/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1680442255627346.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1680442255627346.png StreetBuzz श्री राम कथा का शुभारंभ से पहले मंगल कलश यात्रा में 300 के लगभग महिलाओं ने शामिल होकर मंगल कलश यात्रा निकाला Balrampur
श्री राम कथा का शुभारंभ से पहले मंगल कलश यात्रा में 300 के लगभग महिलाओं ने शामिल होकर मंगल कलश यात्रा निकाला

बलरामपुर ।बलरामपुर उतरौला ग्राम हाशिमपारा में नव युवक गणेश पूजन महोत्सव द्वारा पांच दिवसीय का संगीतमय श्री राम कथा का शुभारंभ से पहले 300 के लगभग महिलाओं ने शामिल होकर मंगल कलश यात्रा का मुख्य अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज जनपद बलरामपुर विशिष्ट अतिथि रामचंद्र गुप्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य,व रविन्द्र गुप्ता प्रधान हाशिमपारा ने कलश यात्रा जुलूस को रवाना किया।

कलश यात्रा में प्रभु श्रीराम के भजनों से वातावरण भक्तिमय हो गया,जिसमें शिव मंदिर से होते हुए काली माई थान मंदिर मे पहुंचकर सभी महिलाओं के कलश में प्रधान रविन्द्र गुप्ता ने कलश मे जल डालकर जुलूस को रवाना करके श्री राम कथा के ग्राउंड मे पहुंच कर कार्यक्रम संपन्न हुआ इस दौरान भक्तों ने जगह-जगह कलश यात्रा का पुष्पवर्षा कर स्वागत किया इस दौरान भजनों पर भक्त खूब झूमे रामजी को मन में बसाए रखना.अवध में आए हैं श्रीराम.कीजो केसरी के लाल मेरा छोटा सा ये काम,मेरे रामजी से कह देना जय सिया राम.आदि भजनों ने भाव विभोर कर दिया।

जिसमें राधे विक्रम गुप्ता अध्यक्ष ने बताया कि श्री राम कथा का श्री अयोध्या धाम से कथा व्यास अमृता त्रिपाठी द्वारा पांच दिवसीय कथा सुनाया जाएगा इस अवसर पर रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण, रामचंद्र गुप्ता पूर्व जिला पंचायत सदस्य,रविन्द्र गुप्ता प्रधान हाशिमपारा,पंडित लक्ष्मी मिश्रा, रुपेश सोनी,अनूप मिश्रा अश्विनी मौर्या,मंजीत मिश्रा,अनुज गुप्ता दीपक गुप्ता,बेचन गुप्ता,विष्णु गुप्ता,किशन गुप्ता,अमित गुप्ता संदीप गुप्ता गोलू गुप्ता,वीरेंद्र गुप्ता,राहुल गुप्ता आडवाणी मिश्रा,विनोद गुप्ता,राजेंद्र प्रसाद उमेश मिश्रा,प्रेमलाल यादव, लालजी तिवारी नंदनाल शर्मा, कृष्ण कुमार हनुमान कौशल, रूपेश गुप्ता,नीतू गुप्ता,पवन यादव,अंकित चंद्रा बरेली,अमन गुप्ता,उमेश गुप्ता गब्बर छोटकू यादव,दिनेश रामदीन गुप्ता, जगदंबा आदि काफी में महिलाएं कलश लेकर शामिल हुईं।

*संत ब्रह्मलीन अवैध नाथ महाराज जी की 10वी पुण्यतिथि की तैयारियों को लेकर बैठक*

विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह के नेतृत्व में रविवार को राम जानकी मंदिर भगवतीगंज में एक आवश्यक बैठक आहूत की गई है। जिसमें पूजय राष्ट्र संत ब्रह्मलीन अवैध नाथ महाराज जी की 10वी पुण्यतिथि के कार्यक्रम के संबंध में एक आवश्यक बैठक राम जानकी मंदिर भगवतीगंज में दिन में 11:00 बजे से आहूत की गई।

बैठक में जिले के सभी पदाधिकारी नगर के पदाधिकारी वह ब्लॉक सहित सभी पदाधिकारी की उपस्थिति प्रार्थनीय है। जिससे सभी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी की सहमति से पूरे कार्यक्रम के रूपरेखा तैयार की जा सके।

*डीएम ने किया तहसील उतरौला का निरीक्षण, परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था पर जताई नाराजगी*

गोंडा- डीएम पवन अग्रवाल ने तहसील उतरौला का निरीक्षण किया गया। इस दौरान उन्होंने तहसील परिसर में साफ सफाई की व्यवस्था का जायजा लिया। तहसील परिसर में बारिश से जलभराव तथा परिसर में बने कुछ भवन जर्जर अवस्था में पाए गए, जिस पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की तथा साफ सफाई की समुचित व्यवस्था एवं भवनों की मरम्मत एवं बेहतर रखरखाव का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने विभिन्न पटलों के निरीक्षण के दौरान सीलिंग कार्य, देवी आपदा सहायता राशि रजिस्टर, अमल दरामद, आईजीआरएस रजिस्टर, स्वामित्व योजना , खतौनी कार्य , राजस्व अभिलेखागर आदि का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने कार्य में लापरवाही पर एडब्लुबीएन मंसाराम पांडे एवं रजिस्टर कानूनगो रमेश सिंह को स्पष्टीकरण दिए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी अभिलेख को व्यवस्थित ढंग से अलमारियों में रखे जाने व पटल के कार्य को देख रहे कर्मचारी का नाम व पद अंकित किए जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने उप जिलाधिकारी व तहसीलदार न्यायालय का भी निरीक्षण किया एवं सर्वाधिक पुराने राजस्व वादों को देखा। उन्होंने 3 वर्ष से पुराने राजस्व वादों का प्राथमिकता के साथ निस्तारण करते हुए राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लाए जाने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देश दिया की तहसील में आने वाले जनमानस से जुड़े कार्यों को समय से पूर्ण करे तथा प्रतिदिन प्रातः 10 से 12 कार्यालय में बैठक जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को सुने एसमस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें।

कजरी तीज एंव गणेश विर्सजन को दृष्टिगत राप्ती घाट पर सफाई

बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए सभी पूजा स्थलों विर्सजन स्थल मार्गों के साफ सफाई चूना पानी आदि की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिये गये है पूर्व में समितियों के साथ अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने बैठक कर व्यापक चर्चा की जा चुकी है।

नगर में स्वछता के साथ दैनिक सफाई अभियान के क्रम में सफाई कार्य नगर के 25 वार्ड में नियमित जारी है,बलरामपुर नगर के समस्त प्रमुख स्थल को,सभी मार्गों,गलियों में सफाई कार्य,फोगिंग और मच्छर मारने हेतु नगर की छोटे बड़े और मझोले नाले - नालियों में दवा का छिड़काव किया जा रहा है, इसके अलावा दैनिक स्वच्छता के क्रम में डोर-टू डोर का काम भी पूरा कर दिया गया है।

दैवीय आपदा पीड़ित से सहायता राशि धोखाधड़ी से हड़पने की मामले के डीएम का सख्त रुख

बलरामपुर । डीएम के निर्देश पर पदीय उत्तरदायित्वों के दुरुपयोग एवं नैतिक पतन पर पंचायती राज अधिनियम 1947 में वर्णित प्रावधानों एवं नियमों के पालन में असफल रहने पर ग्राम प्रधान कालू बनकट (बिलरिया) को नोटिस जारी , एक सप्ताह के भीतर साक्ष्य साहित उत्तर न देने पर पंचायती राज अधिनियम 1947 की धारा-95 (1) (छ:) (तीन) के तहत होगी कारवाही

बलरामपुर 05 सितंबर 2024

ग्राम प्रधान कालू बनकट (बिलरिया) जाबिर अली पुत्र साबिर अली थाना रेहरा बाजार तहसील उतरौला द्वारा पीड़ित श्रीमती जन्नतुननिशा पत्नी राजू निवासी कालू बनकट (बिलरिया ) थाना रेहरा बाजार तहसील उतरौला जिनकी चार पुत्रियां की मृत्यु कुआनो नदी में डूब कर हो जाने के कारण देवी आपदा के अंतर्गत उनके खाते में 16 लाख रुपए दिनांक 16 जुलाई 2024 को प्रेषित किए गए थे। जिनमें से 6 लाख रुपए ग्राम प्रधान कालू बनकट (बिलरिया) द्वारा जालसाजी एवं धोखाधड़ी से निकाल कर हड़प लिया गया था।

ध्यातव्य है कि पीड़ित जन्नतुननिशा पत्नी राजू द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2024 को डीएम पवन अग्रवाल को जनता दर्शन में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया गया था। डीएम पवन अग्रवाल द्वारा उक्त शिकायत की एसडीएम उतरौला द्वारा मामले की जांच कराई गई। एसडीएम उतरौला की जांच रिपोर्ट में ग्राम प्रधान कालू बनकट (बिलरिया) द्वारा श्रीमती जन्नतुननिशा पत्नी राजू से कुटचारित ढंग से अधिकारियों को पैसा देने के नाम पर देवी आपदा सहायता राशि के रुपए 6 लाख हड़पे जाने की शिकायत को सही पाया गया।

जिस पर डीएम द्वारा सख्त रुख एवं निर्देश पर दिनांक 30 अगस्त 2024 को ग्राम प्रधान कालू बनकट बिलरिया समेत दो लोगों पर एफआईआर दर्ज करवाई गई। एफआईआर दर्ज कराने के बाद डीएम द्वारा कड़ा रुख अपनाते हुए ग्राम प्रधान कालू बनकट (बिलरिया) को प्रधानी से हटाने की कारवाही प्रारंभ करा दी गई है ।

डीएम द्वारा दैवी आपदा सहायता राशि प्रदान किये जाने जैसी शासन के महत्वपूर्ण योजना में पीड़िता से धोखाधड़ी करते हुए अपने पदीय उत्तरदायित्वों का दुरूपयोग कर नैतिक पतन तथा उत्तर प्रदेश पंचायत राज अधिनियम 1947 में वर्णित प्राविधानों एवं नियमों के पालन में असफल रहने पर उ०प्र० पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा-95 (1) (छ:) (दो-"ऐसे अपराध या अभियोग लगाया गया हो अथवा दोषारोपण किया गया हो, जिससे नैतिक पतन अन्तर्ग्रस्त हो।" एवं "तीन-उसने अपने पद का दुरूपयोग किया हो अथवा इस अधिनियम अथवा तदन्तर्गत बनाये गये नियमों द्वारा आरोपित कर्तव्यों के पालन में लगातार असफल रहा हो अथवा उसका इस प्रकार बना रहना जनहित में वांछनीय न हो") के अन्तर्गत ग्राम प्रधान कालू बनकट (बिलरिया) को एक सप्ताह के भीतर साक्ष्य प्रस्तुत करने एवं साक्ष्य प्रस्तुत न किए जाने पर प्रधान पद से हटाए जाने की कार्यवाही प्रारंभ कर दिए जाने की नोटिस निर्गत किए जाने का निर्देश खंड विकास अधिकारी श्रीदत्तगंज को दिया गया है।

यदि निर्धारित समयान्तर्गत ग्राम प्रधान कालू बनकट बिलरिया का साक्ष्य सहित उत्तर प्राप्त नहीं होता है तो उ०प्र० पंचायत राज अधिनियम 1947 की धारा-95 (1) (छ:) (तीन) के अन्तर्गत प्रधान पद से हटाए जाने की कार्यवाही कर दी जायेगी ।

शिक्षक दिवस पर संस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ शिक्षकों का हुआ सम्मान

बलरामपुर।जनपद बलरामपुर भगवतीगंज नगर विशुनीपुर में विनीत शिल्पी जन सेवा समिति द्वारा शिक्षक दिवस के शुभ अवसर पर एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया,कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अवधेश पांडेय शिक्षक डी.ए.वी.इंटर कॉलेज बलरामपुर, विशिष्ट अतिथि के रूप मे रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी प्रदेश महामंत्री अखिल भारतीय मानव कल्याण उत्तर प्रदेश एवं अमित पांडेय पूर्व अध्यक्ष जिला युवा बार एसोसिएशन सम्मिलित होकर कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती एवं डॉक्टर राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण के साथ किया इस कार्यक्रम में जिले के 20 विद्यालयों के अध्यापकों का सम्मान अध्यक्ष विनीत सागर एवं कोषाध्यक्ष शिल्पी जायसवाल द्वारा किया गया।

इस विशेष कार्यक्रम में सामाजिक कुरीतियों जैसे बाल-विवाह,दहेज उत्पीड़न, अंधविश्वास के साथ-साथ बेटी- पढ़ाओ,बेटी-बचाओ,नारी-सशक्तिकरण जैसे अनेक विषयों पर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए कार्यक्रम के अंत मे रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी संरक्षक विनीत शिल्पी जन सेवा समिति, अवधेश पांडेय,सचिव नीरज पांडेय इन सभी लोगों ने केक कटवा कर डॉक्टर राधा कृष्णन जी के जन्मदिवस को यादगार बना दिया इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रूबी,बेबी,प्रिया सागर,जगन्नाथ,अभय जायसवाल,करन कश्यप सहित जिले के समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं अध्यापकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें भाजपा महिला बलरामपुर की गुड़िया गुप्ता कमलापुरी,मीरा सिंह,प्रतिभा श्रीवास्तव,अर्चना सिंह,सुधा त्रिपाठी,आकाश मोदनवाल आदि काफी संख्या में लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे।.

पीएचसी इमलिया कोडर का हैंडओवर लेते हुए शीघ्र संचालित किए जाने का डीएम ने दिया निर्देश

बलर|मपुर।डीएम पवन अग्रवाल द्वारा विकास खंड पचपेड़वा में राजकीय पद्धति आवासीय बालिका विद्यालय विशुनपुर विश्राम, आईटीआई विशुनपुर विश्राम एवं निर्माणाधीन पीएचसी इमलिया कोडर का औचक निरीक्षण किया गया।

राजकीय पद्धति आवासीय बालिका विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कक्षा- 11 की छात्राओं से वार्ता की तथा पठन-पाठन की गुणवत्ता एवं मिल रही सुविधाओं के बारे में जाना।

इस दौरान उन्होंने विद्यालय के किचन ,मेस का निरीक्षण किया । उन्होंने मेनू के अनुसार छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराए जाना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि विद्यालय में कार्यरत सभी स्टाफ के पास आईडी कार्ड हो यह सुनिश्चित किया जाए।

इस दौरान उन्होंने उपस्थिति पंजिका का भी अवलोकन किया। विद्यालय परिसर में समुचित साफ सफाई का निर्देश दिया।

इसके उपरांत उन्होंने आईटीआई विशुनपुर विश्राम का निरीक्षण किया एवं विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षुओ को प्रशिक्षण दिए जाने का जायजा लिया। उन्होंने इस दौरान टाटा मोटर्स द्वारा नवनिर्मित क्लास का निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इसके उपरांत उन्होंने इमलिया कोडर में निर्माणाधीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया , पीएचसी का कार्य लगभग पूर्ण पाया गया। डीएम ने सीएमओ को निर्देश दिया की शीघ्र हैंडओवर लेते हुए चिकित्सक एवं पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति करते हुए पीएचसी का संचालन करे, जिससे की लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाउपलब्ध हो सके।

इस दौरान एडीएम तुलसीपुर , सीओ तुलसीपुर व अन्य संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

झोलाछाप डॉक्टरों के चल रही ग्रामीण स्वास्थ्य सेवा

बलरामपुर ।आपको बताते चलें

के हरया चंन्दरसी में बिना लाइसेंस के क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है ठीक चौराहे परजनरल फार्मेसी

के नाम से संचालित क्लीनिक

अनिल मौर्य जो फर्जी क्लीनिक का संचालन कर रहे हैं सूत्र से जानकारी आई लोगों के पास कोई ना डिग्री है ना कोई अनुभव है यहां बाकायदा मेडिकल स्टोर सहित पूरा नर्सिंग होम का स्ट्रक्चर खड़ा है ।

यहां आकर लोग ठगी का शिकार हो रहे हैं यहां अल्ट्रासाउंड और अन्य जांच भी लिखे जाते हैं मरीज का इलाज होते हैं जबकि अस्पताल का आसपास लगभग तीन से चार

झोलाछा पी क्लिनिक चल रहे हैं पिछले कुछ दिनों

पचपेडवा में नवजात शिशु बेचने का मामला पूरा जिले में चर्चा का विषय रहा है इसके वाजूद इस पर अंकुश नहीं लग रहे हैं ।

नीम हकीम खतरे जान बने झोलाछापों पर

कार्रवाई नहीं हो रही है इस संबंध में

सीएचसी अधीक्षक से फोन पर पूछा जाने पर उन्होंने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

स्वच्छता एवं पोषण के प्रति रहे जागरूक , स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का ले लाभ - डीएम

बलरामपुर ।धात्री महिलाओं, किशोरियों एवं बच्चो के पोषण स्तर को और बेहतर एवं स्वच्छता तथा पोषण आहार के बारे में जागरूक किए जाने हेतु पोषण माह का शुभारंभ डीएम श्री पवन अग्रवाल द्वारा विकासखंड पचपेड़वा के थारू जनजाति ग्राम ग्राम चंदनपुर से किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों बाल विकास एवं पुष्टाहार , बेसिक शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, समाज कल्याणविभाग, प्रोबेशन विभाग आदि द्वारा लगाए गए विभागीय योजनाओं के स्टॉल का अवलोकन किया एवं जनमानस को विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी जाने का निर्देश दिया।

इस दौरान डीएम ने अति कुपोषित श्रेणी से स्वस्थ श्रेणी में आने वाले अभिभावकों एवं किशोरियों को स्वच्छता एवं पोषण किट वितरित किया गया।

इस अवसर पर डीएम ने कहा की पोषण माह के तहत जनपद में बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग एवं अन्य संबंधित विभागों के समन्वय से स्वच्छता एवं पोषण आहार के प्रति जागरूकता संबंधी विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि लोकल स्तर पर भी अनेक हरे पत्तेदार पौष्टिक सब्जियां है , जिनमे विटामिन खनिज एवं फाइबर भारी मात्रा में मौजूद है जिनका नियमित सेवन से स्वस्थ रहा जा सकता है। विशेषकर की धात्री महिलाएं अपने स्वास्थ्य का विषय ध्यान रखें, अगर वह स्वस्थ रहेंगी तो बच्चा भी स्वस्थ रहेगा।

उन्होंने कहा कि अपने आसपास से स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें एवं पौष्टिक आहार का सेवन कर खुद को स्वस्थ रखें तथा स्वास्थ्य केंद्र पर नियमित निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण का लाभ लें। उन्होंने सभी से बच्चों का नियमित टीकाकरण कराए जाने की अपील की।

इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र चंदनपुर का भी निरीक्षण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

इस अवसर पर ग्राम प्रधान चंदनपुर , जिला कार्यक्रम अधिकारी निहारिका विश्वकर्मा, उपनिदेशक कृषि नरेंद्र कुमार, एसडीएम तुलसीपुर अभय सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीडीपीओ पचपेड़वा, पंचायत सचिव प्रमोद कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी /कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

भगवान श्रीकृष्ण को बाजे-गाजे के साथ शोभायात्रा निकाल कर विदाई दी गई

बलरामपुर ।तुलसीपुर में बहुत ही श्रद्धा के साथ कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई जिसका विसर्जन आज देवीपाटन मंदिर के सीरिया नदी के तट पर किया गया इसके पूर्व नगर दिल चुंगी ना कैसे पुरानी बाजार होते हुए हनुमानगढ़ तिराहे पर तथा नई बाजार होते हुए पूर्व| se से वापस नहीं बाजार होते हुए देवी पाटन सीरिया नदी में विसर्जन किया गया।

जनपद बलरामपुर उतरौला नगर थामे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का नगर क्षेत्र में विसर्जन जुलूस निकाला गया जो ज्वाला माई मंदिर गुप्ता टेंन्ट हाउस से शुरू होकर नगर के मुख्य मार्ग से होता हुआ दु:खहरण नाथ मंदिर पर पहुंचा जहा भगवान को विसर्जित किया गया विसर्जन जुलूस को सकुशल संपन्न कराने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन फोर्स के साथ देर रात तक जमे रहे इससे पूर्व नगर क्षेत्र की दर्जनों झाकिया ज्वाला महारानी मंदिर पर जमा हुईं यहा से वाद्य यंत्रों तथा डीजे की भक्तिमय धुनों पर थिरकते सैकड़ों युवाओं के साथ संभ्रात जन जुलूस के साथ डाकघर पहुंचे श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अनेक स्थानों पर मिष्ठान तथा पेयजल की व्यवस्था स्थानीय लोगों द्वारा की गई थी रात लगभग दो बजे विसर्जन कार्यक्रम सकुशल संपन्न हुआ।

विसर्जन जुलूस सकुशल संपन्न कराने के लिए नगर पालिका परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष वैश्य समाज जनपद बलरामपुर,संतोष कसौंधन,अमित गुप्ता,मनोज सिंह कसेरा देवानंद गुप्ता,फरेन्द्र गुप्ता,दीपक गुप्ता,अंकित कुमार गुप्ता,संतोष पटवा,रोहित गुप्ता,आलोक गुप्ता वीरेंद्र कुमार गुप्ता,दीपक चौधरी,आकाश गुप्ता,जितेंद्र गुप्ता सुभाष गुप्ता शैलेश गुप्ता,समेत कई हजारों की संख्या में विसर्जन के जुलूस में मौजूद रहे।