सरायकेला: समाहरणालय सभागार में केंद्रीय राज्य मंत्री, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार की अध्यक्षता में "DISHA" की बैठक
सरायकेला : जिला समाहरणालय सभागार में माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री,रक्षा मंत्रालय,भारत सरकार की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ("DISHA") की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिले के विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन का क्रमवार समीक्षा किया गया।
साथ ही पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों के अनुपालन की बिंदुवार समीक्षा और चर्चा की गयी। बैठक में माननीय सांसद सिंहभूम लोकसभा क्षेत्र श्रीमती जोबा मांझी, माननीय सांसद खूंटी लोकसभा क्षेत्र श्री कालीचरण मुंडा, माननीय खरसावां विधायक श्री दशरथ गागराई, जिला परिषद अध्यक्ष श्री सोनाराम बोदरा, उपायुक्त श्री रविशंकर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक श्री मुकेश कुमार लूणायत,उप विकास आयुक्त समेत सभी प्रखंड प्रमुख, मुखिया एवं सभी विभागीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान माननीय केंद्रीय मंत्री के द्वारा विधुत, खाद्य आपूर्ति, पेयजल एवं स्वच्छता, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, केसीसी, शिक्षा, सावस्थ, समाज कल्याण, पथ निर्माण विभाग समेत विभिन्न विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की क्रमवार समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में ऐसी योजना जिसके कार्य प्रगति धीमा पाया गया उसमे सुधरात्मक प्रगति लाने तथा योजनाओं को निश्चित समयावधी में पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया गया।
इस दौरान उन्होंने कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का निपटारा तय समय सीमा के अंदर करें। साथ ही उन्होंने जो गांव और टोले बिजली सेवा से वंचित हैं, वहां बिजली सेवा शुरू करने, जर्जर बिजली खम्भे को बदलने,झूलते तार को यथाशीघ्र दुरुस्त करने, हर-घर जल-नल योजना से सभी गाँव टोला को जोड़ने, खराब जलमिनार को चिन्हित कर मरमत्ती करने तथा प्राकृतिक आपदा के कारण घर गिरने पर लाभुक को चिन्हित कर आवास योजना समेत अन्य योजनाओं का लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया।
विकास कार्यों की समीक्षा के लिए हर तीन महीने में दिशा की बैठकका लिया गया निर्णय
बैठक में समिति के अध्यक्ष श्री संजय सेठ ने निर्देश दिया कि हर 3 महीने में दिशा की बैठक सुनिश्चित करें ताकि विकास योजनाओं की कार्य-प्रगति की समीक्षा की जा सके।
उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को कहा कि योजनाओं को धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें। श्री सेठ द्वारा बैठक का एक्शन टेकन रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े
अलग-अलग मुद्दे उठाए। उन्होंने कहा कि योजनाओं के उद्घाटन, शिलान्यास व क्रियान्वयन के साथ प्रगति की जानकारी सभी जनप्रतिनिधियों को दी जाये। इस संबंध में उपायुक्त द्वारा कहा गया कि विकास कार्यों की सूचना सभी जनप्रतिनिधियों को हर हाल में देना सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिले में जो भी विकास कार्य हो रहे हैं, उनमें जनप्रतिनिधियों की भागीदारी सुनिश्चित करायें।
इसके अतिरिक्त जनप्रतिनिधीगण के द्वारा खरसावां तथा ऊंचाई में केसीसी के लाभ हेतु बैंक में दलालो की सक्रियता तथा बैंक कर्मियों के द्वारा ग्रामीणों के साथ सहयोगात्मक व्यवहार ना करने की बात कही, जिसपर उपायुक्त ने यथाशीघ्र मामले का जाँच करने के निर्देश दिए।
समीक्षा क्रम में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत शिलान्यास के बाद भी पूर्ण नहीं हुए योजनाओं के संबंधित ठेकेदारों को पहले शोकॉज करने तथा प्रगति नही पाए जाने पर ब्लैकलिस्टेड करने के साथ नियमसंगत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान माननीय केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुदूर गाँव के अंतिम पयदान पर खडे व्यक्ति को मुख्य धारा से जोड़ने के उद्देश्य से सरकार विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का संचालन कर रही है, योजनाओं का विभिन्न माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर सभी योग्य लाभुकों को जोड़े। उन्होंने कहा कि विभिन्न विभाग द्वारा विकास योजनाओं के संचालन की जा रही है, योजनाओं को निश्चित समयावधी में पूर्ण करें ताकि योजनाओं के उद्देश्य को पूर्ण किया जा सकें।
बैठक के दौरान जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने को लेकर डीएमएफटी मद से चांडिल एवं खरसावां अस्पताल में अल्ट्रासाउंड एवं डायलिसिस सेंटर प्रारंभ करने को लेकर चर्चा किया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधिगण के द्वारा विभिन्न उप स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सम्बन्धित शिकायत पर उपयुक्त के द्वारा सिविल सर्जन को रोस्टरवार चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।
Sep 20 2024, 18:03