाली को दूर करने के लिए निर्णायक कदम भी उठाए जाएंगे।

सपा सांसद के रेलवे में स्थाई संसदीय समिति का सदस्य मनोनीत होने से प्रदेश सचिव कृष्ण कुमार पटेल, युवजन सभा ज़िलाध्यक्ष जय सिंह राणा, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ज़िलाध्यक्ष राशिद जमील, बीकापुर विधानसभा अध्यक्ष अजय कुमार वर्मा, सोहावल ब्लॉक अध्यक्ष राजेश यादव, मसौधा ब्लॉक अध्यक्ष सूरज निषाद, बीकापुर ब्लॉक अध्यक्ष गया प्रसाद निषाद, भरतकुंड भदरसा चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सुचितागंज खिरौनी चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ राम सुमेर भारती, बीकापुर पूर्व चेयरमैन जुग्गी लाल यादव, पूर्व प्रधान नरेंद्र यादव, ईश्वरलाल वर्मा, खामा यादव, रामनारायण वर्मा, रामनारायण चौहान, दिवाकर कनौजिया, जगजीवन पटेल, श्री प्रकाश वर्मा, अमृतलाल वर्मा, प्रधान रामचंद्र रावत, शरद पासवान, बुद्धराम यादव, रामानंद निषाद, अनीता निषाद, सलीम खान, मसीदुल हसन, डॉक्टर शिवकुमार यादव, मनोज यादव पूर्व प्रधान, प्रधान नईम अहमद, प्रधान राजकुमार यादव, प्रधान आज़ाद सिद्दीकी, प्रधान खुर्शीद अहमद, अशोक चौधरी प्रदीप यादव फौजी, मोहम्मद अयान, अंबुजनिध, दुर्गेश सोनी, दानिश खान अबरार अहमद, सोनू वर्मा, सभासद शफीक अहमद, दिनेश चौधरी, अजय रावत, जितेंद्र रावत, बल्लू दुबे, कल्लू नेता आदि ने सदस्य बनने पर हर हर्ष व्यक्त किया है ।

बीच बाजार युवक की लाठी-डंडों से पिटाई

सोहावल अयोध्या ।रौनाही थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत करेरू में स्थित गुलालतारा बाजार में शनिवार को दोपहर बाद लगभग दर्जन भर मनबढ़ युवकों ने अपना वर्चस्व दिखाने के लिए जमकर लोहे का रॉड और डंडा बरसाया। मनबढ़ युवकों के कहर से कई लोग चोटहिल हुए तो एक को गंभीर चोटें आई। जिसका इलाज चल रहा है। गंभीर रूप से घायल हुआ युवक यमुना यादव पुत्र हरिप्रसाद यादव निवासी पिलखावां मजरे जमुनियाबाग पंडित निवासी जमुना प्रसाद यादव ने बताया वह गुलालतारा बाजार में गैस सिलेंडर लेने गया था। इसी बीच करीब दर्जन भर युवकों ने बाजार में आकर लोहे की रॉड से हमला बोल दिया। जिससे जमुना प्रसाद यादव के सिर और हाथ पर गंभीर चोटें आई है। घायल ने बताया कि बाजार में खुलेआम दबंगई कर रहे युवकों को जो जहां मिला उसे अपना शिकार बनाया। लोगों पर प्रहार कर रहे युवकों का मकसद बाजार में केवल अपना वर्चस्व दिखाना था। किसी से भी कोई रंजिश या खुन्नस नहीं थी। कुछ लोगों की पहचान साहब का पुरवा व रामपुरग्रंट निवासी के रूप में हुई है। प्रभारी निरीक्षक रौनाही पंकज सिंह ने बताया मौके पर सहायता के लिए डायल 112 नंबर पुलिस गई थी। आरोपियों की जांच पड़ताल करवाई जा रही है।

दीक्षांत समारोह के बाद दीपोत्सव मे नया इतिहास बनाएगी युवा शक्ति- प्रो. हिमांशु शेखर सिंह

अयोध्या lडॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल के नेतृत्व मे 29 वें दीक्षांत समारोह के सफ़ल एवं भव्य आयोजन के बाद स्वयंसेवक विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया l सभी स्वयंसेवको को संयोजक प्रो. हिमांशु शेखर सिंह द्वारा व्यवसाय प्रबंध एवं उद्यमिता विभाग मे चाय पर आमंत्रित किया गया l जिसमे विश्वविद्यालय के बी. बी. ए., एम. बी. ए., बी. टेक., एम. एस सी. के साथ एन. सी. सी. आदि विभागों के सौ से अधिक छात्रों ने सहर्ष उपस्थिति दर्ज की l कार्यक्रम मे डीन फैकल्टी ऑफ कामर्स प्रो. हिमांशु शेखर सिंह,अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. नीलम पाठक, विश्वविद्यालय के प्रभारी सुरक्षा प्रो. शैलेंद्र वर्मा, प्लेसमेंट डाइरेक्टर डॉ. गीतिका श्रीवास्तव, डॉ. निमिष मिश्रा सहित दीक्षांत स्वयंसेवक समिति के सभी शिक्षकों ने स्वयं सेवकों का उत्साह वर्धन किया l प्रो. नीलम पाठक ने कहा कि पठन पाठन के साथ टीम भावना से काम करना व्यवहारिक समझ को बढ़ाता है l युवाओं के ऊपर राष्ट्र का भविष्य निर्भर करता है l प्रो. हिमांशु शेखर सिंह ने स्वयं सेवा के लिए उचित समन्वय, सही सूचना और सभी से संपर्क का सूत्र दिया l उन्होंने आगामी दीपोत्सव मे सभी छात्रों को नए विश्वकीर्तिमान को प्राप्त करने के लिए आहवान किया l डॉ. गीतिका श्रीवास्तव ने सभी विद्यार्थियों को एक जुटता से काम करने के लिए प्रेरित किया और छात्राओं के अधिक गोल्ड मेडेल लाने के साथ सभी कार्यक्रमो मे निरंतर भागीदारी पर हर्ष जताया l कार्यक्रम का संचालन डॉ. निमिष मिश्र द्वारा किया गया l प्रो. शैलेंद्र वर्मा पूर्व नोडल अधिकारी दीपोत्सव द्वारा कार्यक्रम मे अवध विश्वविद्यालय तथा अन्य महाविद्यालयों के छात्रों से समन्वय बनाने तथा विद्यार्थियों की विभिन्न पटलों पर उपलब्धि दर्ज करने के लिए प्रयासों पर मंथन किया गया l व्यवसाय प्रबंध विभाग मे इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं को आभासी दुनिया से हटकर सामाजिक कार्यों मे सहभागिता को बढ़ावा देना था l विभाग ऐसे कार्यक्रमो से अनौपचारिक रूप से शिक्षकों और छात्रों के बीच समय समय पर संवाद कायम करता है l इस अवसर पर डॉ. आशुतोष पांडेय, डॉ. रामजीत सिंह यादव, डॉ. सूरज सिंह, डॉ. अंशुमान पाठक, डॉ. रामजी सिंह, डॉ. राकेश कुमार, योगेश दीक्षित आदि उपस्थित रहे l

ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम का हुआ अयोध्या आगमन

अयोध्या । ग्राम्य विकास राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम का अयोध्या आगमन हुआ । इस अवसर पर उन्होंने भदरसा गैंग रेप कांड के आरोपियों मोईद खान और राजू खान पर गैंगस्टर लगने पर समाजवादी पार्टी पर सवाल उठाते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा इतना बड़ा कांड किया गया और समाजवादी पार्टी चुप है । उन्होने कहा कि सपा से अयोध्या पर पूछिए तो मणिपुर पर बोलते हैं, उनसे पूछिए अयोध्या के उस निषाद की बेटी से जिसके साथ ये कृत्य हुआ तो किसी और जनपद की बात करते हैं । उन्होने कहा कि जब सपा के कार्यकर्ता पकड़े जाते हैं तब वे ऐसे करते है, यही दिखावा करते है । उन्होने कहा कि एक छोटी बच्ची के साथ ऐसा जघन्य अपराध किया है तो गैंगस्टर तो लगेगा ही और गैंगस्टर किस पर लगता है, अपराधी पर ही लगता है, उसके ऊपर पहले से ही कई मुकदमे दर्ज हैं, अपराधी की कोई जाति नहीं होती है । उन्होने कहा कि समाजवादी पार्टी को आगे खड़े होकर मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद देना चाहिए, उसकी इज्जत उसके सम्मान के साथ खिलवाड़ करेंगे और वो समझे कि हम पार्टी के दबंग कार्यकर्ता हैं हम बच जाएंगे तो कैसे बच जाएगा । उन्होने कहा कि कोई भी हो कभी नहीं बच सकता, किसी भी कोने में किसी भी बेटी के साथ इस तरह का कृत्य करने वाला या सोचने वाला भी बच नहीं सकता और मुख्यमंत्री जी उसको करारा जवाब देंगे ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर ने किया फेरबदल

अयोध्या।पुलिस लाइन में रहे नौ उपनिरीक्षकों को मिली नवीन तैनाती । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देश पर चार चौकी इंचार्जो को तैनाती हुई । इस अवसर पर बताया गया कि पतिराम को प्रभारी चौकी चिलबिली थाना कुमारगंज, वीरेंद्र पाल को प्रभारी चौकी ड्योढी बाजार थाना रौनाही, गोविंद अग्रवाल को चौकी इंचार्ज महबूबगंज थाना गोसाईगंज, नरेंद्र बहादुर सिंह को प्रभारी चौकी गयासपुर थाना तारुन, लालता प्रसाद बनाए गए एसएसआई थाना खंडासा, कृपा शंकर भेजे गए कोतवाली रुदौली, अरुण कुमार यादव भेजे गए थाना हैदरगंज, अरुण कुमार द्विवेदी भेजे गए यातायात पुलिस, चंद्रभान भेजे गए थाना खंडासा।

मसौधा चीनी मिल ने की गन्ना किसानों को दिया सुझाव,गिरे/झुके गन्ने की बंधाई अवश्य करें

मसौधा अयोध्या।मसौधा चीनी मिल की तरफ से मसौधा सोहावल छेत्र समेत इस चीनी मिल के सभी किसानों को जानकारी दी गई । इस अवसर पर लहरापुर निवासी प्रगतिशील किसान और मसौधा चीनी मिल से जुड़े संजय चौबे ने मसौधा चीनी मिल की तरफ से सभी गन्ना किसान भाइयों को सुझाव दिया है। उन्होंने सभी किसानों से कहा कि कृषक भाइयों यदि आप में से किसी भाई का गन्ना गिर गया हो तो उस गन्ने को गिरने के दो दिन के अंदर अवश्य बंधवा दें अन्यथा आपका भारी नुकसान हो जाएगा। उन्होंने बताया कि गन्ना गिरने से नुकसान होने की बात कही गई । बताया गया कि गन्ना गिरने से गन्ने की आंखे जम जाती हैं तथा गन्ना बीज योग्य नहीं रह जाता है।गन्ने की पैदावार 20 से 25% तक कम हो जाती है।गिरे गन्ने की पेड़ी अच्छी नहीं होती है।गिरे गन्ने में चूहे तथा सियार ज्यादा नुकसान करते हैं।गिरे गन्ने की कटाई तथा छिलाई का लेबर अधिक पैसा लेती है।आप सभी से अनुरोध है कि यदि आप में से किसी भाई का गन्ना गिर गया हो तो अपनी मेहनत की गाढ़ी कमाई को बचाने के लिए दो दिन के अंदर गिरा/झुका गन्ना अवश्य बंधाई करवा दें।

जर्जर व गड्ढा युक्त सड़क का एसडीएम सोहावल ने किया निरीक्षण

सोहावल अयोध्या। सोहावल विकास खंड क्षेत्र अंतर्गत रौनाही पडाव से रौनाही गांव जाने वाली जर्जर गड्ढा युक्त सडक पर जल भराव से मुक्ति दिलाने की मांग ग्राम सभा रौनाही निवासी पत्रकार अफरोज अहमद ने एसडीएम सोहावल से की।एसडीएम अशोक कुमार सैनी जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मार्ग की बदतर स्थिति को देखते हुए अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण विभाग को मामले से अवगत कराते हुए उक्त सड़क का मरम्मत कराने का निर्देश दिया।लोनिवि अधिकारी ने शीघ्र पेंच लगाकर दुरुस्त कराने का आश्वासन दिया। बताते चलें इसी मार्ग पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा मस्जिद के लिए 5 एकड़ जमीन आवंटित की गई है इसी मार्ग पर रौनाही गांव में प्रसिद्ध जैन मंदिर स्थित है तथा लगातार श्रद्धालुओं का आवागमन लगा रहता है।

रौनाही पुलिस को बड़ी सफलता बेश कीमती अष्टधातु की हनुमान मूर्ति के साथ तस्कर गिरफ्तार

सोहावल अयोध्या ।रौनाही पुलिस व स्वाट टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पचास लाख रुपए की चोरी की अष्टधात से निर्मित हनुमान जी की मूर्ति के साथ अंतर्जनपदीय मूर्ति तस्करी करने वाले तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।अंतर्जनपदीय मूर्ति तस्करी गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी ने बताया कि अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए विशेष अभियान की कड़ी में मुखबिर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर लखनऊ- अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित लखौरी तिराहा के पास चैकिंग के दौरान तीन संदिग्ध व्यक्तियों को रोककर तलाशी ली गई। तो उनके कब्जे से नीले रंग के पिट्ठू बैग में एक पीले धातु की हनुमान जी की मूर्ति बरामद हुई। इस संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त कृष्ण कुमार पुत्र सियाराम निवासी चांदपुर हरबंस थाना पूराकलंदर व आदर्श उपाध्याय पुत्र चंद्रजीत उपाध्याय जेरुआ थाना बीकापुर व मनीष कुमार पुत्र विजयपाल कोरी निवासी बेलघरा गदोरहवा थाना तारून सहित तीनों से कड़ाई से पूछताछ की गई। तो अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि यह बरामद मूर्ति हमारे गैंग सरगना गोलू पांडेय ने दिया है। तथा कहा है कि यह मूर्ति लखनऊ लेकर आओ हम वहीं मिलेंगे। जबकि बरामद मूर्ति का एक हिस्सा नमूने के रूप में गोलू पांडेय द्वारा लखनऊ भेजा जा चुका है। जिससे ज्ञात हुआ कि बरामद हनुमान जी की मूर्ति अष्टधातु की है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों की है। पकड़े गए मूर्ति तस्कर सरगना गोलू पांडेय द्वारा बुलाए जाने पर यह तीनों अभियुक्त लखनऊ जा रहे थे।पूछे जाने पर रौनाही थाना प्रभारी पंकज सिंह ने बताया कि मूर्ति चोर सरगना फरार गोलू पांडेय की तेजी से तलाश की जा रही है।

डॉ आलोक दोबारा चुने गए बोफा के सचिव

कुमारगंज अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कृषि महाविद्यालय के अधिष्ठाता सभागार में शिक्षकों के समूह ‘बोर्ड फैकल्टी ऑफ़ एग्रीकल्चर‘ व पुरातन छात्र संगठन की बैठक आयोजित हुई। यह बैठक कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशन में आयोजित हुई। अध्यक्षता कृषि महाविद्यालय की अधिष्ठाता डॉ प्रतिभा सिंह ने की। बैठक में महाविद्यालय अंतर्गत शैक्षणिक गतिविधियों की समीक्षा व संकाय सदस्यों के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में कृषि महाविद्यालय के संकाय सदस्यों ने डा आलोक कुमार सिंह को पुनः सचिव पद पर नामित किया और डा दिवाकर सिंह को संकाय प्रतिनिधि के तौर पर विद्वत परिषद का सदस्य नामित किया।

कृषि अधिष्ठाता डा प्रतिभा सिंह ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि जिस तरह से हम सभी ने मिलकर विश्वविद्यालय को नैक मूल्यांकन में सर्वोच्च स्थान पर स्थापित किया है, उसकी गुणवत्ता को हम मिलकर आगे बढ़ाने में सहयोग करते रहेंगे। कार्यक्रम में आए संकाय सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापन डा अभिनव द्वारा दिया गया।

वहीं दूसरी तरफ कृषि विश्वविद्यालय के पुरातन छात्र संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक भी हुई। बैठक में पुरातन छात्र संगठन से जुड़ी गतिविधियों की समीक्षा सहित पुरातन छात्र समागम के आयोजन, सदस्यता अभियान व अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में विश्वविद्यालय में कार्यरत पुरातन छात्र सदस्य एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग कर अपने-अपने विचार रखे। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों के अधिष्ठाता भी मौजूद रहे। पुरातन छात्र संगठन के महासचिव डॉ. आलोक कुमार सिंह संगठन के गतिविधियों की जानकारी सदस्यों के समक्ष रखी और संगठन के कोषाध्यक्ष डा नवाज खान द्वारा आय व्यय का लेखा-जोखा सदस्यों के मध्य रखा गया। सदस्यों द्वारा नवंबर या दिसंबर माह में पुरातन छात्र सम्मेलन के लिए भी सहमति बनी।

रणधीर कोरी होंगे आजाद समाज पार्टी के प्रभारी / प्रत्याशी

मिल्कीपुर अयोध्या। आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने विधानसभा उपचुनाव में अयोध्या जनपद की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से अपना प्रभारी प्रत्याशी घोषित कर दिया है। पार्टी ने इस सीट से युवा चेहरा रणधीर भारती कोरी को प्रभारी बनाया है। आजाद समाज पार्टी के जिला कार्यालय पर पदाधिकारियो ने फूल माला के साथ रणधीर कोरी का जोरदार स्वागत किया।आजाद समाज पार्टी के मंडल अध्यक्ष राहुल भारती एवं जिलाध्यक्ष देवेश कुमार ने बताया कि आजाद समाज पार्टी मिल्कीपुर से बहुत मजबूती से चुनाव लड़ेगी।

मिल्कीपुर की जनता परिवर्तन चाहती है और जनता हमारे साथ है। इस बार मिल्कीपुर का चुनावी परिणाम ऐतिहासिक होगा। जनता जातिवाद और परिवारवाद के खिलाफ वोट करेगी। इस मौके पर आजाद समाज पार्टी मंडल अध्यक्ष राहुल भारती, मंडल महासचिव मनोज चौधरी, जिलाध्यक्ष देवेश कुमार पिंटू , जिला महासचिव अजय कुमार, जिला सचिव चंद्रभान, पूर्व जिला प्रभारी संदीप चौधरी एवं भीम आर्मी जिलाध्यक्ष संजय रावत सहित सभी पदाधिकारी मौजूद रहे।