जिलास्तरीय युवा उत्सव 25 व 26 को
हाजीपुर। 28वें जिला स्तरीय युवा उत्सव के आयोजन को लेकर अपर समाहर्ता (राजस्व) की अध्यक्षता में आयोजन समिति की बैठक हुई। बैठक में 25 व 26 सितंबर को आरएन कॉलेज के सभागार में जिलास्तरीय युवा उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया।
विभिन्न विधा में विभिन्न आयुवर्ग के 15 से 29 वर्ष के कलाकार भाग ले सकते हैं। प्रतियोगिता में समूह गायन, समूह लोक मूल्य, लघु नाटक (अंग्रेजी / हिंदी), शास्त्रीय नृत्य, शास्त्रीय गायन, हारमोनियम वादन सुगम, चाक्षुषकला, कविता लेखन, कहानी लेखन आदि को शामिल किया गया है।
प्रतियोगिता के निर्णायक दल के सदस्यों का चयन किया जा रहा है एवं उन्हें आमंत्रित किया जायेगा। प्रतियोगिता के अंत में चयनित प्रतिभागियों को पुरस्कृत करते हुए उनका चयन राज्य स्तरीय युवा उत्सव के लिए किया जायेगा।
बैठक में बताया गया कि भाग लेने वाले प्रतिभागी अपना आवेदन जिला खेल कार्यालय, वैशाली, अक्षयवट राय में 21 सितंबर तक निबंधित डाक से या कार्य दिवस पर कार्यालय में हाथों-हाथ जमा करा सकते हैं। आवेदनपत्र का प्रारूप जिला खेल कार्यालय से 14 सितंबर से प्राप्त किया जा सकता है ।
बैठक में बताया गया कि जिला स्तरीय युवा उत्सव के सफल संचालन के लिए कार्य योजना बनायी जा रही है। प्रतिभागियों के लिए पेयजल एवं अल्पाहार की व्यवस्था रहेगी। प्रतियोगिता स्थल पर पुलिस बल एवं मजिस्ट्रेट और स्वास्थ्य सुविधा की टीम भी तैनात रहेगी।
बैठक में डीएसपी हेडक्वाटर, मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी वैशाली, अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर, जिला शिक्षा पदाधिकारी, कला एवं संस्कृति सह जिला खेल पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
Sep 14 2024, 12:25