खेतों की तरफ गए ग्रामीणों पर जंगकी जानवर ने किया हमला, किशोरी समेत 6 घायल
![]()
अमेठी में जंगली जानवरों के हमले बढ़ते ही जा रहे हैं।आज सुबह खेतों की तरफ गए ग्रामीणों पर जंगली जानवर ने हमला कर दिया। जंगली जानवर के हमले में आसपास के तीन गांव के आधा दर्जन लोग घायल हो गए।आनन-फानन में सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल और संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज हुआ। घायलों के मुताबिक जिस जानवर ने हमला किया वह सियार की तरह दिख रहा था लेकिन सियार नहीं था।फिलहाल घटना की जानकारी मिलने के बाद वन विभाग और स्थानीय पुलिस इलाके में सर्च आॅपरेशन चल रही है।
दरअसल यह पूरा मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के पनियार पावर हाउस के पास स्थित तीन गांवों का है। जहां आज सुबह आसपास के गांव तुलसीपुर कोरारी लक्षन शाह,चेतराम पांडे का पुरवा और पनियार गांव के ग्रामीण खेतों की तरफ गए थे तभी सुबह करीब साढ़े पांच बजे अचानक जंगली जानवर ने हमला कर दिया।जंगली जानवर के हमले में एक किशोरी समेत 6 लोग घायल हो गए।आनन फानन में परिजनों द्वारा सभी घायलों को मुसाफिरखाना सीएचसी, भेटुआ सीएचसी और संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सभी का इलाज हुआ।जंगली जानवर हमले में अभय नारायण शर्मा पुत्र राम प्रसाद कोरारी लक्षन शाह,गुड़िया पुत्री राम अवध निवासी जया का पुरवा 20 वर्ष,राम सुमेर पुत्र राम केदार निवासी तुलसीपुर 45 वर्ष,बदलू यादव पुत्र महावीर चेतराम पांडेय का पुरवा 62 वर्ष,राजकुमार पुत्र हीरालाल पनियार चौराहा 55 वर्ष,इंद्रपाल यादव पुत्र रामदास पनियार 65 वर्ष,वैद्यनाथ पनियार 70वर्ष घायल हो गए।
सूचना के बाद मौके पर पहुँची वन विभाग और स्थानीय पुलिस
घटना की जानकारी मिलते ही मुंशीगंज पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची और इलाके में सर्च आॅपरेशन चला रही है लेकिन अभी जंगली जानवर का सुराग नही मिल पाया है।
डीएफओ ने कहा
वही पूरे मामले पर डीएफओ रणवीर मिश्र ने कहा कि टीम को मौके पर भेजा गया है।इलाके में सर्च आॅपरेशन चलाया जा रहा है जल्द ही हमला करने वाले जानवर को पकड़ किया जाएगा।
![]()














Sep 19 2024, 17:34
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.1k