अमेठी में देर रात दबंगों ने जमकर तांडव मचाया
अमेठी। लाठी डंडों और धारदार हथियार से लैस दबंगों ने मंदिर के पुजारी के घर में घुसकर पूरे परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया। दबंगों के हमले में मंदिर के पुजारी समेत उसकी पत्नी और मां गंभीर रूप से घायल हो गए।
आनन-फानन में तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां बुजुर्ग मां की हालत गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है। मामले में पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि घटना के दौरान दबंगों ने ताबड़तोड़ गोलियां भी चलाई थी और गोली से पुजारी की मां का चेहरा उड़ गया है। पुलिस को मौके से दो धोखे भी बरामद हुए हैं।
दरअसल ये पूरा मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के राघीपुर गांव का है। जहां स्थित शक्तिपीठ दुर्गंन भवानी धाम में स्थित शिव मंदिर के पुजारी गोरखनाथ गिरी और गांव के रहने वाले विपुल सिंह में किसी बात को लेकर शनिवार को विवाद हो गया था। विवाद के बाद विपुल ने अपने साथियों के साथ मिलकर गोरखनाथ की पिटाई कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने एक नामजद समेत तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।
देर रात करीब 9:30 बजे विपुल सिंह अपने साथियों के साथ पुजारी गोरखनाथ गिरी के घर पहुंचा और घर में घुसकर लाठी डंडो और धारदार हथियार से हमला कर दिया। दबंगों ने इस दौरान गोलियां भी चलाई। हमले में पुजारी गोरखनाथ गिरी 53 वर्ष, पुजारी के पत्नी माया देवी 45 वर्ष और पुजारी की मां राजकुमारी 75 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गई।
आनन फानन में तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पुजारी की मां राजकुमारी की हालात गंभीर देख डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है।पुजारी गोरखनाथ और उनकी पत्नी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।गोली लगने से पुजारी की मां का चेहरा उड़ गया है।
Sep 16 2024, 19:41