*स्कूल के अध्यापकों को मिलेट्स का प्रशिक्षण कम पानी,उर्वरक,कम समय में श्री अन्न की खेती की सलाह*
प्रतापगढ उत्तर प्रदेश कृषि बिभाग प्रतापगढ ने उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरोध्दार कार्यक्रम के अन्तर्गत आयोजित स्कूल के अध्यापको का स्कूल कैरीकुलम/प्रशिक्षण कार्यक्रम
ब्लाॅक संसाधन केंद्र
सण्डवा चन्द्रिका मे प्रशिक्षण हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथिअपर जिला कृषि अधिकारी बीर विक्रम सिंह ने श्री अन्न की महत्ता पर विचार व्यक्त किए। उन्होनै कहा कि कम उर्वरक और कम पानी मे अच्छी खेती कर सकते है। रोग निदान भी सम्भव है। बिटामिन की भरपूर मात्रा होती है।
जिला सलाहकार राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, सुनील कुमार सिंह ने कहा कि आप और अपनो को मिलेट्स की खेती पर जोर दे।
तकनीक सहायक राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन सुरेश कुमार सिंह,प्रभारी संजय कुमार,टीएबी शैलेन्द्र कुमार वर्मा,एटीएम कौशल किशोर मिश्र आदि रहे।कार्यक्रम मे उपस्थित सैकडो अध्यापको को जानकारी श्री अन्न पर प्रकाश डाला।
Sep 07 2024, 18:34