जनपद में जल्द ही निर्माण होंगे 23 नवीन गोवंश आश्रय स्थल
अमेठी । जिलाधिकारी निशा अनंत तथा मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल के प्राथमिकता वाले कार्यों में से एक जनपद में निराश्रित तथा बेसहारा गौवंशों का युद्ध स्तर पर संरक्षण जनपद में संचालित गोवंश आश्रय स्थल में कराया जा रहा है। गोवंश संरक्षण केंद्रो में संरक्षित गोवंशों की बेहतर सुविधा अथवा व्यवस्था आदि के दृष्टिगत जनपद में नवीन 05 वृहद गोवंश आश्रय स्थल जो विकास खंड तिलोई, बहादुरपुर, संग्रामपुर, जामो तथा गौरीगंज में निर्मित कराई जाएगी इसके अतिरिक्त जनपद के 13 विकास खंडों में 18 अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का भी निर्माण जल्द ही कराया जाएगा एवं 44 ऐसी गौशालाएं जो वर्तमान में संचालित हैं ।
उसमें अतिरिक्त शेड का निर्माण भी कराया जा रहा है तथा 05 विकास खंडों भेटुआ, गौरीगंज, अमेठी, जगदीशपुर तथा शाहगढ़ में जल्द ही निराश्रित गोवंशों को पकड़ कर नजदीकी गोवंश आश्रय स्थल में संरक्षित कराने हेतु कैटल कैचर का भी क्रय कर लिया जाएगा। मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने जनपद वासियों से यह भी अपील की है कि अपने पशुओं अथवा गोवंशों की ईयर टैगिंग करना सुनिश्चित करें जिससे उन्हें शासकीय योजनाओं का लाभ भी प्राप्त हो सके तथा अपने पशुओं की ईयर टेकिंग करने हेतु अपने विकासखंड के पशु चिकित्सा अधिकारी एवं जनपद स्तर पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क किया जा सकता है।
Sep 10 2024, 19:02