/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png StreetBuzz कटाव का निरीक्षण करने गए जिला परिषद प्रतिनिधि को ग्रामीणों ने बनाया बंधक Purnea
कटाव का निरीक्षण करने गए जिला परिषद प्रतिनिधि को ग्रामीणों ने बनाया बंधक
बायसी प्रखंड से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है जहां नदी कटाव का निरीक्षण करने गए जिला परिषद प्रतिनिधि को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया और कटाव निरोधक कार्य की जल्द से जल्द मांग की, दरअसल पूरा मामला प्रखंड के गंगार पंचायत अंतर्गत तेलंगाना मालोपाड़ा की है जहां क्षेत्र संख्या 33 के जिला परिषद प्रतिनिधि तारीक अनवर उर्फ प्रवेज नाज महानंदा नदी से हो रहे कटाव का निरीक्षण करने के लिए पहुंचा, इसी बीच ग्रामीणों ने इकट्ठा होकर उसे बंधक बना लिया और कटाव निरोधक कार्य करने की मांग की, वही जब ग्रामीणों को पूछा गया तो ग्रामीणों ने बताया कि नदी कटाव इतनी तेज है कि चंद दिनों में ही नदी गांव के करीब पहुंच चुकी है, जिसको लेकर हम सब ने ठाना है कि आज जब तक विभाग या जनप्रतिनिधि के द्वारा कटाव निरोधक कार्य शुरू नही किया जाएगा तब तक हम सभी जिला पार्षद को यहा से जाने नही देंगे, जिसको लेकर जिला परिषद प्रतिनिधि तारीक अनवर उर्फ परवेज नाज ने कहा कि सभी ग्रामीण द्वारा हमें बंधक बनाया गया किंतु यह उसका दायित्व है, क्योंकि जब गांव तबाह होने पर है

       ऐसे में उन सभी का मांग है कि जल्द से जल्द काटाव निरोधक कार्य कर गांव को बचाया जाए, हालांकि इसको लेकर जिला परिषद प्रतिनिधि ने ग्रामीणों से एक सप्ताह का समय मांगने हुए आश्वासन दिया है कि यही कार्य नही किया जाएगा तो फिर आगे आप जो करेंगे मंजुर है, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे वहा से जाने दिया, अब देखना यह होगा कि क्या जिला परिषद प्रतिनिधि के द्वारा दी गई आश्वासन पूरा हो पाएगा, क्या एक सप्ताह के भीतर कटाव निरोधक कार्य शुरु कर इस गांव को बचाया जाएगा। हालांकि तारीख अनवर ने मौके से जिला चैयरमैन को वीडियो कॉल के माध्यम से तमाम लोगों की दुख दर्द को दिखाए एव सारी बातो को बताया और जिला प्रशासन से इस गांव मे तुरंत काटाव निरोधक कार्य करने की अपील की।
तनिष्क शोरूम लूट कांड के मुख्य आरोपी गिरफ्तार । इन्हीं पांच अपराधियों ने लूटकांड की घटना को दिया था अंजाम ।

पिछले 26 जुलाई को पूर्णिया के तनिष्क शोरूम लूट का पूर्णिया पुलिस ने सफल उद्वेदन कर लिया है । पुलिस अधीक्षक के पीछे खड़े पांच नकाबपोश की गिरफ्तारी बिहार के अलग-अलग जिलों से पूर्णिया पुलिस ने की है । जिसमें प्रशांत गौरव की गिरफ्तारी बिहार के मुजफ्फरपुर से, सोनू झा की गिरफ्तारी पूर्णिया से, बिट्टू कुमार पासवान की गिरफ्तारी मुजफ्फरपुर से, तो अंकुश कुमार की गिरफ्तारी रोहतास जिले से की गई है । जबकि सम्मी आनंद को पटना से गिरफ्तार किया गया है ।
      यह गिरफ्तारी पूर्णिया पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ की टीम द्वारा की गई है । यह सभी नकाबपोश तनिष्क लूट कांड के मुख्य अभियुक्त हैं जो शोरूम के अंदर घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था । पूर्णिया पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि इससे पूर्व भी इस लूट कांड में सात लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है । जबकि लूट कांड का मास्टरमाइंड सुबोध सिंह ,प्रिंस राज, बिट्टू सिंह पहले से ही जेल में बंद है । उन्होंने कहा कि जल्द ही इन लोगों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी । जिससे कई और अहम राज खुलेंगे । हालांकि तनिष्क शोरूम लूट कांड 3 करोड़ 70 लाख से ज्यादा की लूट हुई थी ।

         लेकिन पूर्णिया पुलिस के हाथ महज एक हीरे की अंगूठी लगी और अब तक पुलिस के हाथ 12 गिरफ्तारी के सिवा खाली रहे हैं । पूर्णिया पुलिस का दावा है कि जल्द ही और भी बड़े खुलासे होंगे ।
जालिम पति ने अपने पत्नी को ही लोहे के रड से मार कर मौत के नींद उतार दी

बायसी बायसी प्रखंड क्षेत्र के आसजा मोबैया पंचायत के बजडी गांव वार्ड नंबर 15 में जालिम पति ने खुद पत्नी को ही लोहे के रड से मार मार कर घटनास्थल पर ही मौत का नींद उतार दी आपको बता दे की कीर्ति शर्मा का पुत्र जालिम उर्फ जुलूम शर्मा गांव मलहरिया के सात वर्ष पहले ही बजडी शर्मा टोली गांव में तेतली देवी की पुत्री कविता कुमारी से विवाह हुवी थी और शादी के ही कुछ दिनों से आपसी विवाद चलता रहता था और विवाद इतना बढ़ गया अचानक शुक्रवार के सुबह चार बजे सुबह मुंह में कपड़ा ठोस कर सर पर लोहे के रड से सर पर वार करने से मकई वारदात पड़ ही उनकी मृत्यु हो गई
      वहीं मृतक की मां को पूछने पर उन्होंने बताई कि मेरी बेटी बहुत अच्छी थी और यह लड़का मेरे बेटी को बहुत दिन से प्रताड़ित करता था और आज मेरे घर में ही अंदर से बंद कर मेरी बेटी के सर पर लोहे के रड से मार कर हत्या कर दी और वही हत्या करने के बाद खुद से अपने गले में सारी बांधकर पंखे से लटकने का कोशिश किया जिसमें ग्रामीणों ने देखने के बाद फिर दरवाजा तोड़कर उन्हें बचा लिया गया और वही मौके पर बायसी पुलिस को सूचना दिया और बायसी पुलिस सुरेश कुमार एस आई बच्चन मंडल एस आई सुमन कुमारी दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचकर हत्यारे को पकड़ कर थाना ले गया उनके पति को पूछने पर उनके पति ने बताया कि मेरी पत्नी की संबंध मेरे बड़े भाई से चल रहा था जिसको लेकर मैं अपनी पत्नी को बार-बार मन करता था लेकिन मेरी पत्नी माना नहीं मानती थी वहीं स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि मोहम्मद अज्जद राजा को पूछने पर उन्होंने बताया कि यह जितना भी बयान पति का सर सारी गलत है वहीं स्थानीय जिला पार्षद प्रतिनिधि तारिक अनवर उर्फ परवेज नाज को भी पूछने उनौहने ने दुख जताया वह स्थानीय सरपंच महफूज आलम को भी पूछने पर उन्होंने बताया कि यह लड़की बहुत अच्छी थी और कभी इस तरह का शिकायत हम लोगों को नहीं मिला वहीं ग्रामीण संत संघ के अध्यक्ष सुरेश शर्मा भी इस घटना को दुख जताया है वही ग्रामीणों के सहयोग से जालिम शर्मा को पुलिस के हवाले कर इंसाफ के लिए ग्वार लग रही है अब मृतक कविता की दो छोटे-छोटे बच्चे हैं जो हमेशा के लिए मां के सैया बच्चों के सर से उठ गया
शहीद जगदेव बाबू के सपने को पूरा करना हम सबों का दायित्व : संतोष कुशवाहा

शहीद जगदेव बाबू के सपने को पूरा करना हम सबों का दायित्व : संतोष कुशवाहा  मेरा मानना है कि जिन उद्देश्यों को पूरा करने के क्रम में जगदेव बाबू को शहादत मिली ,वह आज भी अधूरी है।उनके सपनो को पूरा करना हम सबों का दायित्व है।वे महान राजनीतिक दूरदर्शी थे और हमेशा शोषित समाज के हक -हकूक की लड़ाई लड़ते रहे।इसकी कीमत उन्हें अपनी शहादत के रूप में चुकानी पड़ी।
     उन्होंने अपनी विचारधारा से कभी समझौता नही किया।उन्होंने कहा था कि सौ में नब्वे शोषित हैं, नब्बे भाग हमारा है।उक्त बातें पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने गुरुवार को रामबाग स्थित आवासीय कार्यालय में शहीद जगदेव प्रसाद की शहादत दिवस को संबोधित करते हुए कही।पूर्व सांसद सहित अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं ने शहीद जगदेव प्रसाद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया। शहीद जगदेव प्रसाद को क्रांतिकारी राजनेता बताते हुए श्री कुशवाहा ने कहा कि बिहार में पहली गैर कांग्रेसी सरकार जिसके मुख्यमंत्री कर्पूरी जी थे,उसके गठन में जगदेव बाबू की महत्वपूर्ण भूमिका थी।वे अंग्रेजी और हिंदी अखबार के संपादक थे,लेकिन जब सिद्धांतों पर बात आई तो पत्रकारिता को छोड़ने में देर नही किया।शोषित दल की स्थापना के समय उन्होंने कहा था कि जिस लड़ाई की बुनियाद आज मैं रख रहा हूँ,वह लंबी और कठिन होगी।इसमे पहली पीढ़ी के लोग मारे जाएंगे,दूसरी पीढ़ी के लोग जेल जाएंगे और तीसरी पीढ़ी के लोग राज करेंगे।जीत अंततोगत्वा हमारी ही होगी।
        इस मौके पर आवासीय कार्यालय में देश के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में मनाई गई।पूर्व सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि शिक्षक दिवस जीवन मे शिक्षा के महत्व को रेखांकित करने का दिवस है।इससे न केवल ज्ञान का विकास होता है बल्कि व्यक्तित्व का भी विकास होता है।इस मौके पर जदयू जिला अध्यक्ष प्रकाश सिंह पटेल,संजय राय, अमरेंद्र कुशवाहा, प्रखण्ड प्रमुख रितेश कुमार, युवा जदयू जिलाध्यक्ष राजू मण्डल,चंदन सिंह पटेल,उदय राय ,राजेश गोस्वामी,सुशांत कुशवाहा,दिलीप दास,लड्डू मेहता,महेश सिंह, सुभेष महतो,चंदन मजूमदार,विजय कुमार दास,आशीष आनंद,सुभाष कुमार,आलोक कुमार,निर्मल विश्वास,राजा कुमार,विशाल कुमार,सुभम चौधरी इत्यादि शामिल थे।
रुपौली प्रखंड के बिरौली बाजार में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सांसद पप्पू यादव

रुपौली प्रखंड के बिरौली बाजार में शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए सांसद पप्पू यादव रुपौली प्रखंड के बिरौली बाजार एवं पूर्णियाँ नगर निगम क्षेत्र में शिक्षक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में माननीय सांसद श्री पप्पू यादव ने भाग लिया। कार्यक्रम में उपस्थित होकर उन्होंने शिक्षकों के योगदान की सराहना की और उन्हें राष्ट्र निर्माण में उनकी अहम भूमिका के लिए सम्मानित किया। सांसद महोदय ने कहा, "शिक्षक समाज को दिशा देने वाले मार्गदर्शक हैं, उनका योगदान अमूल्य है।

      शिक्षकों के प्रति हमारा आभार और सम्मान सदैव रहेगा।" पप्पू यादव ने वहां मौजूद छात्रों को भी संबोधित करते हुए कहा, "आप ही हमारे भविष्य के कर्णधार हैं। शिक्षा आपके जीवन का सबसे महत्वपूर्ण आधार है, जो आपको सफलता की राह दिखाएगी। शिक्षक आपकी राह के सबसे बड़े मार्गदर्शक होते हैं, उनके प्रति हमेशा सम्मान बनाए रखें। आज जो भी आप सीख रहे हैं, वही कल आपकी पहचान बनेगा। मेहनत और लगन से पढ़ाई करें, तभी आप अपने सपनों को साकार कर पाएंगे।" उन्होंने आगे कहा, "आपके उज्ज्वल भविष्य के लिए हम सदैव प्रयासरत हैं। किसी भी तरह की समस्या हो, हम आपके साथ खड़े हैं। अपने अधिकारों और कर्तव्यों को समझें और समाज के लिए एक जिम्मेदार नागरिक बनें।" सांसद पप्पू यादव ने शिक्षकों के अधिकारों और सम्मान के मुद्दे पर हमेशा से सड़क से सदन तक आवाज उठाने का वादा दोहराया। उन्होंने कहा, "जब शिक्षकों पर लाठीचार्ज किया गया था, तब भी हम उनके साथ खड़े थे। जब वे गर्दनीबाग में कड़कती ठंड में धरने पर बैठे थे, तब भी हमने उनका साथ दिया।

     मेरा मानना है कि शिक्षकों के साथ अन्याय नहीं होना चाहिए, मगर हमारे प्रदेश की सरकारें शिक्षकों को वह सम्मान नहीं देती, जिसके वे हकदार हैं।" सांसद ने यह भी आश्वासन दिया कि शिक्षकों के हितों की रक्षा के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे और उनके अधिकारों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे। इस मौके पर जिला परिषद पुनम देवी, नगर पंचायत उपाध्यक्ष इंदु देवी, श्याम कुमार, दिलीप मंडल, जेपी साह, मो पप्पू मुखिया, राजेश यादव, वैश खान, मनोज गुप्ता, समिउललाह, करन यादव,सोनू यादव, विशाल, मो तहसील, प्रकाश मंडल,अनिल पोद्दार,सुरजभान जयसवाल
जान हथैली पर रख स्कूल जाते है शिक्षक, हादसों से भी नही सबक लेती सरकार, शिक्षक दिवस पर पूर्णिया के सैकड़ो शिक्षक की दर्द भड़ी कहानी


पूर्णिया के अमौर में शिक्षकों को जान हथेली पर रखकर विद्यालय जाना पड़ रहा है। कनकई नदी के कारण अमौर प्रखंड मुख्यालय से लगे हिस्से एक तरफ जबकि इसके 10 से अधिक पंचायत नदी के दूसरी तरफ हैं। इन पंचायतों में 12 के करीब प्राइमरी , मिडिल और हाईस्कूल भी हैं। अमौर के इन पंचायतों में बसे सरकारी विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों की स्थिति जिंदगी संघर्षपूर्ण और खतरे से भरी है। अमौर के इन पंचायतों में बसे विद्यालयों तक जाने के लिए शिक्षकों को रोजाना खतरे से भरे नाव का सफर पूरा करना पड़ता है। घंटे भर के इंतेजार के बाद नाव का सफर शुरू होता है। शिक्षक नाव पर बैठकर कनकई नदी की तेज लहरों को पार करते हुए नदी के उस पार खाड़ी बसौल गांव पहुंचते हैं। शिक्षक बताते हैं कि नदी को देखते हुए 2011 में खाड़ी पुल का निर्माणकार्य शुरू किया गया था। मगर आज तक नहीं बनाया जा सका।
      ऐसे में कनकई की तेज लहरों को पार करने क्या कोई दूसरा विकल्प न होने की वजह से नाव ही नदीवके उस पार बसे पंचायतों के विद्यालयों तक पहुंचने का एक मात्र सहारा है। शिक्षक बताते हैं जब तक नाव का सफर पूरा नहीं हो जाता, उन्हें अपनी जान का खतरा सताता रहता है। आने जाने का कोई दूसरा साधन न होने की वजह से नाव की सवारी करते हुए उन जैसे सभी शिक्षकों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
      शिक्षक कहते हैं कि बीते दिनों ही पटना के दानापुर में BPSC पास शिक्षक गंगा नदी में बह गए। किसी भी वक्त उनके साथ इस तरह की घटना हो सकती है। वे बताते हैं कि कई बार नाव दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। 2 साल पहले कनकई नदी की तेज धार के कारण नाव ने अपना संतुलन खो दिया था, जिसके बाद वो खाड़ी पुल से जा टकराई थी। उस रोज बाल -बाल लोगों की जान बच गई। वहीं दो महीने पहले ही एक शिक्षिका नाव से उतरते वक्त नदी में बहने लगी थी। जिसे बाद में दूसरे शिक्षकों ने जान पर खेलकर बचाया था। वहीं कनकई नदी का पानी बढ़ जाने पर शिक्षको को पहाड़ीनुमा अप्रोच पथ की चढ़ाई कर मुख्य मार्ग तक जाना होता है। इनके लिए ये सबकुछ बेहद संघर्षपूर्ण और चुनौतियों से भरा है। शिक्षक बताते हैं कि उन्हें अपने विद्यालयों तक पहुंचने के लिए घंटे भर पहले निकलना पड़ता है।

       वहीं नाव के सफाई के लिए एक घंटे का इंतेजार करना पड़ता है। नाव की सवारी के कारण थोड़ी सी देरी पर अनुपस्थिति दर्ज हो जाती है। इस तरह की स्थिति अक्सर ही उनके सामने आती रहती है। सैलरी तक कट जाती है। इस तरह की तकलीफों का सामना उन्हें अक्सर ही करना पड़ता है।
आप भी शिल्प और हस्तनिर्मित सामानों के शौकीन है तो पूर्णिया के कलाभवन में आपके लिए लगा है शिल्प उत्सव मेला

भारत सरकार के कपड़ा मंत्रालय ,बिहार खादी ग्रामोद्योग और शिल्प स्वेग सहायता समूह के संयुक्त तत्वावधान में पूर्णिया के कला भवन में 30 दिवसीय शिल्प मेला उत्सव का आयोजन किया गया । इस मेला में देश के 15 राज्यों के शिल्पकार और हस्तशिल्पी अपने उत्पादों के स्टॉल लगाए है । इस मेले में हस्त निर्मित सामान, लकड़ी के समान के साथ-साथ खादी और रेशम के सामान मिलते हैं ।

       मेला में खरीददारी करने आये स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह के मेला से जहां कुटूर उद्योग और हस्त निर्मित उद्योगों को बढ़ावा मिलता है वही स्थानीय उत्पादों के लिए बाजार भी उपलब्ध होता है । साथ ही लोगों को खादी और रेशम के कपड़े जो आरामदायक होते है सस्ते दामों पर उपलब्ध होता हैं । साथ ही एक पारिवारिक माहौल भी मेले में दिखता है । वही शिल्प मेला के बारे में बताते हुए मेला आयोजक सुनील शर्मा ने बताया कि देश के चर्चित उत्पादो के स्टॉल लगाए गए है । साथ ही अगर कोई व्यक्ति शिल्प के क्षेत्रों में कुछ सीखना चाहे तो उनके लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है ।
विद्यालय संचालन एवम वित्तीय अनियमितता के आरोप में धमदाहा उच्च विद्यालय स्थित बालिका छात्रावास की वार्डेन पर गिरी कार्यवाई की गाज

विद्यालय संचालन एवम वित्तीय अनियमितता के आरोप में धमदाहा उच्च विद्यालय स्थित बालिका छात्रावास की वार्डेन पर गिरी कार्यवाई की गाज। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी करते हुए कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय धमदाहा के लेखा सम्बन्धी जाँच हेतु गठित त्रिसदस्यीय समिति द्वारा समर्पित जाँच प्रतिवेदन के समीक्षा के उपरांत यह स्पष्ट हुआ कि विभागीय निर्देश के आलोक में वार्डेन द्वारा अपने कर्तव्यों एवम दायित्वों का निर्वहन नही किया गया जिसके कारण कस्तूरबा गाँधी बालिका विद्यालय टाइप 04 के संचालन में भारी अनियमितताये परिलक्षित हुई है एवम वार्डेन द्वारा संचालक के मिलीभगत से एक बड़ी राशि का दुरुपयोग एवम गबन का मामला प्रकाश में आया है जिसके बाद जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कस्तूरबा गाँधी विद्यालय धमदाहा टाइप 04 छात्रावास के वार्डेन मण्डल रूपम अनिल की सेवा संविदा पत्र निर्गत तिथि के प्रभाव से समाप्त किया गया है

       साथ ही निर्देश दिया गया है कि समस्त प्रभार अंशकालीन भाषा शिक्षिका संगीता कुमारी को दिया जाना सुनिश्चित किया जाय। बताते चलें कि 14 अगस्त को उच्च विद्यालय धमदाहा स्थित बालिका छात्रावास टाइप 04 की करीब 40 की संख्या में छात्राओं ने अनुमण्डल पदाधिकारी धमदाहा के कार्यालय पहुंचकर छात्रावास में कार्यरत रात्रि प्रहरी नंदकिशोर ठाकुर पर अभद्रता एवम अश्लीलता का आरोप लगाया था एवम छात्राओं ने विद्यालय की वार्डेन पर रात्रि प्रहरी को परिश्रय देने की शिकायत करते हुए विद्यालय प्रधान पर जानकारी के बाद भी नजरअंदाज करने की शिक्षयत की थी जसके बाद जिला पदाधिकारी पूर्णियाँ ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अनुमण्डल पदाधिकारी धमदाहा की अध्यक्षता में डीईओ पूर्णियाँ,डीपीओ पूर्णियाँ एवम बीईओ धमदाहा के साथ जाँच समिति गठित किया था जिसके बाद जाँच समिति की रिपोर्ट पर पहले तो नाइट गार्ड एवम रसोइयों पर कार्रवाई हुई उसके बाद अब वार्डन पर भी कार्रवाई हुई है वहीं अब यहां सवाल उठता है की इस छात्रावास की राशि के गबन का मामला अगर जांच में आया है तो इसमें वार्डन के साथ साथ संचालक पर भी कार्रवाई होनी चहिए लेकिन अभी तक संचालक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि जांच रिपोर्ट के साफ साफ लिखा हुआ है की संचालक के मिलीभगत से वार्डन ने राशि का गबन किया है तो फिर संचालक पर कार्रवाई कब होगी।
मौलवी शिक्षक को गोली मार के मुख्य अभियुक्त को किया गिरफ्तार

पूर्णिया जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र अंतर्गत पिछले दिनों बाइक लूटपाट के दौरान एक मौलवी शिक्षक को गोली मार दी गई थी इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर थोड़ी कार्रवाई करते fir दर्ज कर अपराधियों को खोजबीन करने में जुड़ गई थी . वहीं पूर्णिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.

     सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने सहायक खजांची थाना में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली की पुरानी मस्जिद वार्ड नं0-26 थाना सहायक खजांची में किराये के मकान में कुछ व्यक्ति रह रहे हैं तथा सूचना है कि मो0 मुस्ताक, पिता - मो० लईक पता -एनामहल गुलाबबाग थाना सदर जिला पूर्णिया का रहने वाला है वहीं दूसरा . सुमन मण्डल उर्फ तारु मण्डल पिता -गोपाल मण्डल पता - अब्दुल्लाह नगर थाना सदर जिला पूर्णियाँ का निवासी है. जब पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई तो अपराधियों के कमरे से स्मैक तथा हथियार बरामद किया गया. सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने बताया कि पकड़े गए दोनों अपराधियों का काफी पुराना इतिहास है , कई गिरहो के साथ यह काम कर चुके हैं, कई कांडो में यह लोग नामजद अभियुक्त भी, बाकी अन्य अपराधियों की तलाश पुलिस कर रही है.
अगर बिहार में नहीं हुआ सम्मानजनक समझौता तो 100 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है

NCP शरद पवार गुट : प्रदेश अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, India block के लिए चुनौती* पूर्णिया में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार के पूर्णिया जिला कार्य समिती की बैठक ज़िला अध्यक्ष असलम आजाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई । कार्य समिति की बैठक का उद्‌‌घाटन विधिवत रूप से प्रदेश अध्याय राहत कादरी ने के किया । प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी ने कहा कि हम इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दल हैं ।

    बिहार विधान सभा चुनाव में मजबूती से गठबंधन में चुनाव लडेंगे । सीट शेयरिंग में सम्मानजनक समझौता हुआ तो ठीक है वरना हमारी पार्टी बिहार भर में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है । पूर्णिया और सीमांचल के सभी सीटों पर हम अपनी दावेदारी पेश करेंगे । यहां के नेता और प्रतिनिधि कोई भी जनता का दुख बांटने वाला नहीं है। प्रदेश सचिद मनोज जायसवाल ने कहा कि राहत कादरी के नेतृत्व में नेशनसिस्ट काग्रेस पार्टी शरद चन्द्र पवार आगे बढ़ रही है । पूर्णिया के ज़िला अध्यक्ष असलम आज़ाद ने कहा कि पूर्णिया ज़िला में पार्टी का मजबूत जनाधार है । हम यहां मजबूती से चुनाव लड़ने को तैयार हैं । गठबंधन में हम 2 सीट पर अपनी दावेदारी पेश करेंगे । इस मौके पर बेलाल अहमद प्रदेश सचिव, अरशद अख्तर, मोबिनुल हक, परवेज आलम, शम्स तबरेज, मजहरूल हक सहित सैंकड़ों पार्टी के नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।