अमेठी में एसडीएम के पेशकार को रिश्वत लेते रिश्वत लेते बिजलेंस टीम ने दबोचा
![]()
अमेठी।अमेठी में विजलेंस टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की है।विजलेंस टीम ने अमेठी एसडीएम के पेशकार को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। बिजलेस टीम की इस कार्रवाई से तहसील में हड़कंप मच गया है।टीम के अधिकारियों ने पेशकार को अपने साथ गाड़ी पर कर अग्रिम कार्रवाई हेतु लेकर निकल गई। गोपनीयता बरकरार रखने के लिए टीम के अधिकारी अपनी गाड़ी में वन विभाग का स्टिकर लगाकर आए थे।
जिले में सोमवार को दोपहर बाद विजिलेंस की टीम अमेठी तहसील में आ धमकी। विजिलेंस टीम के अधिकारी सीधे एसडीएम कार्यालय पहुंचे जहां पूर्व योजन के अनुसार एसडीएम के पेशकार योगेश श्रीवास्तव को एक वादी ने पांच हजार रुपए की रिश्वत दिया।रिश्वत की रकम पकड़ते ही बिजलेंस टीम ने पेश कार को रंगे हाथों गिरफतार कर लिया। बिजलेस टीम के अधिकारी पेशकर को लेकर अपने साथ चली गई। बताया जा रहा है कि तहसील क्षेत्र के बबुरी ठेंगहा निवासी रवि कांत का मुकदमा संतोष बनाम बुधिराम
उप न्यायिक मजिस्ट्रेट के पटल पर लंबित था।रविकांत अपने हिस्से के जमीन पर मकान निर्माण करवा रहे थे।जिस पर उनके अन्य हिस्सेदार ने एसडीएम के यहां से स्टे ले लिया। स्टे खत्म करने के लिए रविकांत से पेशकर योगेश श्री वास्तव ने पंद्रह हजार की मांग किया था।
रवि कांत ने बिजलेंस टीम से मिलकर पांच हजार का रिश्वत दिया।जिस पर टीम ने पेश कार को दबोच लिया। फिलहाल अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है।




अमेठी के सांसद किशोरी लाल शर्मा आज से अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर रहेंगे। सांसद किशोरी लाल शर्मा अबसे कुछ देर बाद क्षेत्र भ्रमण करते हुए रायबरेली के भुएमऊ गेस्ट हाउस पहुंचेंगे, जहां वे कांग्रेस अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के साथ बैठक करेंगे। अपने दौरे के दौरान वह कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में शामिल होंगे और कल शाम को लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।




Sep 09 2024, 19:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2.1k