कार्यक्रम के लिए की गई बैठक: जन सुराज पार्टी
लालगंज: 02 अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में जन सुराज पार्टी की घोषणा कार्यक्रम में ज्यादा लोग शामिल हो, इसके लिए लालगंज में जन सुराज संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं की एक बैठक की गई.बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी, महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष मुखिया अलका देवी सहित संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. पूरे बिहार में संगठन का विस्तार किया जा रहा हैं.
संगठन को मजबूती देने को लेकर पुराने कार्यकर्ता जो कार्य नहीं कर रहे थे उनकी जगह पर नए कार्यकर्ता को मनोनीत किया गया और प्रखंड स्तर पर पार्टी का विस्तार भी किया गया.
नए कार्यकर्ताओं में राजीव कुमार पाण्डेय को लालगंज प्रखंड अध्यक्ष, मिंता देवी महिला प्रखंड अध्यक्ष, राजेश्वर सिंह को किसान प्रकोष्ठ का प्रखंड अध्यक्ष मनोनीत किया गया. साथ ही युवा प्रखंड अध्यक्ष पद पर अनीश कुमार सिंह, कार्यालय प्रभारी सुंदर चौधरी, उपाध्यक्ष शशिभूषण सिंह, अलाउद्दीन अहमद खान उर्फ नन्हें खान, विनय राय एवं जवाहर राम, प्रवक्ता मनोज साहू और माधव सिंह समेत कई नए लोगों को अलग-अलग पदभार सौंपा गया.
इस मौके पर जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चौधरी ने कहा कि बिहार में जन सुराज पार्टी का जो उद्देश्य हैं पार्टी को एक-एक गांव तक ले जाया जा सके और लोगों को बदलाव के प्रेरित किया जा सके. साथ ही जनता को सचेत और सजग किया जा सके. बिहार में शिक्षा, चिकित्सा, कृषि, उद्योग, बेरोजगारी में सुधार की आवश्यकता हैं. जन सुराज की आगामी दो अक्टूबर को पटना के गांधी मैदान में प्रशांत किशोर के नेतृत्व में एक विशाल जनसभा आयोजित होनी हैं और इस सभा में पार्टी की विधिवत घोषणा होनी हैं.
बैठक में पूर्व प्रमुख अरूण बैठा, समाज सेवी नीरज सिंह, सुधीर कुमार सिंह आदि सैकड़ों लोग शामिल हुए.
Sep 09 2024, 10:03