झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के वरिष्ठ नेता कुशवाहा पंकज महतो ने दोहाकातु पंचायत के ग्राम गडके में लोगों की समस्याओं से अवगत हुए
रामगढ : झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के वरिष्ठ नेता कुशवाहा पंकज महतो ने रामगढ़ प्रखंड अंतर्गत दोहाकातु पंचायत के ग्राम गडके में लोगों की समस्याओं से अवगत हुए। तथा लोगों को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के सुप्रीमो टाइगर जयराम महतो के विचारों को लोगों तक पहुंचाएं तथा सभी से अपील की झारखंड का विकास टाइगर जयराम महतो के हाथों ही संभव है।अभी सभी संप्रदाय के लोगों को एकजुट होकर टाइगर जयराम महतो के हाथों को मजबूत करें। क्योंकि 24 साल के दरमियान में आज तक झारखंडी परिभाषित नहीं हो पाया है । लोगों को अन्य पार्टी से विश्वास धीरे-धीरे खत्म होते दिख रहा है । एकमात्र विकल्प टाइगर जयराम महतो ही है। विनोद बाबू का कथन था कि पढ़ो और लड़ो इसी को चरितार्थ करते हुए वक्त आ गया है की झारखंड में माटी, बेटी, रोटी, अस्मिता की लड़ाई में सभी लोग एकजुट होकर अपने हक और अधिकार को बुलंद करें ।तभी हमें झारखंडियों का हक अधिकार मिल सकता है । इस राज्य में वैकेंसी में पहला अधिकार यहां के नौजवानों को योगदान ,अवसर और अधिकार मिलना चाहिए । क्योंकि भारत का संविधान 309 अनुच्छेद 16 (04) राज्य के हितार्थ में विकसित राज्यों को कंट्रोल करने के लिए बैरियर लगाकर कानून बना सकती है। गांव में टाइगर जयराम महतो के प्रति काफी रुझान है। लोग एक उम्मीद की नजर से टाइगर जयराम महतो को साथ देने की बात कही है । क्योंकि झारखंड में जब तक अच्छा नीति नियम नहीं बन पाता है, झारखंड के बाल बच्चों का भविष्य में सुधार नहीं हो सकता। कानून व्यवस्था सुधार मे करना होगा ।गडके में मुख्य रूप से इजहार अंसारी, सागीर अंसारी, इरफान अंसारी, इश्तियाक अंसारी, मुस्ताक अंसारी, अलीम अंसारी, जफर अंसारी, सलाम अंसारी, जबार अंसारी ,ताहिर अंसारी, सत्तार अंसारी, प्रदीप करमाली, कालेश्वर महतो, उपस्थित थे।
Sep 19 2024, 19:49