गलाघोटू की बीमारी का प्रयोग,आधा दर्जन भैसों की मौत
भेटुआ, अमेठी। बिकास खण्ड भेटुआ की ग्राम पंचायत टिकरी के गांव पूर पदमिन का पुरवा मे गलाघोटू बीमारी से आधा दर्जन भैसो की मौत हो चुकी है। ग्रामीण तुलसी राम,बिनोद कुमार,राकेश कुमार आदि का कहना है। कि एक दशक से गांव मे गलाघोटू,खुरपका-
मुहपका का टीकाकरण कार्यक्रम नही हुआ। राम मिलन यादव,स्वामी नाथ यादव,प्रभाकर यादव,बिनोद कुमार यादव,जीते यादव,बलिराम यादव,दुधई यादव की भैसो की मौत हो चुकी है।
ब्लाक प्रमुख भेटुआ आकर्ष शुक्ल से मामले की शिकायत किया। उन्होने मामले को गंभीरता लिया। पशु चिकित्सा अधिकारी भेटुआ से मामले से जांच कराकर भैसो की जांच पड़ताल की बात कही। तत्काल राहत पहुंचने की बात कही। जिला पंचायत सदस्य सूबेदार यादव ने कहा कि पशुपालन विभाग टीकाकरण का कार्यक्रम नही किया। जिसकी वजह से भैसो की मौत हुई। मामले की शिकायत लगातार मिल रही है। पशुपालन विभाग तत्काल गांव टीकाकरण कार्यक्रम शुरू कराकर नियंत्रण करे। भैसो के मौत होने की शिकायत ग्रामीणो ने ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष अजित कुमार यादव से की। तो उन्होने भैसो के मौत की शिकायत कांग्रेस सांसद किशोरी लाल लाल शर्मा से की।उन्होने मामले को गंभीरता से लिया। प्रशासन अब तक गांव की खबर नही लिया।
खण्ड बिकास अधिकारी भेटुआ ईश्वर यादव ने बताया कि भैसो की मौत की जानकारी नही है। टीकाकरण कार्यक्रम अभी चल रहा है।
पशुपालन विभाग भेटुआ पशु चिकित्साधिकारी का कहना है कि टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है। गलाघोटू से भैसो के मौत की जानकारी नही मिली है। मामले की जांच पड़ताल कर कार्यवाही की बात कही है।
Sep 16 2024, 19:47