रेलवे बोर्ड के द्वारा तुगलकी फरमान के विरोध में एक दिवसीय धरना का आयोजन
अमेठी। आल इंडिया गार्ड काउंसिल के केंद्रीय नेतृत्व के आवाह्न पर रेलवे बोर्ड के द्वारा तुगलकी फरमान के विरोध में एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया जिसमें बोर्ड के द्वारा लोको पायलट एवं ट्रेनमैनेजर के लाइन बाक्स हटाएं जाने के विरोध शाखा सुलतानपुर के रनिंग कर्मचारियों के द्वारा क्रू लाबी के सामने एक दिवसीय शांति पूर्वक धरना प्रदर्शन किया गया।
कर्मचारियों की मुख्य मांगे निम्नलिखित हैं।
1, ट्रेन मैनेजर और लोको पायलट के लाइन बाक्स को जारी रखा जाएं।
2, लाइन बाक्स से संबंधित वाद अभी माननीय उच्च न्यायालय दिल्ली में विचाराधीन है। जब तक अंतिम निर्णय नहीं आता तब तक रेलवे बोर्ड के दिनांक 19/07/2024 को जारी आदेश को वापस लिया जाए।
3, 20 किलोग्राम का संरक्षा उपकरणों को ट्राली बैग में लेकर ड्यूटी आने की नीति को बदला जाए।
4, प्रारंभिक ग्रेड-पे 4200, MACP 5400 व माइलेज की नई दरों का निर्धारण किया जाएं।
5, ब्रेकवान में कुर्सी, टेबल, एवं संरक्षा के सभी उपकरण को उपलब्ध कराई जाएं।
उपरोक्त धरने में उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन के सहायक मण्डल मंत्री एवं शाखामंत्री श्री पंकज दुबे,AILRSA के शाखामंत्री ए.सी. मौर्या, AIGC के शाखा अध्यक्ष एस के पाण्डेय, शाखा सचिव बृजेश यादव, संरक्षक एस बी सिंह, एस के ओझा, शिवनाथ यादव, वरूण यादव, AILRSA के संयुक्त सचिव जितेंद्र वर्मा, शिवकुमार द्वितीय, सुनील यादव, अंकुर मिश्रा, मुकेश मीना, अनिल दुबे, रमेश कुमार, धर्मराज, नवनीत,आलोक,आर एस वर्मा सहित अन्य ट्रेन मैनेजर एवं लोको पायलट उपस्थित रहे।
Sep 11 2024, 17:16