वन स्टॉप सेन्टर द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर विशेष जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अमेठी। भारत सरकार द्वारा निर्गत कार्यक्रम संकल्प-महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत दिनांक 21 जून से 04 अक्टूबर 2024 तक 100 दिन का विशेष जागरूकता अभियान का कार्यक्रम निर्धारित किया गया है। जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की थीम पर आज कंपोजिट स्कूल पचेहरी गौरीगंज में साक्षरता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वन स्टॉप सेंटर से सेंटर मैनेजर गायत्री देवी द्वारा बताया गया कि सभी साक्षर होगें तभी हमारे देश की उन्नति होगी।साथ ही सरकार द्वारा बालक-बालिकाओं के हितार्थ में चलायी जा रही विभिन्न योजनाएं जैसे- मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, स्पॉसरशिप योजना आदि के सम्बन्ध में विस्तार से बताते हुए अधिक से अधिक योजनान्तर्गत आवेदन करने हेतु जागरूक किया गया। वन स्टाप सेंटर में प्राप्त होने वाली सुविधाओं के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी गई। 18 वर्ष से कम उम्र के बालक, बालिकाओं के साथ हो रही यौन हिंसा से बचने व उसकी शिकायत करने, अपनी बात खुलकर रखने तथा उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई।
सरकार द्वारा जनहित में संचालित विभिन्न नि:शुल्क हेल्पलाइन नम्बरों जैसे 181 (महिला हेल्पलाइन), 1090 (वूमेन पावर लाइन), 108 (एम्बुलेंस सेवा), 102 (स्वास्थ्य सेवा), 1098 (चाइल्ड लाइन), 112 (पुलिस आपातकालीन सेवा), 1076 (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन) आदि के सम्बन्ध में भी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में दहेज प्रथा को समाप्त करने, बाल विवाह की कुप्रथा को रोकने बाल श्रम को रोकने, आदि के सम्बन्ध में सभी को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से (सेन्टर मैनेजर) गायत्री देवी, तथा प्रधानाध्यापक रण प्रताप सिंह, शिक्षक रमाशंकर यादव, वसुंधरा यादव, सविता, विभा, नसरीन, बालक-बालिकाएं आदि उपस्थिति रहकर प्रोग्राम को सफल बनाया।
Sep 10 2024, 19:04