डेयरी और कास्मेटिक की दुकान में लगी आग,लाखों का सामान जलकर राख
अमेठी- अमेठी कोतवाली क्षेत्र के गांव नौगिरवा में शुक्रवार की देर रात अज्ञात कारणों से एक दूध डेयरी तथा कास्मेटिक की दुकान में आग लग गई। शनिवार सुबह आस पास के लोगों ने दूकान के अंदर से धुआं उठता देख दुकान स्वामी को इस घटना की जानकारी दी।
आगजनी की इस घटना में दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित ने घटना की सूचना अमेठी पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है।
बताते चलें कि नौगिरवा गांव निवासी देव कुमार पुत्र राधेश्याम की गांव के बाहर अमेठी सुल्तानपुर रोड के किनारे कास्मेटिक तथा दूध डेयरी की दुकान हैं। शुक्रवार की देर रात प्रतिदिन की भांति वो दुकान बंद कर घर चले गए। शनिवार को दुकान से धुंआ निकलने पर स्थानीय लोगों की सूचना मिलने पर पहुंचे दुकानदार ने दुकान खोला तो दंग रह गया। आग लगने से डेयरी और दुकान दोनों कमरों में रखा करीब लाखों का सामान जलकर राख हो गया था। अमेठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बृजेश सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर विधिक कार्यवाही की जा रही है।
Sep 28 2024, 18:48