रेलवे ट्रैक अवरोध/पत्थरबाजी की घटनाओं को रोकने को लेकर डीएम व एसपी ने की बैठक
![]()
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने आज संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में रेलवे ट्रैक अवरोध/पत्थरबाजी रन ओवर आदि की घटनाओं को रोकने तथा उन पर त्वरित कार्यवाही को लेकर स्टेशन अधीक्षक, जीआरपी, आरपीएफ के अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
बैठक में डीएम व एसपी ने कहा कि रेलवे से संबंधित कोई भी दुर्घटना की स्थिति हो तो तत्काल जिला प्रशासन को सूचित करें साथ ही अपने संबंधित एसडीएम, सीओ, थानाध्यक्ष, सीएचसी इत्यादि का मोबाइल नंबर अपने पास रखें जिससे किसी भी आपात स्थिति में तत्काल संबंधित को सूचित कर राहत व बचाव कार्य किया जा सके। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से रेलवे ट्रैक के किनारे पड़ने वाले गांवों की सूची उपलब्ध कराने को कहा जिससे ट्रैक के किनारे पड़ने वाले गांवों में बैठकें आयोजित कर लोगों को जागरूक किया जा सके। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों को निर्देश दिए की रेलवे ट्रैक का नियमित निरीक्षण/परीक्षण करते रहें।
रेलवे ट्रैक अवरोध/पत्थर बाजी की घटना की सूचना तत्काल संबंधित थाना को दें जिससे पुलिस द्वारा अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की जा सके जिससे इस प्रकार की घटनाओं पर नियंत्रण हो सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, जेडीसी जेपी मिश्र, स्टेशन अधीक्षक गौरीगंज प्रवीण सिंह, सहित जीआरपी आरपीएफ के अधिकारी उपस्थित रहे।















Sep 19 2024, 19:55
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.9k