कला उत्सव के मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में उड़वा का दबदबा
![]()
जायस (अमेठी) भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय एवं एनसीईआरटी द्वारा वार्षिक रूप से आयोजित होने वाले कला उत्सव के मंडल स्तरीय प्रतियोगिता में पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज उड़वा बहादुरपुर अमेठी के कक्षा 9वीं के छात्र अमरजीत ने मूर्तिकला विधा में प्रथम स्थान व लोकगीत गायन में कक्षा 12वीं के छात्र मो. शादाब ने द्वितीय स्थान हासिल कर विद्यालय एवं जनपद अमेठी का नाम रोशन किया।
मंडल अयोध्या के समस्त पांच जनपदों के मेधावी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए छात्र अमरजीत ने मूर्ति कला में प्रथम स्थान हासिल कर प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। इससे पूर्व जवाहर नवोदय विद्यालय गौरीगंज में जनपद स्तरीय प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम में पेंटिंग प्रतियोगिता में कक्षा 10वीं की छात्रा बीनु तथा निबंध लेखन प्रतियोगिता में कक्षा 9वीं के छात्र शिवम अंतिम रूप से चयनित हुए थे, जिन्हें वाडनगर गुजरात में एक सप्ताह के शैक्षिक भ्रमण पर ले जाया जाएगा।
छात्र-छात्राओं की इन अभूतपूर्व उपलब्धियों से विद्यालय परिवार हर्षित एवं गौरवान्वित महसूस कर रहा है। विद्यालय के प्रधानाचार्य बृजेंद्र कुमार ने छात्र-छात्राओं की सराहना करते हुए कहा कि सफल एवं कुशल जीवन का आधार हमारा हुनर या कौशल होता है। किताबी ज्ञान से अधिक महत्व व्यावहारिक एवं दक्षता आधारित ज्ञान का होता है। अतः सभी छात्र-छात्राएं अपने अंदर की कला एवं क्षमता को पहचाने और नियमित अभ्यास व अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन द्वारा उसे निखारते रहें और ऐसे ही नित नूतन एवं गौरवशाली सफलता अर्जित करते रहें।
विद्यालय की इस उपलब्धि पर जनपद के माध्यमिक शिक्षा विभाग के मुखिया जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने बच्चों सहित संपूर्ण विद्यालय परिवार की सराहना की व उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।













Sep 14 2024, 17:57
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
12.2k